Ola Electric Scooter Booking Kaise Kare? | S1 & S1 Pro Pre Booking

Ola Electric Scooter Booking Kaise Kare दोस्तों आपको Ola के बारे में तो पता होगा ही, जिनको नही पता उन्हें बता दू की Ola एक Indian multinational ridesharing company है. इसमें आप car और bike को किराये पर ले सकते है जिसे हम cab कहते है.

हाल ही में Ola ने कुछ दिन पहले बताया है की Ola एक Electric scooter पर काम कर रहा है और यह scooters 15 अगस्त 2021 को इंडिया में pre booking start होगी. Ola Electric Scooter की बुकिंग भी स्टार्ट हो गयी है और अभी तक लाखो लोगो ने Ola की इस स्कूटर को बुक कर लिए है. अब आपके मन में भी ख़याल आया होगा की आखिर इस Ola Electric Scooter की price, spec क्या है और online book कैसे करे. तो इसके लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढना होगा. इसके बाद आप भी आसानी से Ola Electric Scooter booking कर सकते है.

अब ऐसा बताया जा रहा है की फ्यूचर में इंडिया की सड़को पर सिर्फ electric car, और bike ही देखने को मिलेगी क्यूंकि आपको तो पता ही है दिन पर दिन patrol और diesel की प्राइस बढती जा रही है और साथ में प्रदुषण भी बढ़ता जा रहा है. इस वजह से इंडिया में electric vehicle को बढ़ावा दिया जा रहा है. तो चलिए जानते है Ola Electric Scooter क्या है और Ola Electric Scooter Booking Kaise Kare.

Ola Electric Scooter क्या है

Ola Scooter एक electricity से चलने वाला एक vehicle है, जो की electric battery से चलता है. यह स्कूटर दुसरे electric scooter से बिलकुल ही अलग है क्यूंकि इसमें बहुत जायदा पॉवर और रेंज है. इस स्कूटर में Advanced Battery System है जो की ज्यादा power के साथ-साथ ज्यादा mileage भी देता है.

जब भी हम electric scooter की बात करते है तो सब लोगो का यही सवाल होता है single charge पर कितनी दूर तक चलेगी और चार्ज होने में कितना समय लगेगा. तो आपको बता दू की यह Ola Electric Scooter single charge में 121 km से 181 km तक आराम से चल सकता है. अगर चार्जिंग की बात करे तो बता दू की सिर्फ 18 min में 50% तक चार्ज हो जायेगी और 0% से 100% तक चार्ज होने में 2.5 hours लगेंगे.

अब अगर इसकी Top Speed की बात करे तो यह स्कूटर की टॉप स्पीड 115 kmph है और यह टॉप स्पीड बहुत है इतनी तो साधारण scooter की भी नही होती है जितनी इसमें टॉप स्पीड है. इस स्कूटर की पॉवर की बात करे तो इसमें 8.5Kw का मोटर लगा हुआ है जिससे इस स्कूटर का pickup बहुत ही अच्छा है मात्र 5 sec में 60kmph की स्पीड पकड़ लेता है.

Ola Electric Scooter Price क्या है?

Ola Electric Scooter के दो मॉडल लांच होंगे जिनकी अलग अलग pricing है.

  • Ola S1 की Delhi में On Road Price 85,000 रूपए है, और इस स्कूटर की प्राइस सबसे सस्ती Gujrat में है मात्र 80,000 रूपए की है.
  • Ola S1 Pro की Delhi में On Road Price 1,22,000 रूपए है. और Gujrat में सिर्फ 1,09,000 रूपए की है.

Ola Electric Scooter Book कैसे करे?

Ola ने अपनी Electric Scooter S1/S1 Pro दोनों मॉडल की pre booking start कर दी है और इनकी बुकिंग सिर्फ 499 रूपए से होती है. अगर आपको भी Ola Electric Scooter बुक करनी है घर बैठे तो आप नीचे दी गयी steps को follow कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको इस Ola Electric वेबसाइट पर जाना है, और Reserve for 499₹ पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने Electric Scooter के दोनों मॉडल आ जायेगे और बहुत सारे colors भी होंगे आपको जिस कलर में बुक करनी है वह सेलेक्ट कर लेना है और Reserve for 499₹ बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपने Mobile number डालकर अपना अकाउंट बना लेना है.
  • अब आपको कोई भी Payment method से पेमेंट कर देना है जैसे: Debit/Credit Card, UPI, Net Banking.
  • अब आपकी scooter की बुकिंग हो जायेगी और आपके mobile number पर SMS में सभी Details आ जायेगी.

Conclusion

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Ola Electric Scooter Booking Kaise Kare? और S1/ S1 Pro की Price, Spec, और Features के बारे में जाने है. अगर आपको इस आर्टिकल के समन्धित कोई और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में पूछ सकते है. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

यह भी पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close