Passport Kaise Banaye 2021 | पासपोर्ट कैसे बनाये?

दोस्तों ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें पासपोर्ट बनवाना है लकिन उन्हें पता नही है की Passport Kaise Banaye. अगर आपका भी यही सवाल है तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है क्यूंकि आज इस आर्टिकल की मदद से हम पासपोर्ट कैसे बनाये, पासपोर्ट के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए और पासपोर्ट बनवाने के लिए कितने रूपए लगेंगे इन सब के बारे में अच्छे से जानेंगे.

अगर आपको कही इंडिया से बहार घुमने जाना है तो पासपोर्ट का होना जरुरी है और अगर आपको इंडिया के बहार नही भी जाना है तो भी पासपोर्ट आपके काम आ सकता है क्यूंकि पासपोर्ट DOB, address proof, और id address के प्रूफ के लिए भी इस्तमाल होता है. तो चलिए शुरू करते है और जानते है Passport Kaise Banaye?

Passport Kaise Banaye – पासपोर्ट कैसे बनाये?

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको कुछ documents की जरुरत होती है अगर आपको नही पता है की कौनसे डाक्यूमेंट्स की जरुरत है तो तो चलिए जानते है की पासपोर्ट बनाने के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए.

पासपोर्ट बनाने के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए?

Permanent Address Proof

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Voter ID Card

Date Of Birth Proof (इनमे से कोई एक)

  • Voter ID Card
  • 10th Marksheet
  • Birth Certificate

Passport Ke Liye Apply Kaise Kare

दोस्तों अभी तक हमने जान लिया है की पासपोर्ट बनाने के लिए कौनसे-कौनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए अब अगर आपके पास यह सभी डाक्यूमेंट्स है तो आप पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते है तो अब जानते है की पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करे.

  • सबसे पहले आपको Online Passport Seva वेबसाइट पर जाना है यहाँ क्लिक करके यह एक Official webiste है.
  • अब आपको New User Registration पर क्लिक करना है
  • अब आप जहा से अपना पासपोर्ट बनवाना चाहते है वह लोकेशन सेलेक्ट कर लेनी है Passpost Office option की मदद से
  • अब आपको Given Name में अपना First और Middle name लिख देना है और Surname में अपना surname लिख देना है
  • अब आपको अपनी Date of birth और email id डाल देनी है और अगर आप अपनी Email id को Login id बनाना चाहते है तो Yes कर दीजिये और फिर Password डाल दीजिये जो भी आपको रखना है
  • अब आपको Hint question answer डाल देना है जब भी आप password भूल जाते है तब यह पूछा जाएगा
  • अब captcha fill करके Register पर क्लिक करना है
  • Register पर क्लिक करते ही आपकी email id पर एक लिंक आएगा उस पर क्लिक करके आपको अपनी email id डालकर अकाउंट एक्टिवेट करना है
  • अब आपको वापस उसी वेबसाइट पर जाना है और Existing User Login पर क्लिक करना है
  • अब आपको इसमें अपनी Email id और password डालकर कर captcha fill करना है और Login कर लेना है
  • इसमें आपको Apply for fresh passport पर क्लिक करना है
  • अब इसमें आपके पास दो तरीके होंगे पहले में तो online ही फॉर्म भरना है और दुसरे में आपको pdf डाउनलोड करके उसे भरना है और अपलोड करना है इस में से सबसे आसन पहला वाला है तो हम पहले वाले पर क्लिक करेंगे
  • अब इसमें आपको अपना state और district सेलेक्ट करना है
  • अब एक फॉर्म आएगा इसमें आपको applying for में पासपोर्ट पर सेलेक्ट करना है और Types of Application में Normal पर सेलेक्ट करना है और लास्ट वाले में 36 पेज को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है
  • इसमें आपको अपनी Basic details डालनी है जैसे: नाम, DOB, एड्रेस, पैन कार्ड, वोटर, आधार कार्ड नंबर आदि इसके बाद आपको I Agree करना है और Save my details पर क्लिक करना है
  • अब आपकी application का reference नंबर आ जायेगा उसे copy कर लेना है और नीचे scroll करना है और I Agree पर क्लिक करके Next करना है
  • अब इसमें आपको अपनी Family Details डालनी है और Next करना है
  • इसके बाद आपको अपना Permanent Residential address डालकर Next करना है
  • अब इसमें आपको Emergency Contact डालना है (इसमें आप अपने मम्मी या पापा की डिटेल्स डाल देनी है) और Next कर देना है
  • अब यहाँ पर आपको Identity Certificate passport अगर आपने hold किया है तो yes कर देना है वरना No कर दे और अब इसमें आपको दूसरा आप्शन सेलेक्ट करना है और लास्ट वाले में अगर आपने पहले कभी पासपोर्ट के लिए आपली किये है तो yes कर देना है और गर नही किया तो No करके Next करना है
  • अब इसमें आपको Other Details डाल देनी है (अगर आपको कोई केस नही हो रखा है तो सब आप्शन को No कर दे)और Next पर देना है
  • अब आपके सामने एक पासपोर्ट का सैंपल आएगा उसे देख कर Next कर देना है
  • अब यहाँ पर आपको अपना Birth Proof और Residential address proof देना है और अगर आपको passport seva sms service चाहिए तो yes कर देना है (इसमें आपके पासपोर्ट की स्टेटस आपके मोबाइल नंबर पर sms पर आ जायेगी) लकिन इसके 50 रूपए चार्जेज लगेंगे. अगर आपको यह सर्विस नही लेना चाहते तो No कर दीजिये
  • अब आपको नीचे अपना place डालना है और I Agree करके Submit फॉर्म पर क्लिक करना है
  • अब आपको Pay and Submit Appointment पर क्लिक करके अपना पेमेंट करना है और appointment book कर देना है, पेमेंट मेथड सेलेक्ट करने के बाद आप अपनी अपॉइंटमेंट डेट अपने हिस्साब से change कर सकते है और फिर Pay and Book Appointment पर क्लिक करना है
  • अब आप पेमेंट पेज पर आ जायेंगे (इसमें आपको Debit/Credit Card, Net Banking, UPI के भी पेमेंट मेथड मिलेंगे) इसमें आपको 1500 रूपए का पेमेंट करना है.
  • पेमेंट करने के बाद में आपको View Saved Submit Application पर क्लिक करना है और अपनी एप्लीकेशन को सेलेक्ट कर लेना है और Print Application Receipt पर क्लिक करके payment receipt को प्रिंट कर लेना है और जिस दिन आपको अपॉइंटमेंट है उसी दिन इस receipt को भी साथ में ले जाना है

अब आपको अपॉइंटमेंट के दिन Passport office जाना है और वहा पर आपकी फोटो और सिग्नेचर लिए जायेगे और आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई किया जाएगा, इसके बाद पुलिस स्टेशन में एक वेरिफिकेशन आएगा और आपको पुलिस स्टेशन से कॉल आएगा और आपको पुलिस स्टेशन जाकर अपने सभी डाक्यूमेंट्स और Payment receipt को सबमिट करा देना है. इसके बाद आपके एड्रेस पर 15 दिन के अन्दर by post पासपोर्ट भेज दिया जाएगा.

FAQs

पासपोर्ट बनाने के लिए कितनी फीस लगती है?

पासपोर्ट बनाने के लिए 1500 रूपए की फीस लगती है.

पासपोर्ट कितने दिन में आता है?

सभी प्रोसेस होने के बाद में 15 दिन के अन्दर आपके एड्रेस पर by post पासपोर्ट आ जाएगा.

Conclusion

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Passport Kaise Banaye, पासपोर्ट बनाने के लिए कितनी फीस लगती है, पासपोर्ट कितने दिन में आता है, और पासपोर्ट बनाने के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स चाहिए इन सभी के बारे में विश्तार से जाने है. अगर आपको पासपोर्ट बनाने में कुछ दिक्कत आ रही है तो हमे कमेंट में बता सकते है.

यह भी पढ़े: