Pocketly App Se Loan Kaise Le? | Student Loan App 2022: दोस्तों यदि आप स्टूडेंट हो और आपको लोन चाहिए जिससे आप अपने मोबाइल रिचार्ज, किराया, पार्टी आदि का खर्च उठा सको तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्यूंकि इस आर्टिकल में हम Student Loan App के बारे में बात करेंगे जिससे आप आसानी से लोन ले सके.
आज कल सब कुछ चीज़े महंगी हो गयी है और पॉकेट मनी से कुछ नहीं होता इसीलिए बहुत सी कंपनी ने अपनी student loan app निकाली है जिससे हर कोई स्टूडेंट लोन ले सकते बिना किसी झंझट के लकिन मार्केट में बहुत से ऐसी ऍप्स है वो बिना पैन कार्ड के लोन नहीं देती लकिन आज हम ऐसी एप्प के बारे में जानेंगे तो सिर्फ आधार कार्ड पर ही लोन दे देती है.
तो चलिए शुरू करते है और जानते है Pocktly App se loan kaise le?
Poketly App Se Loan Kaise Le? – Student Loan App
Pocketly App से आप बिना पैन कार्ड के लोन ले सकते है. पॉकेटली एप्प एक ऐसी एप्प जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसमें कोई भी चार्जेज नहीं लगते बस आपको इस एप्प को डाउनलोड करना है और KYC करनी है फिर 2 दिन के अंदर कभी भी आपका अकाउंट activate हो जाएगा और आपको क्रेडिट लिमिट मिल जायेगी जिसमे आपको 600 से 10,000 के कितनी भी क्रेडिट लिमिट मिल सकती है.
इस एप्प से आप जितने का लोन लोगे आपको उतने भी रूपए इस एप्प को लौटाने होंगे अभी तक तो यही ऑफर चल रहा है लकिन बाद में 1 या 1.5 इंट्रेस्ट रेट लग सकती है जो जायदा नहीं है, और यह लोन आप 60 दिन में कभी भी लौटा सकते है. अगर आप किसी समस्या की वजह से 60 दिन में लोन वापस नहीं दे पा रहे है तो आप कस्टमर केयर से बात कर सकते है और वो आपकी तारीख बढ़ा सकते है अगर उनको यह वैलिड रीज़न लगा तो. तो चलिए शुरू करते है और जानते है Pocketly App में account कैसे बनाये?
Pocketly App Me Account Kaise Banaye?
Pocketly App में अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले यहां पर क्लिक करके Pocketly App Download कर लेनी है.
- Pocketly App को ओपन करना है और इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करना है
- अब आपके नंबर पर OTP आएगा वह डालकर Proceed करना है
- अब आपको Pocketly App को कुछ परमिशन देनी होगी जैसे: Contacts, Location, और Messages
- अब आप Pocketly App के होमपेज पर आ जाओगे इसमें आपको Upload Docs पर क्लिक करना है
- अब यहां पर आपको अपनी ईमेल डालनी है और लैंग्वेज सेलेक्ट करके terms & conditions और Privacy Policy को पढ़ कर टिक करना है और Next पर क्लिक करना है
- अब आपको अपने Aadhar Card Information पर क्लिक करना है और अपने आधार कार्ड की जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, आधार कार्ड नंबर और एड्रेस आदि डालकर Submit करना है
- अब आपको Aadhar Card Photos पर क्लिक करना है और आधार कार्ड की आगे और पीछे की फोटो अपलोड करके Submit कर देना है
- यहां पर आपको अपने PAN Card के बारे में पूछेंगे तो यदि आपके पास पैन कार्ड है तो पैन कार्ड की डिटेल्स भर देना है अगर पैन कार्ड नहीं है तो आप इसे skip कर सकते है
- अब आपको अपनी selfie video बनानी है और अपलोड करनी है जिसमे आपको अपना नाम, आधार कार्ड दिखाना है और कुछ बाते लिखी हुई होगी वह बोलनी है और वीडियो अपलोड कर देनी है
- अब आपको अपने सिग्नेचर करने है इसमें आपको एक पपएर दिया जाएगा पेपर पर सिग्नेचर करने होंगे और submit कर देना है
- अब आपको 24 घंटे में अंदर एक नोटिफिकेशन आएगा अप्रूवल का उसमे आपको बता दिया जाएगा की आपको कितनी की क्रेडिट लिमिट मिली है (कभी कभी 2 से 3 दिन भी लग जाते है अकाउंट approve होने में)
- इसमें आपको कम से कम 600 से लेकर 10,000 हज़ार तक क्रेडिट लिमिट मिल सकती है
Pocketly App से लोन बैंक में कैसे ले?
यहां तक हमने जाना है की Pocketly App क्या है और Pocketly App में अकाउंट कैसे बनाये लकिन अब हम जाएंगे की Pocketly App से लोन बैंक में कैसे ले
- Pocketly App को खोलना है और Get Money पर क्लिक करना है और जितने का आपको लोन चाहिए उतने रूपए डाल देने है और आपको नीचे GST, Processing fees आदि सभी की जानकारी मिल जायेगी (जैसे आपको 600 रूपए का लोन चाहिए तो इसमें से कुछ GST, Processing fees कट कर आपको 540 रूपए मिलेंगे और आपको रीपेमेंट पूरा 600 ही करना होगा)
- अब आपको अपने बैंक की डिटेल्स डालनी है अगर आपके पास बैंक नहीं है तो आप UPI id भी डाल सकते है और अब आपको Get Money पर क्लिक करना है
- अब एक confirmation आएगा उसमे Terms & Conditions और Privacy Policy को पढ़ कर accept कर लेना है और अब Swipe to Confirm करना है
- अब आपके बैंक या UPI id पर हाथो हाथ या फिर थोड़ी देर में पेमेंट आ जाएगा
Pocketly App में कितने तक लोन मिल सकता है?
Pocketly App में 600 से 10,000 तक कितना का भी लोन मिल सकता है लकिन अकाउंट बनाते ही आपको 600 का लोन दिया जाएगा उसके बाद धीरे धीरे आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ेंगी.
Pocketly App में लोन कितने दिनों में वापस देना होता है?
Pocketly App में जब आप लोन लेते है तो आप 1 महीने में लोन देना होता है अगर आप किसी वजह से 1 महीने में लोन नहीं दे पाते है तो आपकी डेट बढ़ा देते है जिसमे आपको 60 दिन में लोन देना होता है.
क्या हम बिना PAN Card के लोन ले सकते है?
हां, आप बिना PAN Card के Pocketly App से लोन ले सकते है.
Pocketly App की KYC Approve होने में कितने दिन लगते है?
Pocketly App में KYC Approve होने में 1 से 3 दिन लगते है.
धन्यवाद!
यह भी पढ़े:
- KreditBee App Se Loan Kaise Le
- Aadhar Card Download Kaise Kare
- Free में 5 Minute में PAN Card कैसे बनाये
- PAN Card Download Kaise Kare
Team: HindiGrab.in