National Sisters Day Quotes, Shayari, Wishes, Whatsapp Status राष्ट्रीय बहन दिवस पूरे भारत में 7 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा. यह दिन बहनों को बताने के लिए मनाया जाता है की बहन हमारी ज़िन्दगी में कितनी मायने रखती है, और इस दिन सब अपने बहने को गिफ्ट और शायरी भेजते है.
यह दिन सिर्फ सगी बहन के लिए ही नही बल्कि cousins, friends, या फिर sister-in-law के लिए भी मना सकते है. National Sisters Day की शुरुआत अमेरिका में हुई थी और इसे Deborah Tannen ने मनाने की शुरुआत की थी. इस दिन भाई-बहन या बहन-बहन National Sisters Day की ख़ुशी का जश्न मनाते है.
National Sisters Day Quotes in Hindi – बहन दिवस शायरी
National Sisters Day Quotes in Hindi
एक प्यारी बहन को हैप्पी सिस्टर्स डे, जो प्यार आप रोजाना देते हैं, वह आपके लिए सौ गुना वापस आ जाए
ऐ रब मेरी दुवाओ में इतना असर रहे, की मेरी बहन का दामन खुशियों से भरा रहे
बहन दिवस शायरी 2021
मेरी बहन है मेरी जान इस पर है सब कुर्बान
वो प्यारी है, न्यारी है हर लम्हा जिसके संग गुज़ारा वो बहना मुझको सबसे प्यारी है
National Sisters Day Shayari
वो कभी सुनती है, तो कभी पुचकारती है, मेरी प्यारी बहन एक पल झगडती है, तो दुसरे पल गले लग जाती है यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा
छोटी बहन घर की वो स्पीकर होती है जिसकी बैटरी कभी ख़तम नही होती है
National Sisters Day Quotes in Hindi
उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा, फिर उसमे ममता का अक्स समाया होगा, कोशिस होगी परियो को जमीन पर लाने की, तब तक खुदा ने बहनों को बनाया होगा
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है बहना तेरा और मेरा रिश्ता दूर होकर भी तू दिल में रहती है तेरी यादे खुशियों की लहर से बहती है
बहना दिवस शायरी
मेरे सिर का ताज हो बहना तुम यु ही खुश रहना हरदम तुम अगर आये ज़िन्दगी में कोई ग़म तो मुझसे कहना तुम
आज दिन बहुत ख़ास है बहन के लिए कुछ मेरे पास है, तेरे सुकून के खातिर औ बहना तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है
National Sisters Day Shayari in Hindi
वो बचपन की शरारते, वो झूलो पे खेलना वो माँ का डाटना, वो पापा का लाड प्यार पर एक चीज़ है और जो इन सब में खास है वो मेरी प्यारी बहना का प्यार
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता वो चाहे दूर भी हो हो कोई गम नही होता अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता
Sisters Day 2021 Shayari in Hindi
इज्जत करनी है बहनों की अपनी हो या पराई, फ़िक्र दूर हो जायेगी जिस दिन आपकी बहन सुरक्षित कोसो दूर से घर आई
फूलो का तारो का सबका कहना है एक हजारो में मेरी बहना है
राष्ट्रीय बहन दिवस शायरी
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मै, अपने भाई होने का फ़र्ज़ निभाऊंगा मै
कभी मुझसे लडती है, कभी मुझसे झगडती है, लकिन बिना कहे हमारी बात को समझने का हुनर भी रखती है
National Sisters Day Wishes, Whats App Status
बड़ी हो तो गलती पर कान खीचने वाली, छोटी हो तो गलती पर सॉरी बोलने वाली, ऐसी होती है बहना
ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना असर रहे, फूलो से भरा मेरी बहना का घर रहे
प्यार में यह भी जरुरी है, बहनों की लड़ाई के बिना ज़िन्दगी ही अधूरी है
National Sisters Day Quotes
Hindi Grab की और से आपको और आपकी बहनों को National Sisters Day की हार्दीक शुभकामनाये…
यह भी पढ़े: