International Youth Day Quotes in Hindi 2021 | अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी

International Youth Day Quotes in Hindi अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त को स्वामी विवेकान्द जी के जन्मदिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है. यह दिन युवा के लिए बहुत महत्त्व रखता है क्यूंकि युवा ही देश के भविष्य होते है और अगर युवा शक्ति में उनती होगी तो देश भी आगे बढेगा. इसलिए अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस देश में बड़े धूम धाम से स्वामी विवेकान्द जी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है.

International Youth Day Quotes in Hindi

International Youth Day Quotes in Hindi

मेहनत करने वालो की सफलता पक्की होती है
युवाओ के हाथ में ही देश की तरक्की होती है
अंधविश्वास मनुष्य का बड़ा शत्रु है
लेकिन धर्मांधता उससे भी बुरा है

International Youth Day Shayari in Hindi

युवा वही है जो अनीति से लड़ता है
जो काल की चाल को बदलता है
जो प्रेरक इतिहास रचता है
संभव की सीमा जानने के लिए केवल एक ही तरीका है
असंभव से आगे निकल जाना 

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी

एक अच्छे चरित्र का निर्माण
हजारो बार ठोकर खाने के बाद ही होता है
ज्ञान धन से उतम है
क्यूंकि धन की तुम्हे रक्षा करनी पड़ती है
मगर ज्ञान तुम्हारी रक्षा करता है 

International Youth Day Quotes in Hindi

सच्ची सफलता और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य यह है-
वह पुरुष या स्त्री जो बदले में कुछ नही मांगता
पूर्ण रूप से निस्वार्थ व्यक्ति सबसे सफल है
उठो, जागो और तब तक ना रुको
जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए 

International Youth Day Shayari in Hindi

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नही है,
पर जो रिश्ते है उनमे जीवन होना जरुरी है
सत्य को हज़ार तरीको  से बताया जा सकता है
फिर भी हर एक सत्य ही होगा 

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस शायरी

विश्व एक व्यायामशाला है जहा हम खुद को
मजबूत बनाने के लिए आते है
जितना बड़ा संघर्ष होगा 
जीत उतनी ही शानदार होगी.

Hindi Grab की और से आप सभी को International Youth Day की हार्दिक शुभकामनाये.

यह भी देखे:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close