Ram Navami Kyu Manai Jati Hai 2022 | राम नवमी क्यों मनाई जाती है?

Ram Navami Kyu Manai Jaati Hai/राम नवमी क्यों मनाई जाती है: राम नवमी चैत्र मास की शुक्लपक्ष की नवमी को मनाया जाता है, हिन्दू धर्म सास्त्रो के अनुसार चैत्र मास की शुक्लपक्ष की नवमी के दिन भगवान् श्री राम जी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन राम नवमी मनाया जाता है.

Topics

Ram Navami Kyu Manai Jati Hai – राम नवमी क्यों मनाई जाती है?

राम नवमी हमारा धार्मिक पारंपरिक त्यौहार है रामनवमी का त्यौहार भारत में बहुत ही हर्सौल्लास के साथ मनाया जाता है. हिन्दू धर्म सास्त्रो के अनुसार चैत्र मास की शुक्लपक्ष की नवमी के दिन त्रेता युग में राजा दसरथ और रानी कौशल्या के घर में भगवान् श्री राम जी का जन्म हुआ था इसलिए चैत्र मास की शुक्लपक्ष की नवमी को रामनवमी मनाया जाता है.

भगवान् श्री राम जी के हाथो ही पापी रावन का अंत हुआ था और भगवान् श्री राम जी के जन्म से पहले ही महर्षि वाल्मीकि ने श्री राम जी की पूरी कथा बता दी थी. रामनवमी के दिन आज भी अयोध्या के कनकभवन में बड़ी धूम धाम से भगवान् श्री राम जी का जन्म का उत्सव मनाया जाता है.

राम नवमी के दिन भारत के कुछ शहरों में प्रमुख उत्सव मनाते है, इनमे से अयोध्या (उतरप्रदेश), भद्राचलम (तेलन्गाना), सीतामंडी (बिहार), रामेश्वरम (तमिलनाडु) आदि शहरों में रामनवमी के दिन रथ यात्रा उत्सव, और सीता राम विवाह उत्सव आदि बड़े-बड़े उत्सव पूरे भारत में मनाये जाते है.

राम नवमी शुभ मुहूर्त

इस वर्ष रामनवमी रविवार 10 अप्रैल 2022 को मनाई जायेगी
रामनवमी तिथि की आरम्भ: 10 अप्रैल सुबह जल्दी 01:32 बजे शुरू होगी
रामनवमी तिथि का समापन: 11 अप्रैल सुबह जल्दी 03:15 बजे होगी
रामनवमी के दिन भगवान् श्री राम जी की पूजा का शुभ मुहूर्त 10 अप्रैल 2022 को प्रात: 11:10 AM से 01:32 PM तक है.

राम नवमी कैसे मनाई जाती है?

  • राम नवमी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि करके नए व् साफ़ सुथरे वस्त्र धारण करे
  • इसके बाद में घर के मंदिर की साफ़ सफाई करे और पूरे घर में गंगाजल छिडके
  • इसके बाद भगवान् श्री राम माता सीता और लक्षमण जी की तस्वीर को साफ़ करे और टीका लगाये
  • भगवान् श्री राम जी की आरती करे और पूरे परिवार के साथ में रामायण का पाठ करे
  • भागवान श्री राम जी को भोग अर्पित करे
  • भगवान् श्री राम जी की विद्धि विधान पूर्वक पूजा करे
  • इस दिन व्रत जरुर करे
  • इस दिन दान जरुर करे और गायो को भी चारा खिलाये

Ram Navami Quotes in Hindi – Ram Navami Status

माला से मोती तुम तोडा ना करो,
धर्म से मुह तुम मोड़ा ना करो,
बहुत कीमती है जय श्री राम का नाम,
जय श्री राम बोलना कभी छोड़ा ना करो 
राम जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है 
ऐसे रघुनन्दन को हमारा प्रणाम है
आपके और आपके परिवार को रामनवमी शुभकामनाए
राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें,
राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनायें, 
त्याग कर अज्ञान का अंधकार, 
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें
शुभ रामनवमी

Ram Navami Shayari

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं
जय श्रीराम
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें,
राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनायें,
त्याग कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें
जय श्री राम

Ram Navami Quotes in Hindi

श्री रघुवीर भक्त हितकारी, सुनी लीजै प्रभु अरज हमारी,
निशि दिन ध्यान धरे कोई, ता सम भक्त और नहीं होई
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी,
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई
श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख, कर कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की हार्दिक बधाई

Ram Navami Status

जिसके मन में श्रीराम है, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है
जय श्री राम

FAQs राम नवमी पर पूछे जाने वाले सवाल

राम नवमी कब है?

रामनवमी 10 अप्रैल 2022 को है.

राम नवमी कब मनाई जाती है?

रामनवमी चैत्र मास की शुक्लपक्ष की नवमी को मनाया जाता है

राम नवमी क्यों मनाई जाती है?

रामनवमी भगवान् श्री राम जी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाई जाती है.

धन्यवाद,

यह भी पढ़े:

Team: HindiGrab.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close