अगर आप Student हो और आपको भी जानना है की HDFC Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले? तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है और HDFC Bank अकाउंट के बारे में पूरी जानकरी दूंगा तो चलिए शुरू करते है.
आपको पता है HDFC Bank हम ऑनलाइन घर बैठे कुछ डाक्यूमेंट्स के साथ आसानी के साथ अकाउंट खोल सकते है और इसमें आपको अकाउंट मेंटेनन्स का चार्ज देने की जरुरत नहीं है बस आपको यह ध्यान रखना है जब भी आप बैंक में online account open करते हो तो आपको अगले 1 साल में बैंक जाकर KYC करानी पड़ती है वैसे इस 1 साल के दौरान आप बैंक का उपयोग भी कर सकते है तो चलिए अब जानते है HDFC Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले.
HDFC Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले
आपको अकाउंट खोलने के लिए नीचे दिए गयी steps को फॉलो करना होगा:
Step 1 सबसे पहले आपको HDFC Bank की website पर जाना है.
क्या हम HDFC Bank में Zero Balance Account खोल सकते है?
हां जरूर आप उप्पर दी गयी स्टेप्स से Online HDFC Bank Zero Balance account आसानी से खोल सकते है.
क्या हमे HDFC Bank के Zero Balance वाले Account में Debit Card मिलता है?
जब आप अपना HDFC Bank Insta Account मतलब Zero Balance अकाउंट खोल लेते है तब आपके address पर 15 दिन के अंदर पोस्ट के जरिये डेबिट कार्ड और पासबुक आ जाते है.
HDFC Bank के Zero Balance Account में Internet बैंकिंग की सेवा मिलती है क्या?
हां, आप HDFC Bank में कोई भी अकाउंट खोल लेते है तब आपको मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग की सेवा मिल जाती है बिना कोई चार्ज दिए.
HDFC Bank में Insta Account खोलने के लिए कोनसे Documents चाहिए?
अगर आपको HDFC Bank Insta या Zero Balance Account खोलना है तो आपके पास आधार Card होना जरुरी है और अगर आपके पास PAN Card नहीं है तो भी खोल सकते है PAN card optional डॉक्यूमेंट है.
Conclusion
क्या आपको इस HDFC Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले आर्टिकल के जरिये कुछ मदद मिली है मुझे जरूर बताना अगर आपको कुछ दिकत आ रही है HDFC Bank Me Zero Balance Account Kaise Khole तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे. जय हिन्द वन्दे मातरम!
Others Links: