Raksha Bandhan Quotes in Hindi रक्षा बंधन 22 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा. इस दिन सभी बहने अपने भाइयो को राखी बांधती है. रक्षा बंधन हिन्दू का त्यौहार है और इस त्यौहार में भाई-बहन के प्यार को एक परंपरा के रूप में मनाया जाता है, यह केवल भारत में ही नही बल्कि बहार देशो में भी मनाया जाता है.
रक्षा बंधन के त्यौहार के दिन आप अपने दोस्तों, बहनों आदि को रक्षा बंधन के Quotes, शायरी, Wishes आदि भेज कर रक्षा बंधन मना सकते है और अपनी बहनों को कोई गिफ्ट दे सकते है. और सिर्फ रक्षा बंधन के दिन ही नही बल्कि पूरी ज़िन्दगी उनकी रक्षा करनी चाहिए. रक्षा बंधन का त्यौहार अपनी सगी बहने के साथ ही नही बल्कि ऐसी बहनों के साथ भी मनाये जिनके भाई नही है और उनकी भी रक्षा करे यही है असली रक्षा बंधन.
Raksha Bandhan Quotes in Hindi – रक्षा बंधन शायरी
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
कच्चे धागे से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतो की होड़ है राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी रक्षा बंधन की हार्दिक शूभकामनाए
बहनों को भाइयो के साथ मुबारक भाइयो को बहनों का प्यार मुबारक रहे ये सुख हमेशा आपकी ज़िन्दगी में सबको राखी का ये पावन पर्व मुबारक
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
बंधन ये तो प्यारा है सारे जग में मिसाल है जो भी बंधे इस बंधन में वह ह्रदय विशाल है
राखी कर देती है सारे गीले शिकवे दूर इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागे की पवन डोर हैप्पी रक्षा बंधन
रक्षा बंधन शायरी
रक्षा बंधन का त्यौहार है हर तरफ खुशियों की बोछार है बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार है हैप्पी रक्षा बंधन
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई है खुशियों की सोगात लेकर बहना राखी बांधने आई है बहनों के हाथो से सजी आज भाई की कलाई सभी मेरे प्यारे देशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
रेशम की डोरी फूलो का हार सावन में आया राखी का त्यौहार बहन की ख़ुशी में भाई की खुशी है देखो दोनों में कितना है प्यार
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा एक बात से जरुर घबराया होगा कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुडियो का तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
रिश्ता है जन्मो का हमारा भरोसे का और प्यार भरा, चलो इसे बांधे भैया राखी के अटूट बंधन में. रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाये
तेरे चेहरे की मुस्कान कभी कम ना हो सदा फूलो की तरह खिलखिलाते रहो भाई तेरा साथ खड़ा है सफलता की और कदम बढ़ाते रहो
रक्षा बंधन शायरी
कभी हमसे लडती है कभी हमसे झगडती है लकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है
र: रक्षा करना बहन की क्षा: क्षमा करना बहन को बं: बंधन से मुक्त करना बहन को ध: ध्यान रखना बहन का न: नहीं भूलना बहन को
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
उस बहन के लिए हाज़िर मेरी कलाई है जिस बहन का कोई नही भाई है हैप्पी रक्षा बंधन
लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार, इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है रक्षा बंधन का त्यौहार
Raksha Bandhan Shayari in Hindi
बहन का प्यार एक सफ़ेद रौशनी है, जिसमे हमारे बचपन की किल्कारिया एक संगीत बनकर गूंजती है
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मै अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मै हैप्पी रक्षा बंधन
रक्षा बंधन शायरी
बना रहे ये प्यार सदा रिश्तो का अहसास सदा, कभी ना आये इसमें दुरी राखी लाये खुशिया पूरी हैप्पी रक्षा बंधन
सबसे प्यारी मेरी बहना सुख में दुःख में साथ रहना जीवन की खुशिया है तुमसे तुम हो तो फिर क्या कहना
Hindi Grab की और से आपको और आपके परिवार को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये.
यह भी देखे: