Number Plate Apply Online: Online HSRP (High-Security Registration Plate) Bike और Car Number Plate Apply करने के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़े. HSRP (High-Security Registration Plate) अब सबके लिए बहुत अनिवार्य हो गयी है इस नंबर प्लेट के बिना आपकी गाडी का चालान भी हो सकता है.
भारत के किसी भी राज्य की गाडी और मोटरसाइकिल में High-Security Number Plate apply करने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे.
Number Plate Apply Online – High Security Number Plate Apply Online
- सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाए Book My HSRP
- High-Security Registration Plate with Colour Sticker पर क्लिक करे
- यहा पर अपनी वाहन की बुकिंग डिटेल्स डालनी है जैसे: State, Registration No., Chassis No., Engine No. आदि Captcha fill करके Click Here पर क्लिक करे
- यहाँ पर आपके वाहन की सभी डिटेल्स आपको दिखाई जायेगी और फिर कांटेक्ट इनफार्मेशन डालनी है जैसे: Owner Name, Email ID, Mobile No., Billing Address, State, City आदि अब Next पर क्लिक करे
- अब यहाँ पर OTP Verification करना है जो की आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा गया है और Next कर करना है
- अब यहाँ पर Fitment Location इनफार्मेशन डालनी है इसमें 2 option आयेंगे Home Delivery और Dealer Appointment. Home Delivery पर ₹125+ GST चार्ज देना होगा, इसलिए dealer appointment पर क्लिक करे
- यहाँ पर Pin Code, State, City आदि डालनी है अब आपके आस पास के सभी Dealer की लिस्ट दिखाई जायेगी, जो जायदा करीब हो उसे सेलेक्ट करे
- यहाँ पर Appointment Date & Time Slot बुक करे और Proceed पर क्लिक करे
- यहा पर Booking Summary दिखाई जायेगी सभी को अच्छी तरह से चेक कर लेना है और Confirm & Proceed पर क्लिक करे
- अब यहाँ पर Same as previous mobile no. पर tick करे और Proceed करे
- यहा पर payment दिखाया जाएगा जो की online pay करना है, यह payment UPI, Card, Netbanking, Wallet किसी से भी pay कर सकते है
- Payment होने के बाद यहाँ पर Receipt of Payment & Appointment pdf दिया जाएगा उसे डाउनलोड करके प्रिंट करवा लेना है
- यह प्रिंट Appointment Date पर Dealer के पास लेजाना है dealer इस प्रिंट को देख कर आपके वाहन पर HSRP (High-Security Registration Plate) लगा दिया जाएगा बिना किसी चार्जेज के.
FAQs – Number Plate Apply Online | नंबर प्लेट अप्लाई कैसे करे?
HSRP Number Plate के लिए कितने रूपए लगते है?
2 Wheeler: ₹320 से ₹500 के बीच
4 Wheeler: ₹590 से ₹860 के बीच
क्या High Security Registration Number Plate अनिवार्य है?
हा, High-Security Registration Number Plate अनिवार्य है क्यूंकि इस नंबर प्लेट से कोई भी चोरी हुई वाहन को ढूंडा जा सकता है.