दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है की 100 Rupay Se Mutual Fund me Invest Kaise Kare, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्यूंकि आज इस आर्टिकल में ऐसी App के बारे में बतायेगे जिससे आप कम से कम 100 रूपए से Mutual Fund में Invest सकते है.
आपको तो पता ही है की रूपए कमाने से आमीर नही हो जाते चाहे एक महीने में एक लाख ही क्यों ना कमा ले, अमीर होते है Investment और Assests बना कर अब आपके मन में ख्याल आया होगा इन्वेस्ट कहा करे. Invest करने के लिए बहुत सी चिज्ज़े है जैसे Mutual Funds, Stock Marketing, और Cryptocurrency में इन्वेस्ट करना और Assests वो होते है जिनमे एक बार रूपए लगाने पढ़ते है फिर वो अपने आप हर महीने रूपए बना कर दे.
अब Assests की बात करे तो Assests में घर, गाडी, बस, ट्रक खरीदे और उन्हें किराए पर लगा दे और भी कई तरह के Assests होते है जैसे: Real Estate, Invest in Futuristic Business आदि. लकिन आज हम सिर्फ invest की बात करेंग,. तो चलिए शुरू करते है और जानते है 100 Rupay Se Mutual Fund me Invest Kaise Kare.
100 Rupay Se Mutual Fund me Invest Kaise Kare
आपको अगर कम से कम 100 रूपए से Mutual Fund में Invest करना है तो आपको Groww App का इस्तमाल करना चाहिए, क्यूंकि इस app में कम से कम 100 रूपए Deposit और Withdraw कर सकते है. Groww App एक ऐसी App है जिससे हम घर बैठे अकाउंट बना कर KYC कर सकते है वो भी बिना किसी fess के और फिर 100 रूपए किसी भी UPI से Add करके सीधा Mutual Funds में इन्वेस्ट कर सकते है. अगर आप इस Download button से Groww App को Download करते है तो आपको 100 रूपए बिलकुल Free मिलेंगे उन 100 रूपए से आप Mutual Funds, Stocks में Invest भी कर सकते है और उन्हें Withdraw भी कर सकते है.
दोस्तों वैसे तो बहुत कम ऐसे Mutual Funds है जिनमे हम 100 रूपए से इन्वेस्ट कर सकते है लकिन घबराओ मत आज में आपको उन Mutual Funds की लिस्ट दूंगा जिससे आपको बिना किसी research के सीधा invest कर सकते है और उनमे return भी अच्छा मिलता है.
Groww App में Account कैसे बनाये?
100 रूपए से Mutual Funds, Stocks और Gold में Invest करने के लिए आप इन नीचे दी गई steps को follow कर सकते है.
Step 1. सबसे पहले आपको उपर वाले बटन से Groww App Download कर लेनी है और फिर आपको Email Address और Mobile Number डाल कर OTP Verify करवा कर Sign Up कर लेना है.
Step 2. अब आपको PAN Card Number पूछे जांएगे (अगर आपके पास PAN Card नही है तो आप अपने मम्मी या पापा का PAN Card इस्तमाल कर सकते है.
Step 3. PAN Card Number डालने के बाद आपको नाम और Date of Birth डालनी है, जिसका आपने PAN Card इस्तमाल किया था उसका ही नाम, Date Of Birth और Gender डाले.
Step 4. अब अगर आप Nominee Details डालना चाहते है तो Nominee Information को On करके details डाल देना है, अगर आपका कोई भी Nominee नहीं है तो आप इसे बंद करके Next button पर क्लिक कर देना है.
Step 5. अब आपको अपनी Basic Information डाल देनी है और Next कर देना है.
Step 6. अब आपको यहाँ पर अपने Bank का IFSC Code डाल देना है और Verify कर देना है.
Step 7. यहाँ पर आपको Bank Account Number डाल देना है और Next कर देना है.
Step 8. अब आपको एक Passport Size photo को Upload करना है (जिसका PAN Card इस्तमाल किया है उसकी की फोटो Upload करनी है).
Step 9. जैसे ही आपकी फोटो Upload हो जायेगी फिर आपको एक 5 Seconds की विडियो Upload करनी है आपके चेहरे की इस विडियो में आपका चेहरा हिलना चाहिए जिससे वो verify कर ले. (जिसका PAN Card इस्तमाल किया है उसकी ही Video Upload करनी है).
Step 10. अब आपको PAN Card की फोटो अपलोड कर देनी है.
Step 11. यहाँ पर आपको Address Verification करना है इसमें आप कोई भी Documents का इस्तमाल कर सकते है जैसे: Driving Licence, Passport, Aadhar Card, या Voter ID Card.
Step 12. अब आपकी KYC पूरी हो जायेगी यहाँ पर आपको I Agree कर देना है. फिर इसके बाद आपके Sign मांगे जायेंगे यहाँ पर आपको एक paper दिया जाएगा उसमे sign कर देने है और save कर देना है.
Step 13. अब आपका Account पूरी तरह से बन जाएगा.
अब आपको इसमें UPI से 100 या 100 से जायदा रूपए डाल कर Mutual Fund में Invest कर सकते है.
100 रूपए से Invest करने वाले Mutual Funds Company
अगर आपको कम से कम 100 रूपए से Mutual Fund में Invest करना है तो आप इन Company के Mutual Fund में Invest कर सकते है.
- ICICI Prudential Bluechip Fund Direct-Growth
- Sundaram Financial Services Opportunities Fund Direct-Growth
- Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Direct Fund Growth
- Sundaram Select Focus Fund Direct-Growth
Groww App में किस किस में Invest कर सकते है?
Groww App में हम Stocks, Gold, Mutual Funds, US Stocks, और Fix Deposit में Invest कर सकते है.
Groww App कब Launch हुई थी?
Groww App April 2016 में Launch हुई थी, और इसके Headquarter Bangalore में है.
Groww App का Founder कोन है?
Groww App के Founder Lalit Keshre है.
क्या Groww App Free है?
हां, Mutual Funds और Gold में Invest करने के लिए आपको कोई भी fees नहीं देनी होती है.
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना है 100 Rupay Se Mutual Fund me Invest Kaise Kare, 100 रूपए से Invest करने वाले Mutual Funds Company और बहुत कुछ अगर आपको Groww App के समन्धित कोई और जानकरी चाहिए तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे जिससे आपके दोस्त भी 100 रूपए से Mutual Funds में Invest कर सके. जय हिन्द वन्दे मातरम
यह भी पढ़े: