Upstox me Demat Account Kaise Banaye दोस्तों क्या आप भी Share Market, Mutual Fund, और Gold में Invest करना चाहते है, लकिन यह नही पता की कैसे और कहा से invest करे, तो आज आपको एक ऐसी App के बारे में बताऊंगा जिससे आप घर बैठे invest कर सकते है. Upstox एक ऐसी app है जिससे आप घर बैठे KYC करके invest कर सकते है. अब आप का सवाल होगा की Upstox me Demat Account Kaise Banaye?
आज इस आर्टिकल में हम सीखेगे How to open upstox demat account in hindi. दोस्तों इन सब में invest करने के लिए आप Demat Account की जरुरत होती है, और मार्केट में बहुत सारी App available है जिनसे हम Demat Account खोल सकते है लकिन उन सब में हमे AMC (Account Maintenance Charge) और बहुत सारे hidden charge देने होते है. लकिन यह सब charges upstox में नही देने होते है Upstox में demat account बिलकुल फ्री बनता है.
तो चलिए जानते है Upstox me Demat Account Kaise Banaye?
Topics
Upstox me Demat Account Kaise Banaye
अगर आपको Upstox में Demat Account खोलना है तो आप नीचे दी गई steps को follow करके अपना Free Demat Account खोल सकते है.
- Step 1. सबसे पहले आपको इस website पर जाना है
- Step 2. अब आपको अपना Mobile Number और Email Address डाल कर Send OTP पर क्लिक करना है
- Step 3. अब आपके number पर एक OTP आयेगा वह OTP डाल देना है
- Step 4. अब आपको अपने PAN Card के number और Date of Birth डाल देना है
- Step 5. अब इस पेज में basic details भर देनी है जैसे: Gender, Married Statues, आदि और फिर अगर आप india के बहार रहते है तो आपको Choose is your country of Tax Residency में yes कर देना है
- Step 6. अब इसमें आपको Equity option select करना है और Next कर देना है
- Step 7. अब आपको अपनी Bank Details भर देनी है
- Step 8. यहाँ पर आपको अपनी income details भर कर अपना signature upload करना है. (आपको Blank White Paper में अपना Signature करना है.)
- Step 9. इसके बाद आपको eKYC करनी है, आपको eKYC with Aadhar पर क्लिक करना है और आप NSDL की website पर redirect हो जाओगे यहाँ पर आपको अपना Aadhar Number डालना है और फिर OTP Verify कर लेना है.
- Step 10. अब आपको 48 hours तक इन्तजार करना है इन 48 hours में आपका अकाउंट activate कर दिया जाएगा Upstox Team के द्वारा.
Upstox में Account खोलने के लिए कोनसे Documents की जरुरत है?
Upstox में Demat Account खोलने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 होनी चाहिए और इन documents की जरुरत होगी:
- PAN Card
- Aadhar Card
- Bank Passbook/ Cancelled Cheque
- Photo of your Signature
Upstox Best Features
- Upstox में बिना पैसे दिए आप अपना Demat Account खोल सकते है.
- Upstox के द्वारा आप Share Market, Mutual Funds, और Gold में invest कर सकते है.
- Upstox single referral का 500 रूपए देता है
- यहाँ पर आपको Trading Charges 20₹ Per Trade से 30₹ Per Trade तक रूपए देने होते है
- Free में Equity और Commodity services मिल जाती है
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना है Upstox me Demat Account Kaise Banaye? और Upstox के बारे में बहुत कुछ जैसे Features, Require Documents, etc. अगर आपको Upstox के बारे में कुछ और जानकारी चाहिए या आपको कोई दिक्कत आ रही है Upstox Demat Account खोलने में तो आप हमे कमेंट में बता सकते है हम आपकी मदद जरुर करेंगे.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है और आपने भी Upstox में अकाउंट बना लिया है तो अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करे जिससे वह भी Upstox का लाभ उठा पाए. जय हिन्द वन्दे मातरम
यह भी जरुर पढ़े: