National Girlfriend Day Quotes in Hindi 2021 | गर्लफ्रेंड डे शायरी

National Girlfriend Day Quotes, Shayari, Wishes, Whats App Status in Hindi गर्लफ्रेंड डे या प्रेमीका दिवस पूरे भारत में आज यानी 1 अगस्त 2021 को मनाया जाता है. इस दिन सभी अपनी अपनी girlfriend को कही घुमाने, खाने पर ले जाते है और Girlfriend Day Quotes, Shayari, Wishes, Whats App Status भेजते है.

National Girlfriend Day पर क्या करे:

  • गर्लफ्रेंड को “chick flick” दिखाने के लिए ले जाए यानी एक रोमांटिक मूवी
  • कैंडल लाइट डिनर पर ले जाये
  • उन्हें परफ्यूम, फूल, ग्रीटिंग कार्ड आदि गिफ्ट दे सकते है
  • इस दिन आपको आपकी गर्लफ्रेंड की बात माननी चाहिए
  • उन्हें आज कोई भी काम ना दे
  • गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए आप पीठ मसाज दे सकते है या फिर उनके हाथ, पैर दबा सकते है
  • गर्लफ्रेंड को बताये की तुम मेरी ज़िन्दगी में बहुत मायने रखती हो
  • आज के दिन उनकी अच्छी केयर करे

National Girlfriend Day आज ही मनाया जाता है, इसका मतलब यह नही की आप आज ही आपकी गर्लफ्रेंड की केयर करो और फिर अगले दिन मत करो ऐसा नही करना है. Girlfriend को प्यार में कैसे तड़पाये अगर आप गर्लफ्रेंड बनाते हो तो उन्हें सच्चा प्यार करो और उनके साथ पूरी ज़िन्दगी बिताने की कसम खाओ और हर दिन उनकी केयर करो ऐसा करोगे तो दुनिया में बहुत कम break-up होएंगे.

National Girlfriend Day Quotes in Hindi – गर्लफ्रेंड डे शायरी

National Girlfriend Day Quotes in Hindi

तुम मेरे जीवन के तार हो, मेरे बादलो के दिनों की धुप,
मै अब तुम्हारे बिना अपने जीवन की कल्पना नही कर सकता
एक दिन मैने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,
तब समझ में आया के मै आपसे प्यार करता हु

National Girlfriend Day Shayari

आँखों में नमी तुझसे, होठो पे हसी तुझसे,
दिल में धड़कन तुझसे, साँसों में साँसे तुझसे
तू मेरा हमसफर मेरा दिलदार है
तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है,
जनम-जनम तू मेरा ही बने, 
बस खुदा से यही दरकार है

गर्लफ्रेंड डे शायरी

जब आप खुश होती हो तो सूरज शर्मसार हो जाता है और शर्म से छिप जाता है, 
क्योंकि आपकी मुस्कान दुनिया में सबसे ज्यादा चमकदार है 
हैप्पी गर्लफ्रेंड डे
तेरी बाहों में ज़िन्दगी मेरी जनत हो गयी,
सारी की सारी दुनिया जैसे खुबसूरत हो गयी

गर्लफ्रेंड डे 2021 शायरी

बाहों के दरमियाँ अब दूर ना रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी ना रहे
वादा है कभी न होगी दुरी तुझसे हमारी
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हे इस कदर की
एक पल भी तुम्हे कमी महसूस न होगी हमारी

National Girlfriend Day Quotes in Hindi

प्यार कभी ना रुकने वाला
यह एक बहता झरना है,
गर्लफ्रेंड डे पर प्यार का मुझे फिर से
इज़हार करना है
जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगेर नही रह सकता
मेरा सच्चा प्यार आप हो "मै तुम्हे प्यार करता हु"
आपके बिना मै नही रह सकता 

National Girlfriend Day Shayari

हाल कुछ ऐसा है अपना
लगता है जैसा कोई सपना,
था में तनहा इस सफ़र में 
अब कोई बन गया है अपना
"आपको गर्लफ्रेंड डे की बधाईया"
मेरे आँखों की रवानी हो
मेरे होठो की निशानी हो 
मेरे साँसों की मस्तानी हो
क्या तुम बनना चाहोगी मेरी जिंदगानी

National Girlfriend Day Quotes

आँखों से आँखे मिलकर तो देखो 
हमारे दिल से दिल मिलकर तो देखो,
सारे जहा की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे 
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो
मेरी धड़कन तुझसे है
मेरी साँसे तुझसे है,
तेरे लिए लड़ जाऊ पूरी दुनिया से मै
इतनी आशिकी तुझसे है 

Hindi Grab की और से आपको National Girlfriend Day की बधाईयाँ… आज आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार करे उनसे लड़े ना.

यह भी पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close