दोस्तों आपने Apex Legends Mobile Game के बारे में तो सुना ही होगा, लकिन आज आपको Apex Legends Mobile Pre Register Link भी मिल जाएगी जिससे आप इस गेम के लिए pre register कर सकते है, जिससे आपको यह गेम सबसे पहले खेल पाएंगे.
Apex Legends एक बहुत ही popular game है और यह गेम अभी तक PC में ही available था, लकिन अब इस EA (Electronics Arts) ने confirm कर दिया है की अब यह गेम बहुत जल्द मोबाइल के लिए आने वाला है. कंपनी ने इस गेम की pre registration खोल दी है और अब आप इस गेम के लिए रजिस्टर कर सकते है, शुरुआत में सिर्फ 1000 लोगो को भी beta testing मिलेगा फिर धीरे धीरे सब को मिल जाएगा.

Apex Legends Mobile का pre register link आपको नीचे मिल जाएगा जिसपे क्लिक करके आप इस गेम के लिए google play store पर pre register कर सकते है. ऐसा बताया जा रहा है की इस गेम की beta testing बहुत जल्द शुरू होने वाला है सिर्फ इंडिया और फिल्लिपेंस में और यह beta testing April के End तक मिल जाएगा जिन्होंने pre register किया है इस गेम के लिए. इस गेम के graphics बहुत में मजेदार होने वाले है बिलकुल Apex Legends PC की तरह.
Apex Legends Mobile Pre Register Link
Apex Legends Mobile Pre Register Link सिर्फ Android User के लिए available है, अभी IPhone के लिए available नहीं है.
Apex Legends Mobile Game में क्या-क्या होगा?
दोस्तों इस गेम की कंपनी EA (Electronics Arts) ने बताया है की इसके graphic बिलकुल PC की तरह होंगे. लकिन इसमें cross-playing system नही होगा इसका मतलब है की जब भी आप मोबाइल में गेम खेलोगे तब आपके Match में PC और Console के players नहीं आयेगे सिर्फ मोबाइल के मैच में मोबाइल के ही players आयेगे.
यह गेम खेलने के लिए बिलकुल फ्री होगा लकिन इसमें भी आपको PUBG Mobile की तरह seasons मिल जायेगे, जिससे आपको नए नए outfits और skins मिलती रहेगी.

Apex Legends Mobile Website
Apex Legends Beta Register Link
Apex Legends Mobile System Requirements?
For Android:
Processor: Snapdragon 625 or above.
For IOS:
Processor: A11 Bionic or above.