Independence Day Quotes in Hindi यह तो आप सभी को पता है की हम स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को बड़े धूम धाम से मानते है. क्यूंकि यह दिन भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन था और इस दिन भारत अंग्रजो से आज़ाद हुआ था. इस दिन को उन शहीदों और महान नेताओ को नमन करने के लिए मानते है.
स्वतंत्रता दिवस पूरे भारत में सभी जगह मनाया जाता है, और स्कूलो में भी बड़े कार्यक्रम की तरह मनाया जाता है जिसमे स्कूल के बच्चे भी हिस्सा लेते है और स्वतंत्रता दिवस भाषण देते है. आप भी अपने घरवालो के साथ स्वतंत्रता दिवस अच्छे से मना सकते है जैसे: देश भक्ति की फिल्म देख कर, देश भक्ति के गाने सुन कर और अपने परिवार और दोस्तों के साथ स्वतंत्रता दिवस की शायरी और स्टेटस शेयर करके.
Independence Day Quotes in Hindi – स्वतंत्रता दिवस शायरी
Independence Day Quotes in Hindi
गूंज रहा है दुनिया में हिन्दुस्तान का नारा, चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा
मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिंदा हु, स मातृभूमि के लिए और मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिए
Independence Day Shayari in Hindi
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो
कुछ नशा तिरगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा नशा ये हिन्दुस्तान के शान का है
स्वतंत्रता दिवस शायरी
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है ना बड़ा सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी से बात का गौरव है में हिन्दुसान का हु और हिन्दुस्तान मेरा है
अपनी आज़ादी को हम हरगिज मिटा सकते नही सर कटा सकते है लकिन सर झुका सकते नही
Independence Day Quotes in Hindi
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान है, तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी यह पहचान है
जिक्र अगर हीरो का होगा, तो नाम हिन्दुस्तान के वीरो का होगा
Independence Day Shayari in Hindi
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे वन्दे मातरम
यह दिन है अभिमान का, भारत माता के मान का स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
स्वतंत्रता दिवस शायरी
देशभक्ति मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नही है बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करनी भी है
प्यार का दूसरा नाम है मेरा भारत, अनेको में एकता का प्रतीक है मेरा भारत, चंद गेरो की सुनना मुझे गँवारा नही, हिन्दू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा भारत
Independence Day Quotes in Hindi
भारत की फिजाओं को सदा याद रहूँगा आज़ाद था, आज़ाद हु, आज़ाद रहूँगा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है, सर हमेशा उचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है जय हिन्द, जय भारत
Independence Day Shayari in Hindi
अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नही पानी है... जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है बोलो भारत माता की जय
ना पूछो ज़माने से की क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो बस इतनी है की हम सब हिन्दुस्तानी है
स्वतंत्रता दिवस शायरी
ज़माने भर में मिलते है आशिक कई मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही नोटों में भी लिपट पर, सोने में सिमट कर मरे है कई मगर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफन नही
यह मत पूछो की आपका देश आपके लिए क्या कर सकता है, पूछे की आप अपने देश के लिए क्या कर सकते है
Hindi Grab की और से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये. जय हिन्द वन्दे मातरम
यह भी पढ़े: