How to Apply RC Online in Hindi | Apply For Duplicate RC: दोस्तों क्या अपनी गाडी की RC खो गयी है, या फिर खराब हो गयी, या टूट गयी, या आप नयी RC लेना चाहते है तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े क्यूंकि आज इस आर्टिकल में हम How to Apply RC Online in Hindi के बारे में जानेंगे.
दोस्तों अक्सर होता है की गाडी की RC कही खो जाती है या टूट जाती है और आप RC को बनाना भूल जाते है तो आपको 2000 का चालान लग सकता है अगर आप बिना RC के गाडी चलाते है तो. अब जबसे सभी काम ऑनलाइन हुए है तब से सभी लोग अपनी गाड़ी की RC ऑनलाइन ही बना लेते है, अगर आपको प्लास्टिक कार्ड वाली RC चाहिए तो आप आर्टिकल पूरा पढ़ सकते है.
तो चलिए शुरू करते है और जानते है How to Apply RC Online in Hindi, Apply Duplicate RC Online.
How to Apply RC Online in Hindi – Apply For Duplicate RC
Plastic card Duplicate RC लेने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:
- Duplicate RC लेने के लिए आपको सबसे पहले www.parivahan.gov.in website पर जाना है
- इसमें Vehicle Related Services में Vehicle Registration का ऑप्शन मिलेगा व्हा क्लिक करना है
- इसमें आपको अपना State choose करना है
- अब आपको Vehicle Registration Number पर क्लिक करना है और Vehicle के Registration के नंबर डालने के बाद Proceed करना है
- अब आपके सामने एक डैशबोर्ड आ जाएगा इसमें RC के समन्धित सभी सर्विसेज मिल जायेगी
- Duplicate RC लेने के लिए आपकी पुरानी वाली RC के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है अगर आपकी RC पर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो नीचे दिए हुए (RC में Mobile Number Update कैसे करे?) स्टेप्स को पढ़े…
- मोबाइल नंबर अपडेट हो जाने के बाद आपको वापस RC डैशबोर्ड में आना है और इसमें आपको दूसरा ऑप्शन Apply for transfer ownership पर क्लिक करना है
- इसमें आपके व्हीकल के नंबर आ जायेंगे अब आपको आपकी गाडी की last 5 digit chassis no. डालकर Verify details पर क्लिक करना है
- इसके आपको generate otp पर क्लिक करना है और आपके नए नंबर पर otp आएगा वह डाल submit करना है
- इसके बाद आपको Duplicate RC पर टिक करना है अब आपको एक reason देना होगा की आप duplicate RC क्यों ले रहे है इसमें आपको other option पर क्लिक कर देना है और reason में Plastic Card RC लिख देना है
- अब आपकी डिटेल्स आ जायेगी और नीचे fees dashboard आ जाएगा जिसमे आपको Plastic Card RC के लिए 200 रूपए देने होंगे और अब आपको Save As Draft पर क्लिक है और एक application number आएगा उसे copy कर लेना है और अब आपको Payment कर देना है Pay now पर क्लिक करके
- इसमें आपको I have read the instructions पर टिक करना है और Confirm details पर क्लिक करना है
- अब आपको payment gateway सेलेक्ट करना है जिसमे आपको SBI Multi Bank को choose करना है और terms को accept करके और continue पर क्लिक करना है
- अब आपको पैमेंट कर देना है इसमें आप किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते है
- पेमेंट पूरा होने के बाद आपको वही पर कुछ सेकण्ड्स रुकना है आपको व्हा से redirect कर देंगे और अगर आपको कोई error आ जाता है तो आप फिरसे RC Dashboard में जाना है ऊपर वाली स्टेप्स पढ़ कर
- अब इसमें आपको status menu में Reverify Payment Transaction पर क्लिक करना है और अपनी गाडी की RC नंबर और chassis के last 5 digit नंबर डालने है और captcha fill करके show details पर क्लिक करना है
- अब आपने जितने भी transactions किये होंगे उन सबकी लिस्ट आ जायेगी और आपको Reverify पर क्लिक करना है और Check to Bank पर क्लिक करके Confirm payment पर क्लिक करना है
- अब आपको transaction successful हो जाएगा और आपके सामने एक फीडबैक पेज आएगा इसमें आप फीडबैक दे कर submit कर सकते है
- यहां पर आपके पेमेंट की receipt generate होगी और इसमें आपको Print पर क्लिक करके download as pdf या फिर Print कर लेना है
- इसके बाद आपको इस प्रिंट निकाल कर इसके साथ पुरानी RC लगानी है और अगर आपकी RC खो गयी है तो इसके साथ पुलिस रिपोर्ट लगानी है और RTO में जमा करवा देना है
- RTO में जमा करने के बाद 15 दिन के अंदर ही आपके एड्रेस पर प्लॅस्टिक कार्ड RC पोस्ट ऑफिस से आ जायेगी.
RC में Mobile Number Update कैसे करे?
RC में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो करे:
- Duplicate RC लेने के लिए आपकी पुरानी वाली RC के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है
- अगर आपकी RC पर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपको सबसे पहले यहां क्लिक करना है और Parivahan.gov.in website पर जाना है और अब नीचे Vehicle Related Services में Vehicle registration पर जाना है और अपना स्टेट सेलेक्ट कर लेना है अब आपको Vehicle registration No. पर क्लिक करके RC के नंबर डालने है और Proceed कर देना है इसके बाद ऊपर Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर Additional Services पर क्लिक करके Update Mobile Number पर क्लिक करना है
- अब आपको Yes करना है और अब आपको यहां पर RC की details भरनी है (जैसे: Vehicle registration number, Chassis number, Engine number, RC Registration date और RC की Expiry date) यह सब भरने के बाद Show details पर क्लिक करना है अब आपके सामने आपकी RC की डिटेल्स आ जायेगी और नीचे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी होंगे अगर मोबाइल नंबर सही है तो आपको मोबाइल नंबर डालने की जरुरत नहीं है
- अगर आपके मोबाइल नंबर सही नहीं है तो Mobile Number update करने के लिए मोबाइल नंबर के सामने वाले बॉक्स में अपने सही मोबाइल नंबर डालने है और Get OTP पर क्लिक करना है
- जो आपने मोबाइल नंबर डाले है उसपे एक OTP आएगा वह OTP वहा डाल देना है और Save Details पर क्लिक करके Yes करना है और कुछ देर में आपकी RC पर मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.
FAQ about RC
RC Full Form?
RC की Full Form “Registration Certificate” होती है.
क्या Online Duplicate RC ले सकते है?
जी हां, आप Online Duplicate RC ले सकते है.
Online Duplicate RC लेने के लिए कितनी Fees लगती है?
अगर आपके पास कागच वाली RC है और आपको प्लास्टिक कार्ड RC चाहिए तो आपकी fees 200 रूपए लगेंगे और अगर आपकी RC खो गयी है या चोरी हो गयी तो 350 रूपए लगेंगे.
RC कितने दिनों में आती है?
RC by post आपके एड्रेस पर 15 दिनों के अंदर आ जाती है.
Online RC में Mobile Number Update कैसे करे?
Online RC में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए यह आर्टिकल पढ़े.
धन्यवाद!
यह भी पढ़े:
- Number Plate Apply Online
- Online Driving Licence Kaise Banaye?
- Online Car और Bike का Insurance कैसे करे?
Team: HindiGrab.in