National Ice Cream Sandwich Day Quotes in Hindi 2021 | आइसक्रीम सैंडविच दिवस शायरी

National Ice Cream Sandwich Day Quotes, Shayari, Wishes, Status in Hindi राष्ट्रीय आइसक्रीम सैंडविच दिवस 2 अगस्त 2021 को मनाई जायेगी. यह आइसक्रीम सैंडविच दिवस सबसे पहले सन 1899 में New York में मनाया गया था.

आइसक्रीम दिवस New York में इसलिए मनाया जाता है क्यूंकि इस समय वहा पर बरसात का मौसम है, इस वजह से वहा थोड़ी थोड़ी ठण्ड पड़ती है तो लोगो को उस दिन गरम खाने के बजाय ठंडी चीज़े खानी होती है जिससे वह गर्मियों का मौसम ख़तम होने का मज़ा ले सके.

इस दिन आप कोई भी ठंडी चीज़ खा सकते है जैसे: आइसक्रीम, कोल्ड काफ्फी, आइसक्रीम सैंडविच, केक, पेस्ट्री, डार्क चॉकलेट आदि खा सकते है, और आपकी परिवार को आइसक्रीम सैंडविच डे पर Quotes, Shayari और Status जरुर भेजे.

National Ice Cream Sandwich Day Quotes in Hindi

National Ice Cream Sandwich Day Quotes in Hindi

दिन में एक आइसक्रीम 
और सारे तनाव दूर
"Happy Ice Cream Sandwich Day" 
वो बेखबर दीवानी है, उसे सेल्फी लेने दो 
में मौसम का दीवाना मुझे आइसक्रीम लेने दो

आइसक्रीम सैंडविच दिवस शायरी

इस दुनिया की उलझनो से मुझे निकलना है,
आइसक्रीम की तरह तेरी बाहों में पिघलना है 
कौन क्या सोचता है वो इसका केयर नही करती है,
जब वो आइसक्रीम खाती है तो शेयर नही करती

National Ice Cream Sandwich Day Shayari

जीवन में स्वार्थ का रिश्ता सच्चा नही लगता,
पिघला हुआ आइसक्रीम अच्छा नही लगता
ठण्ड में आइसक्रीम खाने का मज़ा ही कुछ और है,
पागलपन ही मान लो पर उसका नशा ही कुछ और है

National Ice Cream Sandwich Day Quotes in Hindi

मुझे इश्क है आइसक्रीम से,
आइसक्रीम को इश्क है मुझसे,
हम तो इश्क निभाएंगे 
चाहे यह दुनिया रूठे हमसे
तुम्हारा पता नही, पर आज भी मुझे तुम्हारा इंतज़ार है,
तुम्हारे साथ आइसक्रीम खाने को मेरा दिल बेताब है 

National Ice Cream Sandwich Day Shayari

सबको पता है एक रूपए में 
आइसक्रीम मिलती थी गाँव में,
शहर में कहा मिलती है
वो ख़ुशी, वो आइसक्रीम उस भाव में
आइसक्रीम महंगा होता है
तो उसका स्वाद बढ़ जाता है,
अगर कोई प्यार से देता है 
तो प्यार का एहसास बढ़ जाता है

Hindi Grab की और से आपको और आपके परिवार को National Ice Cream Sandwich Day की बधाईयाँ… इस दिन आइसक्रीम जरुर खाए.