Online Car और Bike का Insurance कैसे करे?

दोस्तों क्या आपको भी Online गाड़ी का Insurance या Bike का Insurance कैसे करे यह नहीं पता है तो आप सही जगह और सही आर्टिकल पर आये हो आज इस Online Car और Bike का Insurance कैसे करे? आर्टिकल की मदद से आपको घर बैठे insurance कैसे करते है यह बताउगा तो चलिए शुरू करते है.

जब हम नयी Bike या Car लेते है तो Insurance कराना हमारे लिए इतना जरुरी होता है जितना की गाडी में पेट्रोल डलवाना क्यूंकि जब आपकी Car या Bike का Accident या चोरी हो जाए तब Insurance आपके बहुत काम आता है. Insurance के माध्यम से Insurance company हमारी मदद करती है जब गाडी का Accident या चोरी हो जाए इसलिए Insurance करवाना हमारे लिए जरुरी है.
बिना कोई देरी के जानते है की Gadi Ka Insurance Kaise Check Kare और Car या Bike का Insurance कैसे करे वो भी घर बैठे. सबसे पहले हम जानेगे Bike का Insurance कैसे करे.
Online Car और Bike का Insurance कैसे करे?

Bike Insurance कैसे करे.

Digital Seva Website पर जाए

सबसे पहले आपको Digital Seva Protal website पर जाए और Login करे.

Click Insurance Option

Insurance Option को Browse करे और अब नीचे Interested to become VLE पर click करके Register करे.

Motor Third Party Click करे

अब आपको Motor Third Party option पर click करना है.

Select Insurance Company

अब आपके सामने बहुत सारी Insurance company के नाम आ जायेंगे आपको कोई एक कंपनी सेलेक्ट करनी है.

Login Digital Seva Account

अब आपको इस website में login करना है अपने Digital Seva Portal account से.

Select Motor Third Party/ TP Policy Option

इसके बाद आपको Motor Third Party/ TP Policy option को click करे और आपके सामने एक Form आ जायेगा उस form को सही से fill करना है अपने vehicle details के साथ.

Enter Vehicle Number

अब आपको अपने Vehicle का Number लिखना है Registertion Box में.

Check Vehicle Information

Vehicle के number लिखते ही आपके सामने एक पेज आएगा उसमे आपकी गाडी की सारी details आ जाएगी उसको check कर लेना है और आपको Insurance का Payment भी बता देंगे

Proceed For Payment

अब आपको Proceed For Payment पर click करना है payment देने के लिए.

Enter CSC ID Password

अब आपको अपने CSC ID के password डालने है payment देने के लिए.

Payment

अब आपके Insurance के लिए payment करना होगा Payment करने के बाद आपके Bike का Insurance हो जायेगा कुछ ही देर में और आपके सामने सारी details आ जाएगी उस पेज को आप Save कर ले.

Paytm से Car और Bike का Insurance कैसे करे?

आपको मेने Bike का Insurance कैसे करे इसके बारे में तो बता दिया है अब आपको ऐसे बताऊंगा की Car का insurance कैसे करे Paytm से और आप Paytm से Bike का भी Insurance कर सकते हो अगर आपको पहले वाला तरीका अच्छा ना लगा हो तो चलिए शुरू करते है.
Car या Bike का Insurance Paytm से करने के लिए आपको Steps को follow करना होगा.

Open Paytm App

सबसे पहले आपको Paytm App को Open करना है.

Click All Services Option

Online Car और Bike का Insurance कैसे करे?

अब आपको All Services के option पर click करना है.

Click Insurance Option

Online Car और Bike का Insurance कैसे करे?

अब आपको Insurance option पर click करना है.

Click Car Or Bike Insurance

Online Car और Bike का Insurance कैसे करे?
अब आपको Car या Bike जिसका भी Insurance करना है उसको select करे में आपको अब Car के Insurance कैसे करे यह बताऊंगा. Car और Bike Insurance दोनों की same process ही है आप follow कर सकते है.

Enter Car Number

अब आपको अपनी कार के नंबर डालने है और आपके सामने कार की सारी details आ जाएगी और आपको Proceed पर click करना है.

Choose Insurance Company और Click Pay

अब आपको Insurance company select करना है और Pay पर click कर देना है.

Click Proceed

अब आपके सामने Previous Insurance की details आ जाएगी और आपको Proceed पर click कर देना है.

Select Car Insurance Tenure

अब आपको कार की जितने साल का Insurance करना है आप select कर सकते है.

Proceed to Payment

अब आपको Payment के लिए Proceed करना है Payment करने के लिए.

Pay the Payment

अब आपके सामने Payment के बहुत सारे option आजायेगे उनसे आप Payment कर सकते है.
Payment करने के बाद में Insurance Successful हो जायेगा.

Conclusion

दोस्तों आज आपको इस Online Car और Bike का Insurance कैसे करे? आर्टिकल के माध्यम से Paytm से गाडी का Insurance कैसे करे और Bike का Insurance कैसे करे यह बताया हु आसा करता हु आपको यह आर्टिकल पसंद आये और अगर आपको इस आर्टिकल के related कोई है तो आप comment section में पूछ सकते हो और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.
Other Links: