गणेश चतुर्थी मुहूर्त व पूजा विधि | Ganesh Chaturthi in Hindi 2021

Ganesh Chaturthi in Hindi | गणेश चतुर्थी पूजा विधि, गणेश चतुर्थी का मुहूर्त आदि के बारे में जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े.

Ganesh Chaturthi in Hindi

गणेश चतुर्थी भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मनाई जाती है और हिन्दू पंचाग के अनुसार इस साल गणेश चतुर्थी शुक्रवार, 10 सितम्बर 2021 को मनाई जायेगी. यह पर्व 11 दिन तक बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है. इस दौरान लोग अपने घर में गणेश जी की मूर्ति स्तापित करके गणेश जी के विभिन रूप की पूजा करते है और 11 सितम्बर को अन्नत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन किया जाता है.

गणेश चतुर्थी पूजन विधि और व्रत

अगर आपको गणेश चतुर्थी के दिन व्रत और पूजा करनी है तो आप नीचे दिए गये स्टेप्स को देख सकते है:

  • इस दिन गणेश जी के सिद्धिविनायक रूप की पूजा व व्रत किया जाता है
  • प्रात: जल्दी उठे और स्नान करे
  • स्नान करने के बाद गणेश जी की प्रतिमा और कलश ले
  • कलश में जल भरे और कलश के मुह पर कोरा वस्त्र बांधकर कलश के उपर गणेश जी को विराजमान करे
  • गणेश जी को सिन्दूर व दूर्वा अर्पित करे और 21 लड्डू का भोग लगाये. इसमें से 5 लड्डू गणेश जी को अर्पित करे और बचे हुए लड्डू को ब्राह्मण या गरीबो में बाँट दे
  • शाम के समय गमेश चतुर्थी की कथा, गणेश चालीसा पढ़कर गणेश जी की पूजा करे. पूजा करने के बाद अपनी दर्ष्टि नीचे रखते हुए चन्द्रमा को अर्घ्य देना चाहिए

गणेश चतुर्थी का मुहूर्त

गणेश पूजन के लिए मध्याह्न मुहूर्त: 11:03:03 AM से 01:32:58 PM तक
अवधि: 2 घंटे 29 मिनट
गणेश चतुर्थी की रात को चाँद नही देखना चहिये

Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi

Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi

भगवान श्री गणेश की क्रपा
बनी रहे आप पर हर दम, 
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी 
आखिर सबसे पहले आकर 
हमारे दिल में बस जाते है गणपति जी 
गणपति का रूप निराला है
चेहरा देखो कितना भोला-भला है
जब भी हम पर आये कोई मुसीबत 
गणपति ने ही तो हमे संभाला है
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा 
ये गणेश जी का दरबार है
देवो के देव वक्रतुंड महाकाय को 
अपने हर भक्त से प्यार है

Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi

"वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ 
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा"
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
एक दो तीन चार... गणपति की जय जय कार
पांच छे सात आठ... गणपति है सबके साथ
लड्डू जिनका भोग है 
मूषक है सवारी 
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन कारी 
मेरे लाड़ले मेरे गणपति प्यारे 
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे 
मेरी आंखों में तेरी सुंदर मूरत  
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणपति बप्पा आए हैं 
खुशियां साथ लाए हैं 
गणेश जी के आशीर्वाद से ही 
हमने सुख के गीत गाए है

Hindi Grab की और से आपको और आपके घरवालो को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये.
Comment में “गणपति बप्पा मोरया” जरुर लिखे.

यह भी देखे: