अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हो तो आज यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही जरुरी होने वाला है क्यूंकि इस आर्टिकल में हम जानेगे की CJ Affiliate Account कैसे बनाये, आपको तो पता ही है की CJ Affiliate कितना बड़ा प्लेटफार्म है.
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए CJ Affiliate का ट्रेंड बहुत अच्छा चल रहा है और बहुत लोग इसका अकाउंट अच्छे से नहीं बना पाते इसलिए मेने सोचा की क्यों ना एक आर्टिकल लिखा जाते और उसमे इसके बारे में बताया जाए तो चलिए जानते है How to Create CJ Affiliate Account in Hindi.
दोस्तों आपमेशे कई लोगो को पता ही है की CJ Affiliate 1998 से चल रही है और यह कंपनी California की है और यह कंपनी अभी अच्छी चर्चा में है क्यूंकि अभी एफिलिएट मार्केटिंग का ट्रेंड अच्छा चल रहा है और सब लोग इसमें अपना अकाउंट बनाना चाहते है लकिन इसमें अकाउंट बनाना इतना सरल नहीं है तो अब जानते है कैसे CJ Affiliate Account Kaise Banaye.
CJ Affiliate का Account कैसे बनाये – How to Create CJ Affiliate Account in Hindi
Commission Junction Affiliate Account बनाने में मुझे भी बहुत समय लगा था और कुछ कुछ चीज़े तो समझ भी नहीं आ रही थी की अब कहा क्या करना है क्यूंकि CJ Affiliate account इंडिया में बनाने की लिए कुछ documents और फॉर्म्स की जरुरत होती है जो आपको अकाउंट बनाते वक्त बता देंगे और छोटी से गलती की वजह से अकाउंट रिजेक्ट भी हो जाता है, CJ Affiliate का अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दी गयी steps को फॉलो करना होगा.
Step 1 सबसे पहले आपको CJ Affiliate की website पर जाना है.
Step 2 अब आपको Sign up पर क्लिक करना है और आपके सामने Advertiser और Publisher के ऑप्शन आएंगे आपको Publisher के ऑप्शन से Sign up करना है.
Step 3 अब आपके सामने एक पेज आएगा उसमे आपको अपनी language, country, ईमेल और पासवर्ड डाल देना है और फिर वेरीफाई ईमेल पर क्लिक करना है.
Step 4 इसके बाद आपके ईमेल पर एक लिंक आएगी उस लिंक पर क्लिक करके आपको उनका एग्रीमेंट अच्छे से पढ़ लेना है और फिर आपको continue कर देना है.
Step 5 अब आपको login कर लेना है अपने ईमेल से और अब आपके सामने 7 Steps आएगी वह steps आपको पूरी करनी है अकाउंट बनाने के लिए.
Step 6 अब आपको यहाँ पर Enter User Information पर क्लिक करना है और फिर आपको पासवर्ड के सामने एक पेंसिल का sign होगा उसपर क्लिक करके अपना पासवर्ड डाल देना है और फिर अपनी सारी डिटेल्स भर देनी है और Onboarding Checklist कर क्लिक कर देना है.
Step 7 अब आपको Complete Network Profile पर क्लिक करना है और अब आपको अपने बिज़नेस और टॉपिक के बारे में अच्छे से लिखना है और Save करने के बाद Onboarding Checklist पर क्लिक कर देना है.
Step 8 अब आपको 4th step पर क्लिक करना है और जहा भी आप प्रोडक्ट्स को लिस्ट करोगे उसके बारे में बता देना है और फिर Onbording Checklist पर क्लिक करना है.
Step 9 अब आपको ऐसे ही 5th stps पर क्लिक करना है और पासवर्ड डाल कर अकाउंट को edit करके अपने address डिटेल्स भर देनी है और save कर देना है अब आपको Information को edit करना है और country और state choose कर लेना है उसके बाद आपके सामने तीन फॉर्म आएंगे उनमे से आपको सबसे लास्ट वाले फॉर्म को सेलेक्ट करना है और फॉर्म को अच्छे से भरना है और आपको signature वाले ऑप्शन में अपना नाम डालना है जिस नाम से आपने अकाउंट बनाया था और save करने के बाद Onbording Checklist पर क्लिक करना है.
Step 10 अब आपको 6th step पर क्लिक करना है और पासवर्ड डालने के बाद आपके ईमेल पर एक कोड आएगा वह कोड डाल देना है अब आपको पेमेंट की डिटेल्स भर देनी है और पेमेंट मेथड में डायरेक्ट बैंक वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है और फिर आपको अपने नंबर्स डाल कर और जो भी नंबर आपको ना मिले वह आप ऑनलाइन सर्च कर लेना है और नंबर डाल कर save करके Onbording Checklist पर क्लिक करना है.
Step 11 अब आपको लास्ट स्टेप्स पर क्लिक करना है और अब आपको कुछ सवालो के आपके हिसाब से जवाब देना है और continue कर देना है और अब आपको अकाउंट बन जायेगा.
क्या CJ Affiliate Free है?
हां CJ Affiliate बिलकुल फ्री है.
CJ Affiliate के लिए क्या requirement है
यहा आप बिलकुल फ्री अकाउंट बना कर काम कर सकते है लकिन आपको इसमें हर एक एफिलिएट प्रोग्राम से लिए अप्रूवल लेना होता है.
CJ Affiliate में Minimum Payout कितना है?
CJ Affiliate में 100$ का minimum पेआउट है.
Conclusion
मुझे आसा है की आपको CJ Affiliate Account Kaise Banaye यह आर्टिकल पसंद है और आपकी query का जवाब मिल गया हो और मेने इस आर्टिकल में CJ Affiliate के बारे में अच्छी जानकारी देने की कोशिस की है जैसे How to Create CJ Affiliate Account in Hindi, CJ Affiliate का minimum payout कितना है और बहुत कुछ अगर आपको इससे रिलेटेड कोई भी question है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे. जय हिन्द वन्दे मातरम!
Others Links:
जैसे कि आपने कहा कि यहां बहुत सारे डाक्यूमेंट्स लगते हैं लेकिन आपने स्टेप्स में कोई ऐसा डाक्यूमेंट्स नहीं बताया जो लगा हो। तो क्या कोई डाक्यूमेंट्स नहीं लगेंगे?
CJ Affiliate account बनाने के लिए आपकी उम्र काम से काम 18 साल की होनी चाहिए और आपके पास एक बैंक अकाउंट और एक वेबसाइट होनी चाहिए जहा पर आप affiliate marketing करोगे, age proof के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट दे सकते है