Gudi Padwa क्यों मनाया जाता है? 2022 Gudi Padwa Quotes in Hindi

Gudi Padwa क्यों मनाया जाता है?: गुडी पडवा चैत्र महीने के पहले दिन मनाया जाता है, गुडी का मतलब “विजय” होता है और पडवा का मतलब “चैत्र मास के शुक्लपक्ष का पहला दिन” होता है. इस वर्ष Gudi Padwa 2 अप्रैल 2022 को मनाया जाएगा.

Topics

Gudi Padwa क्यों मनाया जाता है?

पौराणिक कथा के अनुसार रामायण काल में जब रावन ने माता सीता माँ हरण कर लिया था और भगवान् श्री राम को पता चला की रावन ने माता सीता का हरण कर लिया है तब श्री राम जी ने माता सीता को खोजने के लिए दक्षिण भारत गये. दक्षिण भारत में उस समय राजा बालि का शासन हुआ करता था वहा एक दिन भगवान् श्री राम और लक्षमण जी की मुलाकात सुग्रीव से हुई थी.

सुग्रीव ने श्री राम जी को बालि के शासन से अवगत कराते हुए उनकी सहायता करने में अपनी असम्रता बताई, इसके बाद भगवान् श्री राम ने बालि का वध करके दक्षिण भारत के लोगो को बालि के आतंक से मुक्त किया और वह दिन चैत्र मास के शुक्लपक्ष का पहला दिन था. इसलिए हमारे हिंदी धर्म में नववर्ष चैत्र मास के शुक्लपक्ष का पहला दिन यानी Gudi Padwa को होता है.

Gudi Padwa के दिन ही ब्रह्मा जी ने सृष्टी की रचना की थी इसलिए हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से हिन्दू नववर्ष Gudi Padwa को ही शुरुआत होता है, यह गुडी पडवा का त्यौहार पूरे 9 दिन तक मनाया जाता है जिसकी शुरुआत 2 अप्रैल 2022 को होती है और 10 अप्रैल 2022 को समाप्त और 10 अप्रैल 2022 को राम नवमी भी मनाई जाती है.

Gudi Padwa Quotes in Hindi – Gudi Padwa Wishes

दोस्तों गुडी पडवा आया 
अपने साथ-साथ नया साल लाया 
इस नए साल में आओ मिले 
सब गले और मनाये 
गुडी पडवा दिल से 
मधुर संगीत का साज खिले 
हर एक पल खुशिया ही खुशिया मिले 
दिया बाती से सजाओ गुडी का यह पर्व 
ऐसे ही रोशन रहे नववर्ष 

Gudi Padwa Wishes

बीते वर्ष को कर नमन 
और नववर्ष को प्रणाम कर 
गुडी पडवा को मनाये खुशियों से और नई शुरुआत करे
गुडी पडवा की हार्धिक बधाई 
नया दिन, नई सुबह 
चलो मनाये एक साथ 
है यही गुडी का पर्व 
दुआ करे सदा रहे हम साथ-साथ 
हैप्पी गुडी पडवा 

Gudi Padwa SMS in Hindi

नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता हैं
हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते
बीते पल अब यादों का हिस्सा हैं
आगे खुशियों का नया फ़रिश्ता हैं
बाहे फैलाये करो नए साल का दीदार
आया हैं आया गुड़ी का त्यौहार

Gudi Padwa Shayari

मधुर संगीत का साज खिले
हर एक पल खुशियाँ ही खुशियाँ मिले
दिया बाती से सजाओ गुड़ी यह का पर्व
ऐसे ही रोशन रहे यह नव वर्ष
नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ
यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ
हैप्पी गुड़ी पड़वा

Gudi Padwa Quotes in Hindi

चारों तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ
मीठी पुरनपोली और गुजियाँ ही गुजियाँ
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात
सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार
ऋतू से बदलता हिन्दू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता पृकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार

गुडी पडवा शायरी

आपको आशीर्वाद मिले कृष्ण जी से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी में
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
पूरी हो हर आपकी इच्छा
हैप्पी गुड़ी पड़वा
वृक्षों पर सजती नये पत्तो की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार

गुडी पडवा कब है?

गुडी पडवा 2 अप्रैल 2022 को है.

क्या गुडी पडवा को नववर्ष है?

जी हां, गुडी पडवा को हिन्दू नववर्ष है.

धन्यवाद,

यह भी पढ़े:

Team: HindiGrab.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close