PAN Card Download Kaise Kare | पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

PAN Card Download Kaise Kare | पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे: दोस्तों क्या आपने ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाया है लकिन आपको पता नहीं है की PAN Card Download Kaise Kare तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद है.

आज कल हर चीज़ ऑनलाइन हो चुकी है चाहे पैन कार्ड बनाना हो या डाउनलोड करना अब ऐसे में बहुत काम लोगो को पता है की पैन कार्ड कैसे बनाते है लकिन जिन लोगो को नहीं पता है वो लोग यह आर्टिकल पढ़ कर फ्री में पैन कार्ड बना सकते है. आज इस आर्टिकल में हम पैन कार्ड को डाउनलोड करना जानेंगे. तो चलिए शुरू करते है और जानते है PAN Card Download Kaise Kare.

Topics

PAN Card Download Kaise Kare – पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

PAN Card Download करने के बहुत से तरिके है लकिन आज हम सबसे आसान तरीका जानेंगे जिससे आप अपने आधार कार्ड नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड कर पाओगे.

  • सबसे पहले आपको eportal.incometax.gov.in पर जाना है
  • अब आपको Check Status / Download PAN पर क्लिक करना है
  • यहां पर आपको अपने आधार कार्ड नंबर डालना है और Continue पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वह डालना है
  • यहां पर आपके पैन कार्ड ट्रैकिंग इनफार्मेशन होगी इसके सामने Download E-PAN पर क्लिक करना है और आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा, लकिन यह पैन कार्ड पासवर्ड से लॉक होगा पासवर्ड जानने के लिए नीचे पढ़े.

UTI से PAN Card Download Kaise Kare

  • सबसे पहले आपको इस वेबसाइट pan.utiitsl.com पर जाना है
  • अब आपको Download E-PAN पर क्लिक करना है
  • यहां पर आपको अपने पैन कार्ड नंबर और Month Year (Date of Birth) डालनी है जैसे आपकी Date of Birth 02/20/2002 तो आपको 202002 डालनी है और captcha डाल कर submit कर देना है
  • अब आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

NSDL से PAN Card Download Kaise Kare

  • पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर जाए onlineservices.nsdl.com
  • इसमें आपके पैन कार्ड, आधार कार्ड नंबर, Date of Birth और captcha डालकर submit करना है
  • यहां पर पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

PAN Card Password क्या है?

Pan Card Download करने के बाद पैन कार्ड को खोलने के लिए पासवर्ड की जरुरत होती है तो आपके पैन कार्ड के पासवर्ड आपकी डेट ऑफ़ बर्थ है जैसे आपकी डेट ऑफ़ बर्थ है 20/02/2002 तो आपके पैन कार्ड का पासवर्ड यह 20022002 होगा.

क्या PAN Card का PDF डाउनलोड कर सकते है?

हां, आप पैन कार्ड का PDF डाउनलोड कर सकते है.

ऑनलाइन PAN Card Download कैसे करे?

ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड eportal.incometax.gov.in इस वेबसाइट से कर सकते है.

धन्यवाद!

यह भी पढ़े:

Team: HindiGrab.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close