Friendship Day Quotes in Hindi मित्रता दिवस 7 अगस्त 2022 को दुनियाभर में मनाया जाएगा. मित्रता दिवस पर हम हमारे सच्चे दोस्तों को याद करते है और उनके साथ समय बिताते है. उन मित्र को याद करते है जो हमारे सुख-दुःख में हमारे साथ खेड़े रहे और ज़िन्दगी भर साथ निभाए.
Friendship Day यानि मित्रता दिवस की शुरुआत अमेरिका में सन 1935 में हुई, 7 अगस्त 1935 में अमेरिका की सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था, और उस व्यक्ति की याद में उसके दोस्त ने आत्महत्या कर ली. इस घटना को देख कर अमेरिका की सरकार ने 7 अगस्त को Friendship Day के रूप में मनाने की घोसना की और यह फ्रेंडशिप डे पूरी दुनिया में मनाया जाता है.
क्या आप भी अपने प्रिय मित्र को बहुत याद करते हो, तो मुझे ज़रूर बताना और हां अगर आपका प्रिय मित्र आपसे दूर रहता है तो आप उसके लिए मित्रता दिवस की शायरी और quotes उसको जरुर भेजना.
Friendship Day Quotes in Hindi
Friendship Day Quotes in Hindi
दोस्ती कभी ख़ास लोगो से नही होती, जिनसे हो जाती है वो ही ख़ास लोग बन जाते है
मुझे नही पता की मै एक बेहतरीन दोस्त हु या नही लकिन मुझे पूरा यकीन है की जिनके साथ मेरी दोस्ती है वे बहुत बेहतरीन है
मित्रता दिवस 2021 शायरी
मेरी हसी का हिसाब कौन करेगा मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना वरना मेरी शादी में "लुंगी डांस" कौन करेगा
भगवान् करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो, की करतुते मेरी हो और बेइज्ज़ती तुम्हारी हो
Friendship Day Shayari in Hindi
आशा ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे, सफ़र ऐसा हो जो चलने को मजबूर करे, खुसबू अपनी दोस्ती की कम ना हो कभी, हमारी दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे
पानी न हो तो नदिया किस काम की आंसू न हो तो आँखे किस काम की दिल न हो तो धड़कन किस काम की अगर मै आपको याद न करू तो हमारी दोस्ती किस काम की
Friendship Day Quotes in Hindi
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते ना किसी की नजरो में, ना किसी के कदमो में
सच्चे दोस्त चाहे कितनी भी दूर रहे, पर अपनी दोस्ती कभी नही भूलते
मित्रता दिवस 2021 शायरी
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो तमन्ना यही है की दोस्ती मत तोडना फिर चाहे हँसकर हमारी जान मांग लो
आपकी दोस्ती पर हमारे सुरूर का साज है आपकी दोस्ती पे हमे नाज़ है चाहे कुछ भी हो जाए हमारी दोस्ती कल भी ऐसी ही रहेगी जैसी आज है
मित्रता दिवस की शायरी
कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते है, पहले दिल से फिर जिंदगी से जुड़ जाते है, कहते है उस दौर को दोस्ती जिसमे अनजाने ना जाने कब अपने बन जाते है
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है दोस्ती की दो पल जी भर के जी लो किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है
Friendship Day 2021 Quotes in Hindi
दोस्त शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है, हमारे दोष का जो अस्त कर दे वही दोस्त होता है
खुश हु तब तक मेरे दोस्त मेरे साथ है जब तक
Friendship Day 2021 Shayari in Hindi
लोग रूप देखते है, हम दिल देखते है लोग सपना देखते है, हम हकीकत देखते है बस फर्क इतना है की लोग दुनिया में दोस्त दखते है हम दोस्तों में दुनिया देखते है
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते है सुख-दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है, दोस्त तो मिला करते है तकदीर वालो को मिले ऐसी तकदीर हर बार हम दुआ करते है
Friendship Day Quotes in Hindi
तेरी दोस्ती को पलकों पर सजायेंगे जब तक ज़िन्दगी है साथ निभायेंगे, देने को तो कुछ नही हमारे पास पर तेरी ख़ुशी मांगने खुदा के पास जरुर जायेंगे
जो पल पल चलती रहे - ज़िन्दगी जो हर पल जलती रहे - रौशनी जो पल पल खिलती रहे - मोहब्बत जो किसी पल साथ ना छोड़े - दोस्ती
Friendship Day 2021 Shayari in Hindi
दोस्ती में ना कोई वार ना कोई दिन होता है, ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता है
दोस्ती से बड़ी कोई जागीर नही होती इससे अच्छी कोई तस्वीर नही होती, एक प्यार का नाजुक सा धागा है दोस्ती फिर भी इससे पक्की कोई ज़ंजीर नही होती
मित्रता दिवस शायरी
कितना खुश हुआ था तू सुदामा के द्वार आने पर, नंगे पाँव दौड़ा तू उसे घर अपने बुलाने पर, तीनो लोक लुटा दिए तूने चावल के आधे दाने पर, मर जाऊ श्याम में तो तेरे ऐसे याराने पर
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे इतनी खुशिया और अपनापन दे जायेगे, की जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को हसती आँखों में आंसू निकल आयेंगे
Friendship Day Quotes in Hindi
कौन कहता है की दोस्ती बराबर में होती है, सच तो यह है दोस्ती में सब बराबर होते है
क्यों मुश्किलों में साथ देते है दोस्त क्यों गम को बाँट लेते है दोस्त, न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते है दोस्त
Friendship Day Shayari in Hindi
ऐ सुदामा मुझे भी सिखा दे कोई हुनर तेरा जैसा, मुझे भी मिल जाएगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा
धागे अपने रिश्तो के टूटने नहीं देंगे साथ इस दोस्ती का छूटने नहीं देंगे, हमे नहीं आता मनाना किसी को पर दिल से कहते है, आपको कभी रूठने नहीं देंगे
मित्रता दिवस शायरी
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती की कसम तेरी दोस्ती में खुद को महफूज़ मानते है, और सब दोस्तों में तुझे सबसे अजीज मानते है है क़र्ज़ तेरी दोस्ती का मुझ पर, हम खुद को बहुत खुशनसीब मानते है
दोस्ती हो तो मुन्ना और सर्किट जैसी, मतलब बापू दिख रहे है, तो दिख रहे है
Friendship Day Quotes in Hindi
नफरत को हम प्यार देते है प्यार पे खुशिया वार देते है, बहुत सोच समझकर हमसे वादा करना ऐ दोस्त हम वादे पर ज़िन्दगी गुज़ार देते है
क्या कहे कुछ कहा नही जाता दर्द मीठा है पर रहा नहीं जाता, दोस्ती हो गयी इस कदर आपसे बिना याद किये बिना रहा नही जाता
Friendship Day Shayari in Hindi
सवाल पानी का नही सवाल प्यास का है, सवाल साँसों का नहीं सवाल मौत का है, दोस्त तो दुनिया में बहुत मिलते है पर सवाल दोस्ती का नहीं सवाल एतवार का है
ऐ दोस्त अब किया लिखू तेरी तारीफ़ में, बड़ा ख़ास है तू मेरी ज़िन्दगी में
Friendship Day Quotes in Hindi
Dost का मतलब D - दूर रहकर भी पास हो O - औरो से जायदा ख़ास हो S - सबसे प्यारा जिसका साथ हो T - तकदीर से जायदा जिस पर विशवास हो
भले ही अपने जिगरी दोस्त कम है पर जितने भी है परमाणु बम है
Friendship Day Quotes in Hindi
हर वक्त वादीओ में महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त हम दोस्ती की वो खुसबू है जो महकेंगे मरते दम तक
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती निभाने वाले हमेशा बड़े होते है
Dosti का मतलब D - दूर रहकर भी पास हो O - औरो से जायदा ख़ास हो S - सबसे प्यारा जिसका साथ हो T - तकदीर से जायदा जिस पर विशवास हो I - आई थिंक वो आप हो
Hindi Grab की और से आपको और आपके दोस्तों को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये.
क्या आप भी मेरे दोस्त बनोगे, जरुर बताना में आपके जवाब का इंतज़ार करूंगा…
यह भी देखे: