One Code App Kya Hai? | One Code App Hindi 2022: दोस्तों क्या आपने One Code App के बारे में सूना है? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद है और अगर जिन लोगो ने इस एप्प के बारे में नहीं सुने है उनके लिए एक सुनहरा मौका है घर बैठ पैसे कमाने का.
जैसे-जैसे इंटरनेट पूरे भारत में फैलता जा रहा है वैसे ही मार्केट में ऐसी बहुत सी एप्प आ रही है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सके, लकिन इन एप्प में से बहुत सी एप्प फेक होती है और लोगो रियल और फेक एप्प में अंतर नहीं समझ पाते और उसे इस्तमाल करने लग जाते है.
लकिन आज आपको जिस एप्प के बारे में बताऊंगा वह एप्प बिलकुल रियल है और उसे में खुद इस्तमाल करता है. तो चलिए शुरू करते है और जानते है One Code App Kya Hai?
One Code App Kya Hai? – One Code App Hindi
One Code App एक ऐसी एप्प है जिससे आप कुछ कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को refer करके earn कर सकते है. इस एप्प में आप जैसे ही अकाउंट बनाते है तो आपके पास बहुत से कंपनी की सर्विसेज होती है उनकी लिंक आपको आपके दोस्तों या रिस्तेदारो को शेयर करने है और कोई जोसे ही उस लिंक पर क्लिक करके उन सर्विसेज का उपयोग करता है तो आपको comission मिलता है.
अब जहा comission का नाम आता है तो लोग सोचते है की जो हम सर्विसेज की लिंक लोगो को देंगे उन्हें वह सर्विस खरीदनी पड़ेगी लकिन ऐसा नहीं है यहां सर्विसेज का मतलब है बैंक अकाउंट, डीमेट अकाउंट आदि. जैसे अगर किसी को मोबाइल का रिचार्ज करना है और अगर आप अपने एप्प से रिचार्ज कर देते है तो उस रिचार्ज में से आपको कुछ percent comission मिल जाएगा. तो चलिए पहले हम One Code App की सर्विसेज की लिस्ट देख लेते है फिर आपको अंदाज़ा हो जाएगा.
One Code App Services
- Credit Cards (IDFC Bank, AU Small Finance Bank, Axis Bank, Yes Bank, Bank of Baroda आदि)
- Gold Loan (ICICI Gold Loan, India Gold Loan, Rupeek Prime Gold आदि)
- Bank Accounts (AU Small Finance Bank, Axis Bank, Induslnd Bank, Kotak 811 Bank, Equitas Small Finance Bank, Jupitar, Niyox Saving Account आदि)
- Loans (Instant Loans, Personal Loans, Business Loans आदि)
- Cryptocurrency (CoinDCX App, Mudrex App आदि)
- Demat Account (Paytm Money Demat Account, 5 Paisa Account, Dhan आदि)
- Digital Gold and Silver
- Fastag (Paytm Fastag)
- Recharge & Bill Payments (Recharge, DTH, Electricity Bill, Water Bill, LPG booking, OTT Subscriptions, Broadband bill)
- Investment (Axis Bank Mutual Funds आदि)
अब एक उधारण के साथ समझते है की आपको कैसे और क्या करना है, जैसे ही आप One Code App में अकाउंट बना लेते है तो आपके अकाउंट में बहुत सारे brands होंगे जिनका नाम हमने ऊपर पढ़ा है, तो जैसे किसी को Axis bank में अकाउंट खुलवाना है तो आपको इस एप्प में जाना है और Axis Bank की लिंक उसको भेज देनी है उस लिंक से वह जैसे ही अकाउंट बना लेगा तो आपको 350 रूपए का comission मिलेगा जिसे आप सीधे ही अपने बैंक में भेज सकते है.
ऐसे अलग अलग ब्रांड्स होंगे कोई जायदा comission देती है कोई कम और एक और उदहारण लेते है जैसे आपके दोस्तों को AU Small Finance bank का Credit Card लेना है तो आपको अपने अकाउंट से उसे AU Small Finance Bank credit card की लिंक भेजनी है जैसे ही आपका दोस्तों credit card ले लेता है आपकी लिंक से तब आपको 1850 रूपए का comission मिलता है. अगर आप एक महीने में 5 Credit Card refer करते है तो आपको 1850×5= 9250 रूपए मिलेंगे.
इन सब उदहारण को पढ़ पर आपको One Code App के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा लकिन अगर आपको अभी भी कुछ डाउट है तो आप कमेंट में पूछ सकते है, हम आपकी मदद जरूर करेंगे.
One Code App Account Kaise Banaye
One Code App Account बनाने के लिए नीचे दी गयी सेटप्स को फॉलो करे:
- सबसे पहले आपको यहां क्लिक करके One Code App Play Store से Download कर लेनी है
- अब आपको एप्प ओपन करके Sign up पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स भर देनी है जैसे: नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल.
- अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा वह डालकर Confirm करना है
- अब आपके location का PIN Code डालकर Submit करना है
- अब आपका One Code generate हो जाएगा अगर आपको One Code दूसरा रखना है तो Choose different code पर क्लिक करके One Code बदल सकते है
- अब आपका अकाउंट बन जाएगा और अब आपको KYC करना है
One Code App में KYC कैसे करे
- KYC करने के लिए Completer your KYC पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना पूरा नाम लिखना है जो आपके पैन कार्ड के दिया हुआ है और अपनी date of birth, Gender डालकर PAN card के नंबर और कुछ डिटेल्स डालकर save details पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपको अपनी selfie लेनी है और continue पर क्लिक कर देना है
- अब आपको अपने signature करने है और submit कर देना है
- अब आपकी KYC complete हो जायेगी
One Code App में Services Refer Kaise Kare
One Code app में सर्विसेज refer करने के लिए आपको KYC करनी होगी KYC करने के बाद ही आप इस एप्प से कोई सर्विस refer कर सकते है. Services Refer करने के लिए नीचे Categories & Brands पर क्लिक करना है यहां आपको सभी कैटेगरी और ब्रांड्स मिल जाएंगे आप इनसे से किसी की भी लिंक अपने दोस्तों को भेज कर comission ले सकते है.
यहां आप हर एक बैंक या कोई अकाउंट का sell कराने का कमीशन देख सकते है और फिर आप एक अकाउंट sell करके 3000 तक का comission ले सकते है.
One Code App से पैसे Withdraw Kaise Kare?
One Code App से पैसे Withdraw करने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट या फिर Paytm Account चाहिए फिर आप Payment Settings में जा कर अपना बैंक अकाउंट या फिर Paytm अकाउंट add कर सकते है और जैसे ही आपके One Code App में कम से कम 5 रूपए का comision हो जाता है तो आप अपने बैंक या paytm अकाउंट में ले सकते है.
क्या One Code App सुरक्षित है?
जी हां, One Code App बिलकुल सेफ और सुरक्षित है.
One Code App से 1 महीने में कितने रूपए कमा सकते है?
One Code App खुद बताता है की आप 1 महीने में 50 हज़ार तक रूपए कमा है.
One Code App Customer Care Number
One Code Customer Care Number: 7417274072
क्या One Code App Indian है?
जी हां, One Code एक Indian app है.
धन्यवाद!
यह भी पढ़े:
Team: HindiGrab.in