DJI FPV Drone Kya Hai दोस्तों आपने ड्रोन के बारे में तो सूना ही होगा और जब ड्रोन की बात आती है, तो DJI का नाम तो जरूर आएगा क्यूंकि DJI सबसे बड़ी कंपनी है ड्रोन बनाने में और अभी DJI ने DJI FPV Drone launch किया है जो बहुत ही मजेदार है.
DJI के बहुत सारे ड्रोन आते है जैसे DJI Tello, DJI Mavic, DJI Mavic Pro, और DJI Phantom आदि. लकिन अभी कुछ दिन पहले DJI ने DJI Digital FPV Drone launch किया है और यह ड्रोन लेने के लिए मार्किट में धूम मच गयी है क्यूंकि यह दुनिया का पहला ऐसा ड्रोन है जो FPV (First Person View) के साथ आता है. लकिन इन ड्रोन की कीमत इतनी होती है की इन्हे हर कोई नहीं ले सकता, तो चलिए DJI FPV Drone क्या है, Inside Box, Price, and more in Hindi.
DJI FPV Drone Kya Hai – What is DJI FPV Drone in Hindi
DJI FPV Drone दुनिया का पहला First Person View ड्रोन है जो कुछ दिन पहले ही लांच हुआ है. यह ड्रोन दूसरे ड्रोन से बिलकुल अलग है क्यूंकि इसमें FPV मिलता है, दूसरे या नार्मल ड्रोन में ड्रोन की फुटेज मोबाइल में दिखती है, लकिन इस ड्रोन की फुटेज गॉगल्स में दिखती है.
आपको इस ड्रोन के साथ आने वाला गोगल पहनना है और जो ड्रोन पर कैमरा लगा हुआ है उसकी फुटेज लाइव उन गॉगल्स में दिखेगी और बिकुल ऐसा लगेगा जैसे आप हवा में उड़ रहे है. इसलिए इस ड्रोन का नाम DJI FPV रखा गया है. यह ड्रोन आम ड्रोन के मुकाबले बिलकुल अलग है क्यूंकि इस ड्रोन में इतनी ताकत है की सिर्फ 2 से 3 सेकंड्स में 140 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है.
DJI FPV Drone Cinematic Footage
Video Credit: Billans
DJI FPV Drone Features & Specifications
- 140 kmph max speed
- 795g total weight
- 20 minutes flight time
- 4km drone fly range
- Emergency brake & hover
- 12 MP CMOS sensor
- Capture photo & video at same time
- Memory card holder in goggles
- Sensor to avoid obstacles
- Record video at 4k/60 fps & 1080p/240 fps
- 128 GB memory card support
- 4920 mAh battery capacity
- Motion remote controller (Separately)
DJI FPV Drone की Price कितनी है?
DJI FPV के Box में क्या-क्या आता है?
- Drone (1)
- Propeller (पंखुडिया) (4)
- FPV Remote Controller (1)
- FPV Goggles V2 (1)
- Drone Battery (1)
- Goggle Battery (1)
- Drone FPV Gimble Protector (1)
- Drone FPV Top Shell (1)
- Goggles Antenna (4)
- Charger Adaptor (1)