PUBG New State Download Kaise Kare | PUBG New State Download कैसे करे?

PUBG New State Download Kaise Kare | PUBG New State Download कैसे करे?

क्या आपको पता है PUBG New State इंडिया में 11 नवम्बर को लांच होने वाला है लकिन आज में आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप अभी PUBG New State Download कर सकते है वो भी बहुत आसानी से और साथ में PUBG New State Game Size और बहुत से चीजों के बारे में जानेगे.

अभी इंडिया में BGMI चल रहा है और जैसे ही PUBG New State लांच होगा तो सभी BGMI के प्लेयर्स New State को खेलने लग जायेंगे. क्यूंकि PUBG New State के graphics BGMI से बहुत जायदा अच्छे है और साथ में बहुत सारे नए नए फीचरर्स भी आये है.

आज इंडिया में यानी 29 अक्टूबर को PUBG New State Early Access लांच हो गया है और बहुत सारे लोग अभी इस गेम का आनंद ले रहे है. तो चलिए शुरू करते है और जानते है PUBG New State Download Kaise Kare.

PUBG New State Download Kaise Kare

PUBG New State Download करने के लिए आपको नीचे दी गयी स्टेप्स को अच्छे से पढना होगा:

  • सबसे पहले आपको chrome ब्राउज़र ओपन करना है और Tap Tap App Download कर लेनी है
  • अब आपको Tap Tap app को इनस्टॉल कर लेनी है
  • जैसे ही इनस्टॉल हो जाती है तो उसमे PUBG New State सर्च करना है और डाउनलोड पर क्लिक कर देना है
  • अब कुछ देर बाद में डाउनलोड हो जाएगा तो इसे इनस्टॉल कर लेना है
  • इनस्टॉल होते ही आपको यह गेम ओपन करना है और अब आप आसानी से खेल सकते है

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप PUBG New State Early Access Download कर सकते है, और अगर आप अभी इसको इनस्टॉल नही करना चाहते है तो आप इसमें 11 नवम्बर 2021 से play store से डाउनलोड कर सकते है. अभी इस गेम में बहुत सारे bugs है इसलिए अभी थोडा सा इंतज़ार करना ही जायदा बेहतर है.

PUBG New State Game Download Size क्या है?

PUBG New State Game Download Size लगभग 1.91 GB है.

PUBG New State Minnimum Requirements क्या है?

PUBG New State game मोबाइल में खेलने के लिए आपके मोबाइल में कम से कम 2 GB Ram होनी चाहिए और साथ में आपके मोबाइल का एंड्राइड वर्शन 6.0 Marshmallow होना चाहिए या इससे जायदा.

PUBG New State India में कब तक लांच होगा?

PUBG New State India में 11 नवम्बर 2021 को लांच होगा.

Conclusion

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में PUBG New State के बारे में कुछ बाते जानी है जैसे: PUBG New State Download Kaise Kare, PUBG New State Game Size क्या है, और PUBG New State minnimum requirements क्या है. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे.

यह भी जरुर पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close