दोस्तों आज आपको CoinSwitch App क्या है CoinSwitch में कैसे Invest करे इसके बारे में बताऊंगा. और CoinSwitch App की पूरी जानकारी देने की कोशिस करूँगा. और इसको कैसे इस्तेमाल करते है इसमें Invest करने के लिए कोनसे Documents की जरुरत होगी इस आर्टिकल के जरिये आपको CoinSwitch App के बारे में सब जानकारी देने की कोशिस करूंगा इसके लिए आपको पूरा आर्टिकल पढ़ना पड़ेगा.
आपने बिटकॉइन, एथेरेयम, ट्रोन और रिप्पल आदि क्रिप्टोकररेन्सी के बारे में में तो सूना ही होगा अगर नहीं सुना है तो आपको बता दू यह करेंसी एक Digital Currency है और आप इनको खरीद कर अच्छे खासे return प्राप्त कर सकते हो और इन करेंसी में invest करने के लिए बहुत सारी Apps मार्केट में मौजूद है उन Apps के जरिये आप इन करेंसी को खरीद या बेच सकते हो. तो चलिए शुरू करते है.
CoinSwitch App क्या है?
CoinSwitch App दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकररेन्सी एक्सचेंज App है इसमें आप घर बैठे क्रिप्टोकररेन्सी खरीद या बेच सकते हो वो भी कुछ ही मिंटो में इसमें आपको एक account बनाना पड़ता है उसके बाद आपको इसमें अपनी KYC करनी पड़ती है और आप KYC भी कुछ ही मिंटो में घर बैठे कर सकते हो आगे आपको बताऊंगा की आपको कोनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए KYC के लिए.
CoinSwitch App कैसी है?
CoinSwitch App एक simple से user interface के साथ आती है और यह App बहुत ही secure है Indian users के लिए और इस App में आप 100 से जायदा क्रिप्टोकररेन्सी खरीद या बेच सकते हो जैसे बिटकॉइन, एथेरेयम, ट्रोन, रिप्पल आदि.
CoinSwitch App में KYC कैसे करे और कोनसे Documents चाहिए?
दोस्तों CoinSwitch App में कोई भी क्रिप्टोकोर्रेंसी खरीद सकते हो लकिन उससे पहले आपको अपने account की KYC Verification करनी पड़ती है इसमें आपको KYC के लिए इन Documents की जरुरत होगी
सबसे पहले आपको इस App में Basic Verification की जरुरत होगी जैसे:
- Full Name
- Date Of Birth
- Email ID For OTP Verification
अब आपको PAN Verification की जरुरत होगी इसमें आपको अपने PAN Card को Scan करना होगा दोनों तरफ से.
अब आपको Identity Card Verification की जरुरत होगी. इसमें आपको कोई एक Document को Scan करना होगा दोनों तरफ से जैसे:
- Aadhar Card
- Passport
- Voter ID
अब आपको Face Verification में आपकी एक Selfie लेनी होगी इस Selfie के माध्यम से company आपके face को आपके PAN Card और Identity Card से compare करेगी अगर आपका face match कर जाता है तब आपकी KYC Verification पूरी जो जाएगी कुछ ही मिंटो में.
CoinSwitch में कम से कम कितने रूपए से क्रिप्टोकररेन्सी खरीद सकते है
CoinSwitch App में जब आप KYC verify कर लेते हो तब आप कम से कम 100 रुपए से क्रिप्टोकररेन्सी खरीद या बेच सकते है.
CoinSwitch App कोनसे देश का है?
CoinSwitch Indian App है और इस App के Headquaters Benglore में है और यह App 2017 में Launch हुई थी.
क्या CoinSwitch App India में Legal है?
यह App India में पूरी तरह से Safe और Legal है क्यूंकि इंडिया में अब Bitcoin खरीदना Legal हो गया है.
CoinSwitch के Founder कौन है?
Ashish Singhal CoinSwitch के Founder और CEO है.
CoinSwitch App में Cryptocurrency कैसे खरीदे
जब आप इस App में account बना लेते हो तब आपको KYC करनी पड़ती है KYC करने के बाद आपका account ready हो जाता है cryptocurrency खरीदने के लिए फिर आपको Deposit INR पर
Click करके आपको जितने भी रूपए Deposit करने है क्रिप्टोकररेन्सी खरीदने के लिए वो अमाउंट डालना है
आप कम से कम यहा पर 100 रूपए से खरीद सकते है. और इसके बाद आपको Deposit पर क्लिक कर देना है
अब आपके पास जो भी Payment Method है उस method से आप payment कर सकते हो
इसमें आपको UPI और Bank Transfer का option मिलता है payment deposit करने के लिए Payment करने के बाद कुछ ही मिंटो में आपका आर्डर सक्सेस जायेगा और फिर आपको जो भी क्रिप्टोकररेन्सी खरीदनी है उस करेंसी के ऑप्शन पर जाकर Buy करके आप उस करेंसी को खरीद पाओगे करेंसी खरीदने के बाद करेंसी का status आपका Portfolio option में दिखाया जायेगा और आप हर दिन अपनी currency की स्टेटस देख सकते हो Portfolio के option में.
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों आज आपको इस CoinSwitch App क्या है? CoinSwitch में कैसे Invest करे आर्टिकल के माध्यम से आपको CoinSwitch App की पूरी जानकारी देने की कोशिस की है. इसके साथ CoinSwitch App में KYC कैसे करे, तथा CoinSwitch App India में Legal है या नहीं यह सब भी बताया है.
अगर आपको इस आर्टिकल के related कोई भी query है तो आप comment section में पूछ सकते हो में आपकी problems को पूर्ण रूप से solve करने की कोशिस करूंगा और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तब आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे. जय हिन्द वन्दे मातरम!
Other Links:
Hey, get FREE BITCOIN worth Rs. 50
on downloading the CoinSwitch Kuber app.