Amazon Ka Avishkar Kisne Kiya 2021 | Amazon का आविष्कार किसने किया और कैसे किया?

दोस्तों आपने Amazon से शौपिंग तो की होगी लकिन क्या आपको पता है Amazon Ka Avishkar Kisne Kiya अगर पता है तो क्या यह भी पता है की Amazon का आविष्कार कैसे हुआ और कब किया अगर नही पता है तो इस आर्टिकल की मदद से आपको Amazon के बारे में सब कुछ पता लग जायेगा.

दोस्तों जब भी शौपिंग की बात आती है तो Amazon सबसे आगे होता है क्यूंकि Amazon दुनिया का No.1 Shopping platform है जहा से आप कुछ भी मंगवा सकते है, और आज कल ऐसा कोई भी नही है जिसने Amazon से शौपिंग नही की हो कोई न कोई कुछ जरुर मंगवाता है. Amazon इतना पोपुलर है की इंडिया का No.1 शौपिंग प्लेटफार्म भी Amazon ही है.

Amazon सिर्फ शौपिंग प्लेटफार्म ही नही बल्कि कई नए काम करता है और आज इस आर्टिकल में Amazon के उन सब काम के बारे में विस्तार से जानेगे तो चलिए शुरू करते है और जानते है की Amazon का आविष्कार किसने किया.

Amazon Ka Avishkar Kisne Kiya – Amazon का आविष्कार किसने किया और कब हुआ

Amazon का आविष्कार अमेरिका के रहने वाले Jeff Bezos ने सन 1994 में किया था. वैसे Amazon का आविष्कार तो 1994 में हुआ था लकिन इसको लांच करने के बाद इसका बीटा वर्शन सन 1997 में आया था, और शुरुआत में Amazon सिर्फ एक Offline Book Store था, फिर धीरे धीरे Amazon पर नए नए प्रोडक्ट्स आने लग गये थे लकिन वह इतना चल नही पाया फिर Jeff Bezos ने सोचा क्यों न Amazon का ऑनलाइन स्टोर खोला जाए तब तक पूरे अमेरिका में इन्टरनेट आ गया था. फिर उन्होंने Amazon वेबसाइट बनाने का काम शुरू कर दिया था और उन्होंने अपनी पहली वेबसाइट बनाई और उसपर बहुत सारी किताबे और प्रोडक्ट्स डाल दिए थे.

Amazon Ka Avishkar Kisne Kiya

जब धीरे धीरे सब को पता चलने लग गया था की Amazon नाम की वेबसाइट है और वहा से हम घर बैठे किताबे आर्डर कर सकते है. उसके बाद Amazon के पास बहुत सारे आर्डर आये थे जिसको देख कर Jeff Bezos ने Amazon पर और अलग अलग केटेगरी के सामान डालने का सोचा और आस पास की दुकानों के साथ उन्होंने सहयोग लिया और बहुत सारे प्रोडक्ट्स डाल दिए थे. लगभग 2005 से 2006 तक Amazon पर अच्छे खासे प्रोडक्ट्स डाले गये थे और फिर Amazon बहुत ही बड़ी कंपनी बन गयी थी.

Amazon का आविष्कार कैसे हुआ?

Jeff Bezos एक businessman और कंप्यूटर इंजिनियर थे और आपको तो पता ही है की बिजनेसमैन के दिम्माग के कितने सारे आईडिया चलते रहते है. Amazon के आविष्कार से पहले अमेरिका में किताबे बहुत चलती थी लकिन उस समय किताबो की बहुत कम दुकाने थी और उनमे भी जायदा किताबे नही मिलती थी.

इस वजह से Jeff Bezos ने Amazon का आविष्कार करने का सोचा और एक छोटे से गेराज में काम करके कित्ताबो की दूकान खोली जिसका नाम Amazon रखा था, लकिन जितना Jeff Bezos ने सोचा था उतनी वह दूकान नही चल पाई और फिर उन्होंने इसे ऑनलाइन डालने का सोचा फिर जेफ्फ बेजोस ने एक वेबसाइट बनाई और उसपर बहुत सारी किताबे और सामान डाल दिए उसके कुछ सालो बाद Amazon बहुत अच्छा चलने लग गया था.

जब Amazon अच्छा चलने लग गया था तब Jeff Bezos ने Amazon को दुनिया के अलग अलग देशो में Amazon का ऑनलाइन स्टोर खोलने के बारे में सोचा फिर धीरे धीरे कई देशो में शुरू किया और इंडिया में जून 2013 में अमेज़न को लांच किया, और आज Amazon को 27 साल पूरे हो गये है और Amazon दुनिया का No.1 शौपिंग प्लेटफार्म है.

Amazon के कितने Platforms है

Amazon शुरुआत के दिनों में सिर्फ एक ऑनलाइन स्टोर था लकिन अब Amazon के बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स है जो अलग अलग चीजों पर काम करते है तो चलिए अब हम जानते है की Amazon के कितने प्लेटफॉर्म्स है.

  • Amazon Store
  • Amazon Prime
  • Consumer Electronics
  • Amazon Kindle
  • Digital Content
  • Amazon Studios
  • Amazon Game Studios
  • Amazon Luna
  • Amazon Delivery Services
  • Amazon Grocery Store
  • Amazon Business
  • Amazon Drive
  • Amazon Web Services (AWS)
  • Amazon Publishing
  • Amazon Smile
  • Amazon Local
  • Amazon Retail Store
  • Amazon Home Services
  • Amazon Cash / Top Up
  • Amazon Pay

Amazon कंपनी का मालिक कौन है?

Amazon कंपनी का मालिक Jeff Bezos है.

Amazon इंडिया में कब लांच हुआ था?

Amazon इंडिया में जून 2013 में लांच हुआ था.

Amazon कब लांच हुआ था?

Amazon सन 1994 में लांच हुआ था.

Amazon की कितनी सर्विसेज है?

Amazon की सर्विसेज लगभग 20 से भी जायदा है जो की पूरी दुनिया में चलती है.

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल की मदद से Amazon Ka Avishkar Kisne Kiya और Amazon का आविष्कार कैसे हुआ के बारे में जाना है. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे और अगर आपको किसी कंपनी के बारे में जानकारी चाहिए तो कमेंट में बता सकते है.

यह भी पढ़े:

2 Comments

  1. An impressive share, I gave this to a colleague who was just performing just a little analysis for this. And then he actually bought me breakfast because I ran across it for him. smile. So, well then, Ill reword that: Thanks for any treat! But yeah Thank you for spending some time to discuss this, Personally, I think strongly about this and enjoy reading considerably a lot more about this topic. Should you can, as you grow expertise, could you mind updating your weblog site with a lot much more details? It is actually really of excellent aid for me. Large thumb up in this blog post!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close