Leher App Kya Hai 2022 | Leher App क्या है?
दोस्तों अगर आप Leher App के बारे में जानना चाहते है की Leher App Kya Hai और Leher App क्या काम आती है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद है, क्यूंकि आज हम इस आर्टिकल में Leher App के बारे में सब कुछ जानेंगे जैसे: leher App क्या है, Leher App से रूपए कैसे कमाए आदि.
आज कल बाहर निकलना तो मुश्किल हो गया है इसलिए लोग घर बैठे कुछ ना कुछ करते रहते है लकिन जब कुछ बड़ा करने की बात आती है तब वह ऐसे देखते है की काश कोई टीम होती जिससे में इस काम को और भी आसानी से कर लेता. अब यहाँ पर आती है टीम की बात की टीम कहा से लाये जो यह काम आसानी से मिलकर कर सके.
जब टीम की तलाश में लोग सोशल मीडिया पर जाते है जैसे: इन्सटाग्राम, फेसबुक तो वहा memes देखने में busy हो जाते है और समय निकल जाता है. और कभी कभी टीम बना लेते है तो उनसे सोशल मीडिया पर group discussion अच्छे से हो नही पाती. इसलिए Leher App को बनाया गया है जो हर कोई यहाँ पर अपने category में अच्छी टीम को बना ले और उनसे आपस में बातचीत कर ले और बातचीत करते-करते रूपए भी कमा ले.
तो चलिए शुरू करते है और जानते है Leher App Kya Hai?
Leher App Kya Hai – Leher App क्या है?
Leher एक ऐसी app है जहा आप अपना अकाउंट बना कर अपनी केटेगरी पर club बना कर room बना सकते है, और जब आप room में live जायेगे तो आपकी interest के ही लोग room में आयेंगे और आप उनसे बात कर सकते है और जब आप उनसे बात करोगे तो आपको पॉइंट्स मिलेंगे और पॉइंट्स को आप रूपए में कन्वर्ट करके withdraw कर सकते है. इसमें आप अपना club और room बना कर group में विडियो, ऑडियो कॉल और chat कर सकते है. Leher App में अकाउंट बनाने के लिए नीचे पढ़े.
Leher App में अकाउंट कैसे बनाये?
- सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके Leher App Download करनी है.
- अब आपको इसमें Get Started पर क्लिक करना है
- यहाँ पर आपको अपने मोबाइल नंबर देने है और OTP verify कर लेने है
- अब आपको अपना username, पूरा नाम और प्रोफाइल फोटो लगानी है और continue कर देना है
- अब आपको इसमें अपनी Bio देनी है जैसे आप instagram की Bio में लिखते है Ex. Blogger, Entrepreneur, Writer, Creator आदि
- अब आपको यहाँ पर अपने interest के अनुसार कोई 3 केटेगरी सेलेक्ट कर लेनी है और continue कर देना है
- अब आपको अकाउंट बन जाएगा, अकाउंट बनते ही आपको 100 coins मिलेंगे इन coins को आप रूपए में कन्वर्ट करके withdraw कर सकते है.
Leher App में Club और Room कैसे बनाये?
- सबसे पहले Leher App को खोलना है और फिर नीचे की साइड में + पर क्लिक करना है
- इसमें आपको Start a club पर क्लिक करना है
- अब आपको इसमें अपने club का नाम, फोटो, केटेगरी, और club के बारे में लिखना है और Start पर क्लिक करना है
- अब आप यहाँ से किसी को invite कर सकते है नही तो skip कर देना है
- अब आपका club बन जाएगा इसमें आपको Start a Room पर क्लिक करके Room का टॉपिक लिखना है जैसे: Business Ideas और आपके अनुसार room के सेटिंग कर लेनी है और Let’s Go पर क्लिक करना है
- अब आपको Join as Speaker पर क्लिक करना है और आपका room live हो जायेगा अब इसमें आप लोग अपने आप जुड़ते रहेंगे और आप उनसे बात करते रहना है. जितनी देर आप बात करोगे उतने ही आपको coins मिलेंगे.
Leher App से रूपए कैसे कमाए?
यहाँ तक तो आपको पता चल ही गया होगा की Leher app kya hai अब हम जानेंगे की leher app से रूपए कैसे कमाए. Leher App से रूपए कमाने के तीन तरीके है एक refer and earn और दूसरा आपको हर दिन स्क्रेच कार्ड मिलेगा उसको स्क्रेच करना है और तीसरा club में room बनाकर live जाकर लोगो से बात करना, जितनी देर तक आप अपने room में live रहेंगे और जितने लोग आपके room में लाइव आयेंगे उतने ही आपको coins मिलेंगे.
Leher App में Coins को Withdraw कैसे करे?
जब आपके पास कम से कम 500 coins हो जाते है तब आप withdraw कर सकते है. जैसे ही आपके पास 500 coins हो जाते है तब आपको coins पर क्लिक करना है और नीचे redeem coins का आप्शन होगा उसके नीचे आप अपने coins को redeem कर सकते है जैसे:
- 500 coins = 50₹
- 1000 coins = 150₹
- 5000 coins = 1000₹
- 10000 coins = 2250₹
- 25000 coins = 6250₹
- 50000 coins = 13500₹
- 100000 coins = 29000₹
- 150000 coins = 45000₹
- 200000 coins = 70000₹
Leher App कहा की है?
Leher एक इंडियन app है.
Leher App की फाउंडर कौन है?
Leher App के फाउंडर Vikas Malpani है.
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल में Leher App Kya Hai, Leher App में club और room कैसे बनाये, और leher app से रूपए कैसे कमाए आदि के बारे में जाना है. अगर आपको Leher app में अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत आ रही है तो हमे कमेंट में बताये हम आपकी मदद जरुर करेंगे.
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे. धन्यवाद!
यह भी पढ़े: