Mother Day Quotes in Hindi | Mother Day Shayari: Mother’s Day पूरे दुनिया भर में 9 मई 2022 को मनाया जाएगा, इस दिन सभी लोग अपनी माता को गिफ्ट व् सरप्राइज आदि देते है. आप सब को तो पता ही है की माँ का प्यार निस्वार्थ भाव से होता है और हर माँ अपने बच्चो को निस्वार्थ भाव से प्यार करती है लकिन आज कल के कुछ बच्चे माँ के प्यार को समझ नही पाते और उन्हें हर छोटी छोटी बात पर माँ से झगडा करने लग जाते है.
आज कल के कुछ बच्चे अपनी माँ से झगडा करते है लकिन फिर भी माँ अपने बच्चे को उसी तरह निस्वार्थ भाव से प्यार करती है माँ को कुछ भी नही चाहिए बस अगर आप भी निस्वार्थ भाव से अपनी माँ को प्यार करोगे तो वो ख़ुशी दुनिया की सबसे बड़ी ख़ुशी होगी चाहे आप अपनी माँ को महेंगे से महेंगे उपहार क्यों ना देदो लकिन प्यार करने से जो भाव या ख़ुशी मिलती है वो अलग ही है.
अब इस बात पर कुछ लोग कमेंट करेंगे की “कोई भी बच्चा अपने माता पिता से झगडा नही करता है” अब इसपर में बोलना चाहूँगा की अगर झगडे नही करते है तो आज कल नए नए आश्रम क्यों खुल रहे है वो इस लिए खुल रहे है की आज कल के बच्चे की शादी होते है पत्नी की बातो में आकर अपने माता पिता को आश्रम भेज देते है, लकिन माता पिता ने हमे इस वजह से हमे प्यार नही किया था.
यह हर बच्चो का हक बनता है की अपने माता पिता की सेवा व् प्यार करे चाहे वो जवान हो या बूढ़े. लकिन आज कल की कुछ पीढ़ी थोड़े से पैसो के लिए अपने माता पिता को भूल जाते है, उन्हें उस समय यह याद नही रहता माता पिता से बढ़कर कोई प्यार नही होता है. लकिन वो बच्चे कुछ पल की ख़ुशी के लिए यह करते है जैसे आज कल बहुत से समाचार आते है की एक गेम की वजह से बच्चे ने अपने माता पिता की हत्या कर दी.
यह हाल हो रखा है आज कल के कुछ बच्चो का और फिर वही बच्चे सोशल मीडिया पर Mother Day पर कुछ लाइक्स पाने के लिए अपनी माँ के साथ फोटो डाल देंगे और जैसे ही mother day खतम होगा फिर भूल ही जायेंगे की माता-पिता कौन है. सोशल मीडिया पर कुछ और दिखाते है और रियल लाइफ में कुछ और ही है, इन्हें mother day पर ही क्यों माँ का प्यार याद आता है बाकी के दिन क्यों नही माँ को प्यार करने के लिए कोई दिन नही होता माँ को हर दिन अहसास दिलायो की हम है आपको कुछ आंच नही आने देंगे आपको किसी भी चीज़ की कमी महसूस नही होने देंगे.
मेरे मन में और भी बाते है लकिन मुझे बस इतना ही कहना है बस अपने माता पिता को हर रोज़ प्यार करो क्यूंकि प्यार करने का कोई दिन नही होता है और आज कल ज़िन्दगी ऐसी हो गयी है की पता नही कब कौन कैसे चला जाए. अगर आप mother day पर माँ को गिफ्ट नही दे सकते है तो जरुरी नही है गिफ्ट देने की बस एक गुलाब का फूल, प्यारी से शायरी और ढेर सारा प्यार ही देदो कम से कम सच में आपकी ज़िन्दगी सफल हो जायेगी.
Mother Day Quotes in Hindi – Mother Day Shayari
Mother का M ही महतवपूर्ण है क्यूंकि M के बिना बाकी सब other है Happy Mother's Day
सारी दुनिया से बढ़कर है माँ, सारी दुनिया से बढ़कर है उसका प्यार, जिसने बनाया है जहाँ ये दुनिया, वो भी तरसता है पाने को माँ का प्यार.
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो, आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं, लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो.
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ, उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ.
Mother Day Quotes in Hindi
वह माँ ही है जिसके रहते ज़िन्दगी में कोई गम नही होता, दनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नही होता.
हर पल में खुशी देती है माँ, अपनी जिंदगी से जीवन देती है माँ, भगवान क्या है ? माँ की पूजा करो जनाब, क्योंकि भगवान को भी जनम देती है माँ.
हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए, हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए, हज़ारों बूंदें चाहिए समुद्र बनाने के लिए, पर ‘मां’ अकेली ही काफी है, बच्चों की ज़िंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए.
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती, सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती… माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते, खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती
Beautiful Words for Mother in Hindi
माँ का दिन नहीं होता, माँ से ही दिन होता है.
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का काम क्या होगा.
प्यार करना कोई तुमसे सीखे प्यार कराना कोई तुमसे सीखे तुम ममता की मूरत ही नहीं, सब के दिल का एक टुकड़ा हो मैं कहती, कहता हूँ माँ, तुम हमेशा ऐसी ही रहना.
मै करता रहा सैर जन्नत में रातभर, सुबह आँख खुली तो देखा सर माँ के कदमो में था.
Mother Day Shayari in Hindi
माँ तेरी दूध, मलाई, काला टिका, आज भी सब कुछ दुलारा है, लिख कर भी जाहिर ना कर पाउ, ये प्यार तेरा कितना प्यारा है
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं.
माँ बाप की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है, मगर खुद रोएगी आप को हँसा देगी, कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना, एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी.
माँ के बिना ज़िंदगी वीरान होती है, तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है, ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है, माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है.
धन्यवाद!
यह भी पढ़े:
- Women’s Day Quotes in Hindi
- National Girl Child Day Quotes in Hindi
- Friendship Day Quotes in Hindi
- National Sisters Day Quotes in Hindi
Team: HindiGrab.in