अगर आप भी टोल गेट पर ट्रैफिक से परेशान हो जाते है तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है क्यूंकि आज इस आर्टिकल की माध्यम से हम जानेगे Paytm से Fastag कैसे खरीदे.
आपको तो पता ही है की Fastag क्या है और जिन लोगो को नहीं पता तो बता की Fastag हमे गाडी के आगे लगाना पड़ता है और जब भी हम Toll Gate से होकर जाते है तो Fastag से अपने आप पैसे कट जाते है और Fastag एक वॉलेट की तरह काम करता है और हमे Fastag को रिचार्ज करना पड़ता है तो बिना कोई देरी के जानते है How to Buy Fastag from Paytm in Hindi.

Fastag क्या है?
Fastag एक ऐसा tag है जीससे हमे टोल गेट पर नकद रूपए देने की जरुरत नहीं है इसे हमे गाडी के आगे लगाना पड़ता है और इससे आटोमेटिक टोल गेट पर पैसा कट जाता है. यह RFID यानी Radio Frequency Identification टेक्नोलॉजी पर काम करता है और इसे NHAI यानी (National Highway Authority of India) ने NPCI यानी (National Payments Corporation of India) की मदद लेकर बनाया गया और इसे Fastag नाम दिया गया.
Fastag कैसे काम करता है?
Fastag को हमे गाडी के विंडस्क्रीन (आगे वाला सीसा) पर लगाना होता है और जब गाडी टोल गेट को क्रॉस करती है तब कुछ ही सेकंड्स में fastag से टोल गेट की fees कट जाती है और जो भी बैंक आपके fastag से कनेक्ट होगा उससे सीधा पेमेंट हो जायेगा और आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जायेगा.

Paytm से Fastag कैसे खरीदे
Paytm से Fastag लेना बहुत आसान है वैसे आपके पास अगर paytm अकाउंट नहीं है तो आप ईमित्र या फिर बैंक जाकर fastag के लिए अप्लाई कर सकते है. अगर आपका इन बैंक में अकाउंट है तो आप बैंक से fastatg ले सकते है जैसे:
- Axis Bank
- Bank of Baroda
- Equitas Small Finance Bank
- Federal Bank
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- IDFC First Bank
- Induslnd Bank
- Kotak Mahindra Bank
और अप्लाई करने के बाद कुछ ही दिनों में आपको fastag मिल जायेगा और अगर आपको ऑनलाइन paytm से fastag खरीदना है तो आप नीचे बातये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है. तो चलिए जानते है Paytm से Fastag कैसे खरीदे:
- Step 1 सबसे पहले आपको Paytm App खोल लेना है और अब आपको Manage Fastag पर क्लिक करना है

- Step 2 अब आपको Buy Paytm Fastag पर क्लिक कर देना है अब आपको ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा

- Step 3 इसमें आपको गाडी के नंबर डालने है और गाडी की RC की front side और back side फोटो upload करनी है और Buy for 350₹ पर क्लिक कर देना है और Fastag को maintain रखने के लिए minimum 250₹ fastag में बैलेंस रखना पड़ता है
- Step 4 Buy Now पर क्लिक करने के बाद आपको अपना address डाल देना है और फिर payment कर देना है.