Instgram Account Ko Recover kaise kare, Permanently deleted Instagram account ko recover kaise kare अगर आपके भी यही सवाल है तो आज यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है क्यूंकि आज हम जानेगे how to recover deleted instagram account in hindi.
दोस्तों Instagram App तो आज कल सब लोग इस्तमाल करते है लकिन हर कोई चाहते है की उनके instagram followers बहुत सारे जो जाए और इसके चलते वह लोग बहुत सारे लोगो को follow करने लग जाते है और जब उनको कोई और follow करता है तब वापस उनको unfollow कर देते है, या फिर किसी को रूपए देकर follower ले लेते है. लकिन ऐसा करने से Instagram account delete हो जाता है.
अब किसी किसी को अकाउंट ऐसे ही delete हो जाता है, और उन्हें फिर पता नही होता की अब इस account को recover कैसे करे. तो चलिए जानते है Deleted Instagram Account Ko Recover Kaise Kare.
Deleted Instagram Account Ko Recover Kaise Kare
दोस्तों अगर आपका भी Instagram account delete हो गया है तो चिंता मत लीजिये आज आप कितने ही पुराने अकाउंट को आसानी से recover कर सकते है, Deleted Instagram Account Ko Recover Kaise Kare.
Step 1. सबसे पहले आपको Instagram Help Centre पेज पर जाना है.
Step 2. अब आपको यहाँ पर एक form दिखेगा, इस form को अच्छे से भरना होगा. इसमें आपको अपना instagram नाम, email, instagram username, mobile number, और description वाले option में आपको बताना है की आपने क्या गलती की है जिस वजह से आपका अकाउंट बंद हो गया था. और send पर click कर देना है.
Step 3. अब आपको कुछ ही देर में facebook से email आयेगा उसमे एक code होगा, और उस ईमेल में कुछ और भी लिखा होगा.
Step 4. अब आपको एक सफ़ेद पेपर लेना है A4 size का जिसमे लाइन नही होनी चाहिए. उस पेपर में Blue ball pen से अपना नाम और उसके नीचे username और फिर वो code लिख देना है जो आपको email पर मिला था.
Step 5. अब आपको उस page को अपने हाथ में पकड़ लेना है और अपने भाई या बहन से कह कर आपकी photo लेनी है और उस फोटो को email के reply में send कर देना है.
Step 6. Photo Send करने के बाद में 7 दिन के अंदर आपको instagram account recover हो जाएगा. और अगर आपका Instagram account recover नही हो तो आपको फिरसे अप्लाई करना होगा.
Instagram Account Suspand क्यों होता है?
दोस्तों वैसे तो instagram account suspand होने के बहुत से कारण होते है और किसी भी वजह से हो सकता है लकिन आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होगा जिससे अगर आपका अकाउंट बंद हो भी जाए तो आप आसानी से वापस recover कर सकते है.
- अगर आप अपने follower और likes बढ़ाने के लिए किसी third party app या website का इस्तमाल करते है तब आपको अकाउंट बंद हो सकता है.
- किसी को अभी chat और comment में abuse करने से अकाउंट ब्लाक हो सकता है.
- एक ही साथ में बहुत सारे लोगो को follow और photo like करने पर आपका अकाउंट बंद हो सकता है.
- अपने अकाउंट का पासवर्ड बार बार बदलने से भी अकाउंट बंद हो सकता है.
- अपने अकाउंट को अलग अलग फ़ोन में लॉग इन करने से भी बंद हो सकता है.
- अगर आपने कुछ महीनो से अपना instagram account चलाया नही है तो भी अकाउंट ब्लाक हो सकता है.
- अपने instagram account पर गन्दी गन्दी फोटो उपलोड करने से भी आपका अकाउंट बंद हो सकता है.
अगर आपको इन सब बातो को ध्यान में रख कर अपने अकाउंट का इस्तमाल करोगे तब आपका अकाउंट कभी कभी से बंद नही होगा और अगर बंद हो भी जाता है तो आप उप्पर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट को रिकवर कर सकते है.
Deleted Instagram Account Ko Recover Kaise Kare
Instagram Account को Recover करने के लिए आपको यह आर्टिकल पढना होगा.
Instagram Account क्यों बंद होता है?
Instagram Account बंद होने के बहुत से कारण है यह सब कारण इस आर्टिकल में बताये है.
क्या Deleted Instagram Account को Recover कर सकते है?
हां, Deleted Instagram Account को Recover कर सकते है.
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल में Deleted Instagram Account Ko Recover Kaise Kare यह जाना है. अगर आपका भी अकाउंट बंद हो जाता है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अकाउंट रिकवर कर सकते है.
अगर आपको यह Deleted Instagram Account Ko Recover Kaise Kare आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे जिससे वे भी अपना अकाउंट रिकवर कर सके. अगर आपको कुछ दिक्कत आ रही है तो कमेंट में बता सकते है.