PUBG Mobile को India में मिला Green Signal – PUBG Mobile India Launch Date?

 
Latest News Updated on 3 April 2021

PUBG Mobile को India में मिला Green Signal

Youtuber GodNixon के द्वारा बताया गया है कि PUBG Mobile को इंडिया में Government के द्वारा Green Signal दे दिया गया है और PUBG Mobile India में अप्रैल या मई तक लांच हो जाएगा.

Older News 

PUBG Mobile India Launch

PUBG Mobile India Launch? आज इस आर्टिकल की माध्यम से आपको बताऊंगा की Pubg Mobile India Launch कब होगा। आज पूरे इंडिया भर में यही चर्चा चल रही है की Pubg Mobile India Launch होगा या नहीं अगर लांच होगा तो कब होगा और रिलीज़ डेट क्या है। सब कुछ जानने के लिया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
 

PUBG Mobile BAN क्यों हुआ?

दोस्तों आपको पता ही है की Pubg Mobile India में 2 सितम्बर को सिक्योरिटी के कारन बेन हुआ था और अभी तक लांच नहीं हुआ क्यूंकि Pubg Mobile एक Korean Company है और यह गेम चाइना में बना हुवा है।  मतलब जिस कंपनी ने Pubg के Mobile version को बनाया है वह कंपनी चाइना की है और आपको पता ही है की हमारे देश इंडिया और चाइना की अच्छे से नहीं बनती क्यंकि चाइना हमारे इंडियंस का डेटा का गलत उपयोग करते है तो इसलिए गवर्नमेंट में सही कदम उठाया और Pubg Mobile को बेन कर दिया। अब गवर्नमेंट चाहती है की इस गेम का डेटा बस इंडिया में ही रहना चाइए।
 

PUBG Mobile की टीम ने क्या Decision लिया?

इन बातो के चलते Pubg Mobile India की टीम डिसाइड किया की अब Pubg Mobile के सर्वर अब इंडिया में ही बनाये जाए, क्यूँकि यह सब इतना जल्दी नहीं हो पाता तो Pubg Mobile की टीम ने डिसाइड किया की किसी कंपनी से पार्टनरशिप करके सर्वर कंबाइन करते है और इसके चलते Microsoft Azore से Pubg Mobile ने पार्टनरशिप की थी और Pubg Mobile Microsoft Azore के सर्वर पर होस्ट होगा और फिर भी Pubg Mobile UnBan होने में असक्षम रहे।
 
अभी तक Pubg Mobile को गवर्नमेंट की और से ग्रीन सिगनल नहीं मिले पहले रूमर्स आये थे की Pubg Mobile 14 नवंबर दीपवाली पर इंडिया में लांच होगा फिर रूमर्स आये थे की 25 नवंबर और और ऐसे करते करते अब रूमर्स आ रहे है की Pubg Mobile 25 दिसंबर यानि क्रिसमस पर लांच होगा लकिन अब किस को पता की Pubg Mobile लांच कब होगा। और अब रोजाना नए रूमर्स आते है की इस डेट को होगा Pubg लांच, लकिन कोई भी ऑफिशल्स डेट नहीं आती है। 
 

PUBG Mobile India की Launch Date?

इस टाइम पर आपको सावधान रहना है क्यूंकि आज बहुत सारे लोग Pubg का नाम सुनते ही कोई भी ऐप्प डाउनलोड कर लेते है तो किसी की भी बातो में मत आइये जब ऑफिसियल डेट आएगी तब आपको अच्छे से पता लग जाएगा क्यूंकि इसका बहुत जायदा ट्रेंड हो रहा है और अब कुछ सूत्रों से पता चला है की Pubg Mobile India Launch अप्रैल या मई 2021 में वापस आ सकता है.
 
बहुत सारे लोगो को टेंशन हो रही है की नहीं आएगा पर ऐसा नहीं है Pubg Mobile India की टीम काम पर लगी हुई है और आप बस ऐसा देखिये की जल्द ही Pubg Mobile India Launch होने वाला है जब तक आप कोई की भी बातो में ना आइये।
 
कुछ और बातो से यह लग रहा है की Pubg Mobile Indian Launch Version Size ग्लोबल वर्शन जितनी नहीं होगी अब यह बताया जा रहा है की Pubg  Mobile इंडियन वर्शन की साइज लग-भग 600 MB की होगी क्यूंकि उससे यूज़लेस चीज़े निकली जाएगी, इसका मतलब ये नहीं की अब Pubg Mobile के ग्राफ़िक्स लौ हो जायेगे ग्राफ़िक वैसे ही हाई रहेंगे और जितने भी मैप है वो भी होंगे बस साइज की ट्रिम कर देंगे जो सब आसानी से खेल सके बिना कोई लेग के।
 

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे आसा है की आप PUBG Mobile India Kab Aayega आर्टिकल को अच्छे से समझ गए होंगे और अगर इस आर्टिकल में कुछ गलती है तो आप कमेंट करके बता सकते है में कोई भी समस्या है तो बता सकते है और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने Pubg के दोस्तों के साथ भी शेयर करे धन्यवाद। 

PUBG Mobile India Me Kab Aayega

PUBG Mobile India में अप्रैल या मई तक लांच हो जाएगा.

क्या PUBG Mobile को Government से Green Signal मिल गया?

हां, PUBG Mobile को Government ने इंडिया में Green Signal दे दिया हैं.

क्या PUBG Mobile इंडिया में लॉन्च होने के बाद भी VPN से खेलना पड़ेगा?

नहीं, PUBG Mobile इंडिया में लॉन्च होने के बाद आप बिना VPN के खेल सकते हैं.

PUBG Mobile New Stage India में कब आएगा?

PUBG Mobile New Stage India में अप्रैल या मई तक लांच हो जाएगा.