EWS Certificate Kaise Banaye क्या आप सामान्य श्रेणी के है और आपको भी EWS बनवाना है, तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ते रहे क्यूंकि आज हम EWS के बारे में सारी जानकारी जानेगे जैसे: EWS के लिए जरुरी दस्तावेज, EWS कैसे बनाये, EWS कितने दिनों में बनता है आदि.
मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है जिससे सामान्य वर्ग को बहुत जायदा लाभ हुआ है. पहले EWS सर्टिफिकेट सिर्फ OBC, ST, और SC के व्यक्तियों को ही दिया जाता था. अब सामान्य श्रेणी के गरीब लोगो को देखते हुए मोदी सरकार ने निर्णय लिया और सामान्य श्रेणी के व्यक्तियों को भी 10% तक आरक्षण दिया गया.
जबसे समान्य श्रेणी में 10% आरक्षण देना शुरू हुआ है तबसे बहुत लोगो को यह नही पता है की आखिर EWS कैसे बनाते है और EWS बनाने में कितना समय लगता है इन सब के बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे तो चलिए शुरू करते है और जानते है EWS certificate कैसे बनाते है.
EWS Certificate Kaise Banaye – EWS कैसे बनाये?
EWS certificate उन लोगो को दिया जाएगा जिनके पूरे परिवार की सालाना आय (income) 8 लाख है या 8 लाख से कम है, घर 1000 square fit से कम है, और खेती करने के लिए जमीन 5 एकड़ से कम है.अभी EWS का ऑनलाइन आवेदन शुरू नही हुआ है इसलिए आपको EWS का आवेदन ऑफलाइन ही करवाना होगा.
EWS का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी इमित्र जाना होगा और नीचे दिए गये दस्तावेज (Documents) की फोटोकॉपी लेजाना है और इमित्र से आवेदन करवाना है. इसके बाद इमित्र पर आपको कुछ फॉर्म और फोटोकॉपी दी जायेगी और आपको बताया जाएगा की आपको कहा कहा साइन करवाने है, उन फॉर्म्स को लेकर आपको पटवारी भवन जाना है और साइन करवाना है फिर तहसील जिला मेजीसट्रेट, सरकारी कर्मचारी, तहसीलदार से उन फॉर्म पर साइन करवाना है और जब सारे साइन हो जाए तो आपको लास्ट में किसी शहर की कोर्ट से उन फॉर्म पर नोटरी करवाना है.
अब आपको सारे फॉर्म वापस इमित्र पर जमा करवा देने है और फिर इमित्र से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपका EWS Certificate 15 दिन में बन कर इमित्र पर आ जाएगा और फिर आपको वह सर्टिफिकेट ले कर उस पर लेमिनेसन करवा लेना है जिससे वह सर्टिफिकेट फटे नही.
EWS Certificate बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
EWS certificate बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गये दस्तावेज की सक्त जरुरत होगी:
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- भामाषा कार्ड
- पिता का आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- मूल निवास
- मार्कशीट
- सामान्य जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक की स्टेटमेंट
EWS Certificate बनवाने के लिए फॉर्म डाउनलोड करे
EWS Certificate बनवाने के लिए फॉर्म डाउनलोड करे यहाँ क्लिक करे
EWS बनवाने के लिए किस किस की आय जोड़ी जायेगी?
- आपकी आय
- आपके माता पिता की आय
- आपके भाई बहन की आय
- आपके पति पत्नी की आय
- आपके बचो की आय जिनकी शादी नही हुई है
EWS की Full Form क्या है?
EWS की Full-Form Economical Weaker Sections होती है.
EWS Certificate बनने के लिए कितना समय लगता है?
अगर आपने फॉर्म सभी साइन और नोटरी करवा कर फॉर्म इमित्र पर दे दिया है तो EWS Certificate 15 दिन में बन कर इमित्र पर आ जाएगा.
Conclusion
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में EWS Certificate Kaise Banaye, EWS Certificate बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, और EWS के बारे में और बहुत कुछ जाना है. मुझे आसा है आपको यह आर्टिकल समझ से आ गया होगा. अगर आपको इसके समन्धित कोई सवाल पूछने है तो आप कमेंट में पूछ सकते है, और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. जय हिन्द वन्दे मातरम
यह भी पढ़े: