IND Money App Kya Hai 2022 | IND Money App क्या है?| IND Money App Usage in Hindi | IND Money in Hindi | IND Money
दोस्तों क्या आपने कभी mutual funds, IN stocks, US stocks, crypto, real estate आदि में इन्वेस्ट किया है अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है क्यूंकि आज इस आर्टिकल में हम ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे जो की इन सब को एक ही गजह ट्रैक करके बता दे.
अगर आप इन सब में इन्वेस्ट करते है तो आपको तो पता होगा ही की mutual funds, stocks और crypto में invest करने के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन की जरुरत होती है और जब बात आती है US Stocks में इन्वेस्ट करने की तो इंडिया में ऐसी कोई भी एप्लीकेशन नही है जिससे हम US Stocks जैसे: Google, Apple, Microsoft, और IBM आदि जैसी कंपनी के stocks ले सके लकिन आज आप इस आर्टिकल को पढने के बाद से इन सब में इन्वेस्ट सिर्फ एक ही एप्लीकेशन से कर सकते है.
तो चलिए शुरू करते है और जानते है IND Money App Kya Hai?
Topics
IND Money App Kya Hai – IND Money App क्या है?
IND Money एक इंडियन एप्लीकेशन है जिससे हम घर बैठे Mutual Funds, IN Stocks, US Stocks, Cryptocurrency, FD, PPF, EPF, Bonds, Real Estate आदि में इन्वेस्ट और इन्वेस्टमेंट ट्रैक कर सकते है, और साथ में यह एप्लीकेशन आपके बैंक अकाउंट को ट्रैक करके आपको यह भी बताती है की आपकी net worth क्या है और आप कहा कहा कितने रूपए इस्तमाल कर रहे है.
दोस्तों यह इंडिया की पहली एप्लीकेशन जहा आप इन सब में सिर्फ एक ही एप्लीकेशन से इन्वेस्ट कर सकते है और US Stocks जैसे: Google, IBM, Alphabet, Apple, Microsoft, Facebook, NVIDIA, Intel, Qualcomm आदि जैसी कंपनी के stocks खरीद सकते है. यह IND Money App बिलकुल फ्री है इसके कोई भी चार्जेज नही लगते है और यह एप्लीकेशन play store और app store दोनों पर उपलब्द है.
दोस्तों अगर आप उपर दिए हुए डाउनलोड बटन की मदद से IND Money app डाउनलोड करे है तो आप 250 ₹ तक फ्री bitcoins मिलेंगे. जिन्हें आप withdraw कर सकते है.
IND Money App में अकाउंट कैसे बनाये?
IND Money app में अकाउंट बनाने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को पढ़े:
- सबसे पहले आपको उपर दिए गये डाउनलोड बटन से IND Money appडाउनलोड कर लेनी है
- इसके बाद app को ओपन करना है और मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई कर लेना है
- अब आपको अपना नाम और ईमेल एड्रेस डालना है और साथ में referral code भी डालना है (Referral Code: SUDMSBUAMZ) और create account पर क्लिक करना है
- अब अगर आपको आपकी हर इन्वेस्टमेंट ट्रैक करनी है तो Gmail से लॉग इन करके ट्रैक कर सकते है नही तो skip कर दे
- अब आपके ईमेल पर एक मेल आया होगा वहा से आपकी ईमेल वेरीफाई कर लेनी है और फिर दूसरी मेल भी आई होगी उससे आपको अपना अकाउंट वेरीफाई कर लेना है इसमें आपको अपना PAN Card, Basic Details, Personal Info, और Risk Profile डाल देनी है और submit कर देना है.
- अब आपका IND Money app का अकाउंट पूरी तरह से बन जाएगा. और आपको आपका फ्री रिवॉर्ड भी मिल जाएगा इसमें आपको bitcoins, apple stock, netflix stock, और facebook stock कुछ भी मिल सकता है.
क्या IND Money App safe है?
हां, IND Money app बिलकुल safe और secure है.
IND Money App का owner कौन है?
Ashish Kashyap IND Money app के owner है.
क्या IND Money App इंडियन है?
हां, IND Money App एक इंडियन app है.
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल में IND Money App Kya Hai और IND Money में अकाउंट कैसे बनाये के बारे में जाना है, और अगर आपको IND Money में अकाउंट बनाने में कुछ दिक्कत आ रही है तो हमे कमेंट में बता सकते है. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे.
यह भी जरुर पढ़े: