Ration Card Download Kaise Kare | राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे 2022: जबसे इंडिया में इंटरनेट सस्ता हुआ है तब से सभी गवर्नमेंट डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन किया जा रहा है क्यूंकि आज हर किसी के पास एक एंड्राइड फ़ोन है. पहले क्या होता था चाहे राशन कार्ड हो या आधार कार्ड सब कुछ लेने के लिए किसी ईमित्र या किसी गवर्नमेंट पोर्टल पर जाना होता था.
लकिन अब सरकार ने यह सभी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए है जिससे आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठे-बैठे आपके डॉक्यूमेंट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है वो भी बहुत आसानी से, हमने पहले भी बहुत सी चीज़े ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको बताये है जैसे: PAN Card Download Kaise Kare, Voter ID Card Download Kaise Kare, और Aadhar Card Download Kaise Kare आदि. लकिन आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे Ration Card Download Kaise Kare – राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
अगर आपको भी राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना है तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ते रहे फिर चाहे आप किसी भी राज्य से क्यों ना हो आप घर बैठे आसानी से Ration Card Download कर सकते है. दोस्तों आपको बता दू की हर राज्य की अलग-अलग वेबसाइट होती है Ration Card Download करने के लिए लकिन आप चिंता मत कीजिये आज आपको इस आर्टिकल में सभी राज्यों की वेबसाइट के बारे में बताया जाएगा. तो चलिए शुरू करते है और जानते है Ration Card Download Kaise Kare – राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे.
Ration Card Download Kaise Kare – राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
हम सब को अच्छे से पता है की राशन कार्ड कितना जरुरी है चाहे कोई भी गवर्नमेंट की नई स्कीम क्यों ना आई हो राशन कार्ड की जरुरत तो पढ़ती तो है ही. वैसे राशन कार्ड तीन तरह के होते है:
- गरीब रेखा से ऊपर के लोगो के लिए : APL राशन कार्ड
- गरीब रेखा से नीचे के लोगो के लिए : BPL राशन कार्ड
- अत्यधिक गरीब लोगो के लिए : अंत्योदय राशन कार्ड
तो चलिए अब हम जानते है राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे:
भारत के कुछ ही राज्यों में ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की सेवा उपलब्ध करवाई है. राशन कार्ड डाउनलोड करने से पहले हमे यह जानना होगा की भारत के किन-किन राज्यों में ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
भारत के किन-किन राज्यों में राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है?
- उत्तर प्रदेश
- मध्यप्रदेश
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल प्रदेश
- तमिलनाडु
- बिहार
- तेलंगाना
- दिल्ली
- महाराष्ट्र
भारत के इन राज्यों में ही ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करना उपलब्ध है, अगर आप इन राज्यों में किसी एक राज्य से है तो आप आसानी से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है. अब हम इन राज्यों की राशन कार्ड डाउनलोड करने की वेबसाइट के बारे में जानते है.
Ration Card Download Link – राशन कार्ड डाउनलोड लिंक
- उत्तर प्रदेश राशन कार्ड: https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx
- मध्यप्रदेश राशन कार्ड: http://nfsa.samagra.gov.in/Public/FCS/DistrictWiseRationCardCount.aspx
- राजस्थान राशन कार्ड: https://food.raj.nic.in/DistrictWiseCategoryDetails.aspx
- हरियाणा राशन कार्ड: http://hr.epds.nic.in/HRY/epds
- हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड: https://epds.co.in/FindRC_newData_mysql.aspx
- तमिलनाडु राशन कार्ड: https://tnpds.gov.in/
- बिहार राशन कार्ड: http://epds.bihar.gov.in/
- तेलंगाना राशन कार्ड: https://epds.telangana.gov.in/FoodSecurityAct/
- दिल्ली राशन कार्ड: https://nfs.delhi.gov.in/
- महाराष्ट्र राशन कार्ड: http://mahafood.gov.in/website/marathi/home.aspx
राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
अब हम जानते है की राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे. हम इस आर्टिकल में राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस बताएँगे आप भी इस प्रोसेस को देख कर किसी भी राज्य से राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है क्यूंकि वेबसाइट अलग-अलग है लकिन प्रोसेस एक जैसी ही है.
- सबसे पहले आपको अपने राज्य की राशन कार्ड वेबसाइट पर जाना है
- अब इसमें आपको अपने जिले (District) पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपने गाँव या शहर पर क्लिक करे (अगर आप गाँव में रहते है तो पहले आपके गाँव के पास वाली सिटी पर क्लिक करे)
- अब इसमें सभी दुकानदार के नाम आ जाएंगे जिस दूकानदार से आप गेहू लेते है उस पर क्लिक करे
- अब आपके सामने एक लम्बी सी लिस्ट आ जायेगी इसमें आप अपना नाम ढूंढ ले और अपने राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करे
- जैसे ही आप अपने राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करेंगे तब आपका राशन कार्ड आ जाएगा फिर आप इसे सेव करके प्रिंट करवा सकते है (सेव व् प्रिंट का ऑप्शन सभी जिले में उपलब्ध नहीं है आप अपने राशन कार्ड का स्क्रीनशॉट भी ले सकते है और उसे प्रिंट करवा सकते है)
इस ऊपर दी गयी स्टेप्स को पढ़ कर आप किसी भी राज्य के राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है. अगर आपको राशन कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो हमे कमेंट में जरूर बताये में आपकी मदद जरूर करेंगे.
धन्यवाद!
यह भी पढ़े:
- How to Apply RC Online in Hindi
- PAN Card Download Kaise Kare
- Aadhar Card Download Kaise Kare
- Number Plate Apply Online
Team: HindiGrab.in