International Tiger Day Quotes, Shayari in Hindi अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई 2021 को दुनियाभर में मनाया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस बाघों की घटती संख्या और उनके संरक्षण के लिए सभी को जागरूक करने के लिए मनाई जाती है.
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस हम सब को बहुत अच्छे से मानना चाहिए और सब लोगो को इसके बारे में बताने चाहिए, क्यूंकि आज कल बढते युग में बाघों की संख्या कम होती जा रही है और अब जितनी भी संख्या बच्ची है उन्हें हमे शिकारियों से संभाल कर रखना चाहिए. इस धरती पर सिर्फ इंसान को जीने का हक ही नही बल्कि हर एक जानवर को जीने का हक़ है, तो फिर यह कौन होते है जो इन्हें मारते जा रहे है.
विश्व में पढ़ते शिकारी और जंगल के नष्ट होने के कारण पूरे विश्व में बाघों की संख्या में बहुत बड़ी गिरावट आई थी, इसलिए St. Petersburg Russia के रहने वाले ने बाघ सम्मलेन में निर्णय लिया की हर साल 29 जुलाई को पूरे विश्व में International Tiger Day मनाया जाएगा, और लोगो को जागरूक किया जाएगा.
International Tiger Day Quotes in Hindi
International Tiger Day Quotes in Hindi
इसकी है जरुरत हमे, बाघ है तो जंगले है
बचाने शेरो के प्राण है, यह दुनिया की शान है शिकार नही शिकारी है, जंगल के शेर अधिकारी है
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 2021 शायरी
जंगल के शेर बचाओ, दुनिया को नष्ट होने से बचाओ
बाघ के लिए हमें एकजुट होना होगा, ताकि वे नज़रों से ओझल न हों
International Tiger Day Shayari in Hindi
T - Tomorrow no one will know us I - Identity in the world G - Greatest King E - Everybody should protect them R - Roaring (Crying) for save him/her S - So let's start to save the tigers
प्रकृति का करना है रक्षण? तो मत करो बाघों का भक्षण
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 2021 शायरी
बाघ सुंदरता, बहादुरी, ताकत और राष्ट्रीयता का प्रतीक है इसलिए बाघ को बचाएं, राष्ट्र गौरव बचाओ
जब कोई आदमी बाघ की हत्या करना चाहता है तो वह उसे खेल कहता है, जब बाघ उसकी हत्या करना चाहता है तो वह इसे क्रूरता कहता है
International Tiger Day Quotes in Hindi
बाघों को हमेशा के लिए खामोश करने से पहले बचाओ, बाघों को मारना लालच है, जरूरत नहीं बाघ को बचाओ! प्रकृति को बचाओ!
आइए हम बाघों को जंगलों में रखें, न कि इतिहास में
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 2021 शायरी
एक राष्ट्र की महानता और नैतिक प्रगति को यह देखकर मापा जा सकता है, कि वह अपने जानवरों के साथ कैसा व्यवहार करता है
शेर वनों की शान है, इन्हें बचाना हमारा काम है
International Tiger Day Shayari in Hindi
बाघों ने हमेशा अपनी निडर लकीर के साथ हमारे जीवन में रोमांच और रोमांच को जोड़ा है आइए हम उन्हें बचाएं. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस की शुभकामनाएं
अब कुछ ही शेर बाकी है, अभी भी वक्त है यह भी काफी है
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 2021 शायरी
बाघों को महान और ताकतवर देखो, उनके फर के लिए उन्हें मारना बहुत गलत है।
बाघों को बचाने के लिए आपको अपनी पूरी ताकत से प्रयास करना चाहिए, यह सही है
International Tiger Day 2021 Shayari in Hindi
बाघ है जंगल के जीवन की डोर इसे ना तोड़ो, ना इसे मारो
बाघ हमारा राष्ट्रीय पशु ही नही, हमारी धरोहर भी है आइये अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर बाघों के संरक्षण का संकल्प ले
आइये फेलाए बाघों के जीवन की सुरक्षा हेतु जागरूकता
बाघ को इतिहास का पन्ना न बनने दे बाघ बचाओ, जंगल बचाओ
राष्ट्रीय पशु बाघ देश की शक्ति, धेर्य एव सजगता का प्रतीक है यह देश की विशिष्ट पहचान है
Hindi Grab की और से आपको और आपके परिवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस की हार्दिक शुभकामनाये. जय हिन्द वन्दे मातरम
यह भी पढ़े: