Teddy Day Quotes in Hindi 2022 | Teddy Day Shayari

Teddy Day Quotes in Hindi 2022, Teddy Day Shayari, Teddy Bear Day, 10 Feb Teddy Day Shayari, Teddy Day Shayari in Hindi.
10 फरवरी 2022 को Teddy Day है और इस दिन गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को और बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को एक teddy gift देते है, और ऐसे ही Teddy Day मनाते है. इस दिन आप अपने लवर को शायरी भी भेज सकते है.

Teddy Day Quotes in Hindi – Teddy Day Shayari

तुम हसते रहो 
Teddy Bear की तरह, 
मुश्कुराते रहो 
हमेशा छलकती Bear की तरह 
बस गये को दिल में 
किसी Dear की तरह 
Happy Teddy Day
आज कल हम हर 
Teddy को देख कर
मुश्कुराते है,
कैसे बताये उन्हें की 
हमे तो हर Teddy में 
वो ही नज़र आते है...
हैप्पी टेडी डे 
खुशी का दिन प्यारा सा दिन, 
ना बनाएं टेडी के बिन.
जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं,
इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं,
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है, 
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं
हैप्पी टेडी डे...
दिल करता है तुम्हे 
अपनी बाहों में भर लू 
तुझे Teddy Bear बनाकर 
हमेशा अपने पास रख लू
Happy Teddy Day

Teddy Day Shayari

थोडा मै, थोड़ी तुम 
और थोड़ी सी मोहब्बत 
बस इतना काफी है 
जीने के लिए...
गुज़र जाएगा यह दिन यार,
अगर तुम करते हो किसी से प्यार,
मिलेगा ना ऐसा मौका कभी,
फिर बहुत पछताओगे तुम यार,
इसलिए कहते है तुमसे,
की कर लो तुम जल्दी-जल्दी इजहार  
अगर आप एक टेडी होते, 
तो हम अपने पास रख लेते, 
डाल के अपनी झोली में 
साथ साथ अपने ले चलते 
हग कर के रोज़ रात को 
अपने संग सुलाते.
हैप्पी टेडी डे
कली जैसी कोमल, टेडी बियर जैसी प्यारी हो, 
आज कह हो देता हु, तुम दुनिया से न्यारी हो!!
Happy Teddy Day
तू मेरी जान हैं, 
तू मेरी शान हैं, 
तू मेरा प्यार है, 
तू मेरा दिल हैं, 
और जब भी तुझे मेरी याद सताये
तो मेरे इस Teddy Bear को गले लगा लेना

Teddy Day Quotes in Hindi

कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं, 
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं, 
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं, 
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है, 
इसमें प्यार का खजाना भी है, 
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना, 
और आज तो मांगने का बहाना भी है
Teddy मेरी Sweetheart को कहना 
मैं अपनी जान को बहुत प्यार करता हूँ 
एक पल भी उसके बिना दिल नहीं लगता 
Sweetheart तुम Teddy को हमेशा अपने पास रखना
यादो का यह कारवा 
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा 
माफ़ करना मिल नही पाते आपसे मगर 
यकीन रखना हर साल Teddy जरुर पहुचेगा
काश मेरी ज़िन्दगी में भी 
वो खुबशुरत पल आ जाए
की मेरा टेडी मिलते ही 
किसी को मुझसे प्यार हो जाए
हैप्पी टेडी डे...

अगर आपको यह Tedday Day Shayri अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ यह आर्टिकल जरुर शेयर करे.

यह भी देखे: