Teej Quotes in Hindi 2021 | तीज शायरी

Teej Quotes in Hindi हरियाली तीज 11 अगस्त को मनाई जायेगी और यह त्योहार शिव जी और पार्वती जी के मिलन का प्रतीक है, और जैसे, विवाहित महिलाएं वैवाहिक आनंद और खुशी के लिए देवी की पूजा और पूजा करती हैं. तीज बरसात के मौसम का स्वागत करने के लिए मनाया जाता है. महिलाएं अपने परिवार के सदस्यों की सलामती और लंबी उम्र के लिए इस दिन कामना करती हैं.

तीज आप भी अपने घरवालो के साथ मना सकते है और यह दिन बहुत ही सुहाना होता है, इसलिए इस दिन आपको पेड़ पर झुला डालकर झुला खाना चाहिए. यह तीज का समय आप खेतो में हरियाली के बीच बिता सकते है और उन ठंडी- ठंडी हवा का पेड़ की छाया में आनंद उठा सकते है.

अगर आप कही शहर में रहते है तो अपने घरवालो को तीज के कोट्स, शायरी, स्टेटस आदि भेज कर मन सकते है.

Teej Quotes in Hindi – तीज शायरी

Teej Quotes in Hindi

व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रदा और सच्चे विशवास का,
बिछिया पैरो में हो और माथे पर बिंदिया 
हर जनम में मिलन हो हमारा साथिया 
तीज की हार्दिक शुभकामनाये
पेड़ पर झूले, सावन की फुहार
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार

Teej Shayari in Hindi

आया तीज त्योहार
सखियो हो जाओ तैयार
महेंदी हाथो में रचा के
कर लो सोलह श्रीन्घार 
झूम उठते है दिल सभी के
इसके गीत के तराने से,
जुड़ जाते है टूटे संपर्क
बस झूलने के बहाने से
हरियाली तीज की शुभकामनाये

तीज शायरी

बारिस की हलकी-हलकी फुहार
ये सावन की बहार
संग यारो के झूले आओ
आया है तीज का त्यौहार
सावन लाया है तीज का त्यौहार
बुला रही है आपको खुशियों की बहार
हैप्पी तीज

Teej Quotes in Hindi

बारिस की बुँदे इस सावन में
फैलाए चारो और हरियाली
ये हरियाली तीज का त्यौहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी
हरयाली तीज की बधाई
देवी पार्वती आपकी सभी 
मनोकामनाए पूरी करे
आपको भगवान् शिव की तरह पति मिले

Teej Shayari in Hindi

मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाये तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
मदहोस कर देती है
हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झुलू में सखियों के साथ
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाये 

तीज शायरी

चन्दन की खुसबू
बादलो की फुहार
आप सभी को मुबारक हो 
तीज का त्यौहार
तीज का उपवास शुद्ता और सच्चे का विश्वास के साथ साथ दिल से किया जाता है
आप लाल साड़ी में बहुत सुन्दर दीखते हो, मेरी शुभकामनाये है की हम हर 
जन्म में आपके साथ रहे. प्यार के इस त्यौहार में आपको अभिवादन  
हाथो में महेंदी रचाकर
रखूंगी उनके हाथो में हाथ
करुँगी सुलह श्रृंगार
रहूंगी साजन के साथ...

पूजन करुँगी गौरी-शंकर की
सजाउंगी मदिर-घर-द्वार
निर्जल-निराहार रह मागुंगी
उनका स्वास्थ और सुख अपार...

अखंड सुहाग रहे मेरा
हर वर्ष यु ही तीज मनाऊ
दीर्घायु हो मेरे जीवन-साथी
सातों जनम मैं उन्ही को पाऊ...
शिव-पार्वती की कर्पा होगी
मिलेगा उनका आशीर्वाद,
जब मनाये मिलकर हरियाली तीज 
आपको मिल जाए खुशिया की सौगात
हैप्पी हरियाली तीज  

Hindi Grab की और से आपको और आपके परिवार को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाये.