Akshaya Tritiya Kyu Manai Jaati Hai | अक्षय तृतीया 2022: अक्षय तृतीया 3 मई 2022 को पूरे भारत में बड़ी धूम धाम से मनाई जायेगी, लकिन क्या आपको पता है अक्षय तृतीया क्यों मनाई जाती है अगर नही पता है तो यह आर्टिकल पूरा पढ़े आज हम इस आर्टिकल में अक्षय तृतीया के बारे में जानेंगे.
Akshaya Tritiya Kyu Manai Jaati Hai | अक्षय तृतीया 2022
हिन्दू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया सबसे शुभ तिथि मानी जाती है इस दिन आप बिना मुहूर्त देख कर कोई भी शुभ काम कर सकते है क्यूंकि इस अक्षय तृतीया के दिन के पूरे 24 घंटे बहुत जायदा शुभ होते है. अक्षय तृतीया वैशाख मास की शुकलपक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाई जाती है और इस बार अक्षय तृतीया 3 मई 2022 को मनाई जायेगी.
जिस तिथि का कभी भी नष्ट ना हो सके उसे अक्षय तृतीया कहा जाता है, इस दिन काम कोई भी शुभ काम कर सकते है जैस: घर, गाड़ी, सोना, चांदी, आदि कोई भी शुभ काम कर सकते है, यह दिन इतना शुभ होता है की इस दिन बिना मुहूर्त देखे भी शादी कर सकते है क्यूंकि यह दिन बहुत ही शुभ मन जाता है.
अक्षय तृतीया को आखा तीज भी कहा जाता है, अक्षय तृतीया के दिन भगवान् विष्णु ने परशुराम के रूप में धरती पर छठा अवतार लिए थे, और इस दिन अन्पुर्ना माता का जन्म भी हुआ था और इस दिन आपको दान जरुर देना चाहिए क्यूंकि इस दिन दिया गया दान कई गुना फल देता है.
अक्षय तृतीया से जुडी विशेष बाते
- अक्षय तृतीया के दिन आप जो भी काम करेंगे उसमे आप सफल होंगे और वह कभी समाप्त नही होगा.
- अक्षय तृतीया के ही दिन जगन्नाथ जी के रथ का निर्माण कार्य शुरू होता है.
- इसी दिन ही गणेश जी वेदव्यास जी के सक्रेटरी बने थे और आज ही के दिन ही गणेश जी ने महाभारत लिखना शुरू किये थे.
- इस दिन भगवान् विष्णु जी परशुराम जी के रूप में अवतार हुए थे.
- आज ही के दिन अन्नपूर्ण माता का भी प्राकट्य हुआ था.
- आज ही के दिन कुबेर ने धन प्राप्त किया था
- इस दिन युदिष्टर महाराज ने सूर्य देव से अक्षय पात्र प्राप्त किया था
- इस दिन भगवान् कृष्ण के प्रिय मित्र सुदामा जी भगवान् कृष्ण जी से मिलने द्वारका गये थे.
- इसी दिन ही द्रोपती माता का वस्त्र हरण किया गया था तब भगवान् कृष्ण जी ने द्रोपती माता को अनन्त वस्त्र (जो कभी ख़तम ना हो) दिए थे.
- इस दिन भगवान् कृष्ण जी के चरणों से गंगा माँ धरती पर अवतरित हुई थी.
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त
वैसे तो अक्षय तृतीया के दिन कोई एक समय शुभ मुहूर्त नही होता क्यूंकि अक्षय तृतीया का पूरा दिन ही शुभ होता है, तो आप इस दिन कोई भी समय पर शुभ काम कर सकते है.
धन्यवाद!
यह भी पढ़े:
- Gudi Padwa क्यों मनाया जाता है?
- Basant Panchami in Hindi
- Ram Navami Kyu Manai Jati Hai
- धनतेरस क्यों मनाई जाती है?
Team: HindiGrab.in