IPL 2022 Ticket Online Book कैसे करे | How to Book IPL 2022 Ticket in Hindi.

Book IPL 2022 Ticket Online क्या आप भी क्रिकेट के फेन है और IPL देखने का इंतज़ार कर रहे हो तो आज यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा क्यूंकि आज हम जानेगे IPL 2022 की Ticket Online Book कैसे करे और IPL Ticket Price List क्या है.

दोस्तों IPL की Ticket बुक करने के दो तरीके है Offline और Online और जायदातर लोग online ही टिकेट बुक करते है क्यूंकि offline ipl ticket थोड़ी मुश्कील मिलती है और online आसानी से घर बैठे बुक कर सकते है लकिन आज हम इस आर्टिकल में online के साथ साथ offline टिकेट कैसे बुक करते है यह भी जानेगे तो चलिए शुरू करते है और जानते है IPL ki ticket kaise book kare.

Topics

Online IPL की Ticket Book कैसे करे – Book IPL 2022 Ticket

IPL 2021 Ticket Book

दोस्तों IPL की टिकट बुक करने के लिए आपको इन वेबसाइट का इस्तमाल करना होगा जैसे BookMyShow, Paytm Insider, TicketGenie, और EventsNow. इन वेबसाइट से आप घर बैठे आसानी से IPL की टिकट बुक कर सकते है. इन सब वेबसाइट में से BookMyShow की website बहुत popular है, तो आज हम bookmyshow se ipl ticket kaise book kare यह जानेगे.

  • सबसे पहले आपको BookMyShow की वेबसाइट पर जाना है और अपनी city choose कर लेना है.
  • अब आपको Signup पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लेना है.
  • Account बनाने के बाद sports option पर click करना है.
  • Sports page पर आने के बाद आपके सामने बहुत सारे sports की list आ जाएगी उनमे से cricket पर क्लिक करना है.
  • Cricket पर click करने की बाद cricket match की लिस्ट आ जाएगी इनमे से जो भी match आपको देखना है उस पर click कर लेना है.
  • अब आपको Book पर click करना है, Book पर क्लिक करने के बाद आपके सामने stadium की seat का view आ जायेगा और निचे टिकट की price होगी जैसे 500, 1000, 2000, 5000, 8000, 10000.
  • Ticket की price पर click करके Add पर click करना है.
  • अब आपको टिकट की quantity select कर लेनी है, और proceed पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने बहुत सारी सीट की लिस्ट आ जाएगी उनमे से कोई भी सीट choose कर लेनी है, और proceed पर क्लिक करना है.
  • अब Home Delivery का option आयेगा अगर आपके Pin code पर home delivery available होगी तो आपको address डाल कर home delivery पर बुक कर देना है. और अगर आपके address पर home delivery available नही है तो आपको Pickup from Box office option पर क्लिक करना है (इस option में जिस दिन match है उसी दिन आपको stadium के office में 1 गंटे पहले जाकर अपनी टिकट ले लेनी है), और Proceed to Pay पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने बहुत सारे payment option आ जायेगे जैसे: UPI, Debit/Credit Card, Mobile Wallets(Amazon Pay, Phonepe, Paytm), Net Banking. इनमे से आप किसी भी method से payment करके टिकट बुक कर सकते है.

Offline IPL Ticket कैसे Book करे?

Offline IPL की टिकट बुक करने के लिए आपको match के दो दिन पहले stadium जाना है और Ticket counter पर आपको match की टिकट बुक करवा लेनी है और कुछ देर बाद आपको टिकट भी मिल जायेगी.

IPL Team Ticket Price List 2022

IPL 2022 की एक टिकट का प्राइस 500 से 10000 तक है.

IPL Teams 2022IPL Tickets Price 2022
MI – Mumbai IndiansRs 800 – 8000 INR
DC – Delhi CapitalsRs 750 – 14500 INR
CSK – Chennai Super KingsRs 500 – 1000 INR
KKR – Kolkata Knight RidersRs 400 – 800 INR
KXI – Kings XI PanjabRs 950 – 8500 INR
RCB – Royal Challengers BangloreRs 1750 – 35000 INR
SRH – Sunrisers HyderabadRs 500 – 4000 INR
RR – Rajasthan RoyalsRs 500 – 15000 INR
GT – Gujarat TitansRs 800 – 7500 INR
LSG – Lucknow Super GiantsRs 800 – 7500 INR

IPL 2022 All Stadium List

S.NoStadium Name
1.Wankhede Stadium, Mumbai
2.Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune
3.Brabourne Stadium, Mumbai
4.Dr. DY Patil Sports Academy, Mumbai

IPL 2022 की Ticket कब Available होगी?

IPL की Ticket Available है.

किस Payment Method से IPL 2022 की Ticket Book होगी?

UPI, Amazon Pay, Phonepe, Paytm, Debit/Credit Card, Net Banking से IPL 2022 की Ticket Book कर सकते है.

क्या मैं IPL की Ticket Stadium से खरीद सकता हु?

हा, आप IPL 2022 की Ticket Stadium से खरीद सकते है.

IPL 2022 की Ticket कहा से खरीदे?

IPL 2022 की Ticket BookMyShow, Paytm Insider, EventsNow, TicktsGenie से खरीद सकते है.

IPL 2022 की Ticket खरीदने के Age कितनी होनी चाहिए?

IPL की Ticket खरीदने के लिए आपकी Age 3 या 3 साल से जायदा होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close