International Yoga Day Quotes in Hindi 2022 | Yoga Day Shayari | International Yoga Day Quotes in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 सुविचार | International Yoga Day wishes | Yoga Day Quotes in Hindi
International Yoga Day Quotes in Hindi: अंतराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाई जाती है, इस योगा दिवस के दिन सभी लोग योगा के लिए जागरूकता प्रसार करते है, जिससे सभी लोग योगा करे और अपने अन्न, मन, और तन को स्वच्छ रखे.
जैसे-जैसे दुनिया स्मार्ट होती जा रही है वैसे-वैसे ही योगा का नाम कम होता जा रहा है क्यूंकि सभी लोग आज कल gym जाने लग गए लकिन उन्हें नहीं पता है की gym जाने से सिर्फ शरीर ही मज़बूत होता है और योगा करने से शरीर ही नहीं, बल्कि मन, पाचन शक्ति, आखो की रौशनी, चेहरे की चमक, जोड़ो आदि का दर्द और बड़े से बड़े रोगो से छुटकारा मिल जाता है.
इसलिए आपको भी योगा जरूर करना चाहिए भले ही आप दिन में एक घंटे ही क्यों ना करे यह आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. तो इस योगा दिवस के दिन आप सभी लोग योगा जरूर करे और अपने सग्गे समन्धियों के साथ योगा दिवस की शायरी, योगा दिवस की बधाई जरूर दे.
International Yoga Day Quotes in Hindi 2022 – Yoga Day Shayari
भगवत गीता में भगवान् श्री कृष्ण ने योग की व्याख्या करते हुए कहे है - "योग: कर्मसु कौशलम" अथार्त, कर्म की कुशलता ही योग है.
सुबह हो या शाम रोज़ कीजिये योग निकट ना आएगा आपके कोई रोग योगा दिवस की हार्दिक बधाई
ध्यान से बुद्धि आती है, ध्यान का अभाव अज्ञान को छोड़ देता है अच्छी तरह जानिए कि कौन सी बात आपको आगे ले जाती है, और क्या आपको पीछे धकेलती है, और उस मार्ग को चुनिए जो ज्ञान की ओर ले जाता है.
यदि शरीर व मन स्वस्थ नही हैं, तो लक्ष्य को पाना असम्भव हैं, योग करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ होते हैं.
सफलता तीन चीज़ो से मापी जाती है धन, प्रसिद्धि और मन की शांति, धन और प्रसिद्धि पाना आसान है मन की शांति केवल योग और भक्ति से मिलती है.
International Yoga Day Quotes in Hindi
योग मनुष्य के मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है.
योग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता है, उन्हें दूर करने का नया रास्ता तलाशता है.
योग है स्वास्थ के लिए लाभकारी योग रोगमुक्त जीवन के लिए गुणकारी
स्वास्थ सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, योग वह साधन है, जिससे यह दोनों मिलते है.
भांति-भांति के आसन है, और भिन्न-भिन्न है नाम, शरीर के हर हिस्से को मिलता इससे बहुत आराम
Yoga Day Shayari
योग हमे खुद से मिलाता है, योग ईश्वर की अनुभूति दिलाता है.
योग है स्वास्थ के लिए क्रांति नियमित योग से जीवन में हो सुख शांति
विश्व ने माना योग का लोहा योग ने दुनिया का मन मोहा
योग जीवन का वह दर्शन है जो मनुष्य को उसकी आत्मा से जोड़ता है
योग हमे वो ऊर्जा प्रदान करता है, जो हम हज़ारो घंटे भी अपना काम करके अर्जित नहीं कर सकते.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सुविचार
योग हमे ख़ुशी, शांति, और पूर्ति की एक स्थायी भावना प्रदान करता है
योग मन के उतार-चढ़ाव को स्थिर करने की प्रक्रिया है.
आओ योग अपनाएं देश को स्वस्थ बनाये
उसी का जीवन बेहतर बनेगा, जो हर दिन योग करेगा.
रोगमुक्त जीवन जीने की हो चाहत, नियमित योग करने की डालो आदत.
International Yoga Day Quotes in Hindi
सभी बीमारियों का उपचार योग और स्वस्थ जीवन शैली में निहित है.
स्वयं को बदलो जग बदलेगा, योग से सुखमय हर दिन खिलेगा.
जो रोज करता है योग उसके निकट नहीं आता कोई रोग
चलो विश्व योग दिवस मनाये पूरे विश्व को स्वस्थ होने का मंत्र बताये
योग एक अभ्यास है, जो शून्य खर्च के साथ स्वास्थ का 'आश्वासन' देता है.
हे मानव अपने जीवन में यदि नित्यदिन करोगे योग, तो बिना रूपया खर्च किए शत प्रतिशत लाभ तुम्हे होगा.
धन्यवाद!
यह भी पढ़े:
Team: HindiGrab.in