क्या आप को भी जानना है BGMI Early Access Kaise Download Kare अगर हां तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर आसानी से BGMI गेम डाउनलोड कर सकोगे.
दोस्तों आपको तो पता ही है PUBG Ban हुए लगभग एक साल होने को आया है और अभी तक official गेम वापस नही आया है. क्यूंकि PUBG गेम का chinese connection था इसलिए. लकिन फिर krafton वालो ने BGMI को लांच करने की तैयारी की और इंडियन गवर्नमेंट से निवेदन किया तो इंडियन गवर्नमेंट ने इन्हें ग्रीन सिग्नल दे दिया था और अब Krafton वालो ने BGMI की लांच डेट को कुछ फोटोज में hint देकर सब की बताया की 18 June को BGMI इंडिया में लांच हो जाएगा और 17 June को BGMI game का early access कुछ लोगो को मिल जाएगा.
17 June को कुछ लोगो ने BGMI game का early access download भी कर लिया और कुछ लोगो को नही मिला क्यूंकि BGMI वेबसाइट पर server down हो गया था. लकिन आज में आपको BGMI Game Early Access कैसे लेना है यह अच्छे से बताऊंगा और आपको मिल भी जाएगा क्यूंकि अभी यह इंडिया में लांच नही हुआ था अच्छी तरह से इस लिए सभी लोग early access का ही इस्तमाल करके खेल रहे है, तो चलिए शुरू करते है और जानते है BGMI Early Access Kaise Download Kare.
BGMI Early Access Kaise Download Kare
BGMI Game Early Access लेने के लिए आपको इन steps को follow करना होगा:
- सबसे पहले आपको BGMI Official Website पर जाना है
- अब आपको Early Access Now पर क्लिक करना है और आपके सामने एक पेज आयेगा उसमे कुछ बताया हुआ होगा नीचे Become a Tester पर क्लिक करना है.
- अगर आप दुसरे पेज पर आ जाते है और आपको यह लिखा हुआ दीखता है (Welcome to the testing program. You are now a tester) तो आप सीधे ही play store पर जाकर वही इमेल लॉग इन करके BGMI Early Access ले सकते है.
अगर आपके भी server error आ गया है तो आपको नीचे दी गई steps को follow करना होगा:
- सबसे पहले आपको कोई भी ब्राउज़र पर जाना है और Tap Tap download लिख कर सर्च करना है और अच्छी से वेबसाइट से आपको Tap tap download कर लेना है और install कर लेना है
- अब आपको इसमें BGMI सर्च करना है और download कर लेना है जैसे ही BGMI पूरा डाउनलोड हो जाए तो आपको tap tap को डिलीट कर देना है.
दोस्तों यहाँ तक आपने जान ही लिया होगा की BGMI Kaise Download Kare अगर आपको कोई भी दिक्कत आ रही है BGMI Download करने पर तो आप मुझे कमेंट में बता सकते है में आपकी मदद जरुर करूँगा.
BGMI Early Access Download Link Play Store
BGMI Early Access लेने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढना होगा.
क्या BGMI Chinese Game है?
नही, BGMI एक South Korean गेम है, BGMI को Krafton ने बनाया है और Krafton एक south korean company है.
BGMI का Data कहा Store होगा?
BGMI Game का data इंडिया और सिंगापुर में store होगा.
Conclusion
आज हमने जाना है की BGMI Early Access Kaise Download Kare, और BGMI के बारे में कुछ डिटेल्स अगर आपने BGMI को डाउनलोड कर लिया है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे जिससे आपके दोस्त भी BGMI Download कर सकते. जय हिन्द वन्दे मातरम
यह भी जरुरु पढ़े:
Nice Article