Free IPL Kaise Dekhe 2022| फ्री में IPL कैसे देखे?

Free IPL Kaise Dekhe? यह तो आपने जरुर सर्च किया होगा क्यूंकि IPL फिरसे शुरू हो गया है और सब लोग चाहते है की बिना कोई हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के आईपीएल देखे. दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको तरीका बताएँगे जिससे आप आईपीएल देख सकते है.

इस आर्टिकल में हम आपको legal तरीके ही बताएँगे अगर आप illegal तरीके से IPL देखना चाहते है तो ऐसा मत कीजिये इससे आपको भारी नुक्सान हो सकता है क्यूंकि अभी मार्किट में ऐसे बहुत सारी अप्प्स है जो Free Live IPL Match दिखाने का दावा करती है लकिन वह फ्री नही दिखाते है असल में वह अप्प्स आपके डाटा चोरी करते है और लोगो को बेचते है या फिर unwanted ads दिखाने लग जाते है.

आज हम आपको जो तरीका बताएँगे वह तरीका एक तरह से फ्री तरीका हो है और आप उस तरीके से IPL, T20, और World Cup आदि सभी match फ्री में देख पाओगे. वैसे अभी तो IPL चल रहा है इसलिए जायदातर लोग IPL ही देखेंगे और यह आईपीएल अभी UAE में हो रहा है. तो चलिए जानते है Free IPL Kaise Dekhe?

Free IPL Kaise Dekhe – IPL फ्री में कैसे देखे?

अभी कुछ दिनों पहले आईपीएल शुरू ही हुआ है और अभी लाइव आईपीएल सिर्फ ऑनलाइन hotstar पर ही दिखाया जा रहा है. अगर आपको सिर्फ आईपीएल के स्कोर और किस दिन कौनसी टीम का मैच है यह देखना है तो आप इस वेबसाइट पर आकर देख सकते है और अगर आपको Live IPL देखना है तो नीचे दी गयी स्टेप्स को फोलूव करके आप आसानी से आईपीएल देख सकते है.

Free Live Cricket Score

Free Live IPL देखने के लिए आपको एक Jio सिम की जरुरत होगी और अगर आपके पास जिओ की सिम नही है तो आप नीचे वाले पैराग्राफ को पढ़े. जिओ के साथ फ्री लाइव आईपीएल देखने के लिए जिओ में ऐसे बहुत सारे प्लान्स है जिसमे आपको रिचार्ज करना है और आपको रिचार्ज के साथ साथ Hotstar + Disney VIP Account भी मिल जाएगा और जब तक आपका रिचार्ज चलेगा तब तक आपको फ्री हॉटस्टार अकाउंट मिलेगा.

Jio Disney+Hotstar VIP Plans

  • 499 रूपए में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ में आपको 2 GB Data Per Day और साथ में 1 साल के लिए फ्री Disney+Hotstar Subscription मिलेगा और इस प्लान में आपको Voice और SMS pack भी मिलेगा.
  • 601 रूपए में 28 दिन की वैलिडिटी की साथ में आपको 3 GB Data Per Day और 6 GB data free के साथ में 1 साल के लिए फ्री Disney+Hotstar Subscription और इसमें आपको Voice और SMS pack भी मिलेंगे.
  • 799 रूपए में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ में आपको 2 GB Data Per Day के साथ में 1 साल के लिए फ्री Disney+Hotstar Subscription और इसमें आपको Voice और SMS pack भी मिलेंगे.
  • 2999 रूपए में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ में आपको 2.5 GB Data Per Day के साथ में 1 साल के लिए फ्री Disney+Hotstar Subscription और इसमें आपको Voice और SMS pack भी मिलेंगे.
  • 555 रूपए में 55 दिन की वैलिडिटी के साथ में आपको 55 GB Data मिलेगा और साथ में 1 साल के लिए फ्री Disney+Hotstar Subscription लकिन इस प्लान में आपको Voice और SMS pack नही मिलेंगे.

इनमे से आपको कोई भी रिचार्ज करना है और जिस जिओ नंबर पर आप रिचार्ज करोगे उसे से आपको Disney+Hotstar को Log in करना है और आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा.

अगर आपके पास Airtel की सिम है तो आप भी मोबाइल रिचार्ज करके Disney Hotstar VIP का अकाउंट ले सकते है, एयरटेल ने भी Disney Hotstar के साथ मिलकर प्लान्स लांच किये है.

Airtel Disney+Hotstar VIP Plans

  • 499 रूपए में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ में 3 GB Data Per Day और साथ में 1 साल के लिए Disney+Hotstar Subscription और साथ में Voice और SMS pack भी मिलेगा.
  • 699 रूपए में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ में 2 GB Data Per Day और साथ में 1 साल के लिए Disney+Hotstar Subscription और साथ में Voice और SMS pack भी मिलेगा.
  • 2798 रूपए में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ में 2 GB Data Per Day और साथ में 1 साल के लिए Disney+Hotstar Subscription और साथ में Voice और SMS pack भी मिलेगा.

Conclusion

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Free IPL Kaise Dekhe 2022 के बारे में बात की है अगर आपको कुछ समझ में नही आया है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

यह भी पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close