दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में India Me Kitne Bank Hai और All India Bank List के बारे में अच्छे से जानेगे. अगर आप इंडिया के हर एक बैंक का नाम जानना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.
जब हमारा भारत देश आजाद भी नही हुआ था तब से इंडिया में बैंक थे, लकिन जब इतने सारे बैंक नही थे और जितने भी बैंक थे सभी के सभी अंग्रेजो के अंतगर्त आते थे. लकिन जब से भारत देश आजाद हुआ है तब से धीरे धीरे बैंकिंग सर्विसेज बढती जा रही है. इनमे से कुछ सरकारी बैंक है और कुछ प्राइवेट बैंक है, और आज हम सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक के नाम जानेंगे क्यूंकि आज कल बैंक के उपर भी बहुत सारे सवाल पूछे जाते है जैसे इंडिया में कितने बैंक है, इंडिया में प्राइवेट बैंक कितने है, और इंडिया में सरकारी बैंक कितने है आदि. इसलिए आज हम Total Number of Bank in India की list बना कर आपको बताने वाले है.
आज हमारे भारत देश में इतने बड़े बड़े बैंक है की इनकी शाखाये (Branch) विदेशो में भी है. आज हम इंडिया में जितने भी बैंक की बात करेंगे वह सारे बैंक RBI (Reserve Bank of India) के अंतगर्त आते है, RBI इंडिया में सबसे बड़ा बैंक है लकिन यह बैंक आम आदमियों के लिए नही है. तो चलिए जानते है India Me Kitne Bank Hai.
India Me Kitne Bank Hai – All India Bank List
भारत में बैंक चार श्रेणी में आते है:
- भुगतान बैंक (Payments Banks)
- सहकारी बैंक (Co-operative Banks)
- लघु वित् बैंक (Small Finance Banks)
- वाणिज्यिक बैंक (Commercial Banks)
अब अगर हम भारत के कुल बैंक की बात करे तो 100 से भी ज्यादा बैंक भारत में मोजूद है, इनमे से 20 प्राइवेट बैंक, 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 13 पब्लिक सेक्टर बैंक, और 6 डिजिटल पेमेंट्स बैंक है. (All India Bank List)
1. भुगतान बैंक (Payments Banks)
भुगतान बैंक एक तरह से डिजिटल बैंक होते है, इनमे सब कुछ डिजिटल ही होता है जैसे अकाउंट बनाना, मोबाइल और इन्टरनेट बैंकिंग बनाना, डेबिट और क्रेडिट कार्ड बनाना आदि इनकी कोई ब्रांच नही होती है यह कोई भी कम्पनी अपना बैंक बना कर लोगो को जोड़ सकती है. इस समय भारत में 6 पेमेंट्स बैंक है और इनमे आप अपना अकाउंट भी घर बैठे खोल सकते है.
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक
- जिओ पेमेंट्स बैंक
- इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
- फिनो पेमेंट्स बैंक
- एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक
2. सहकारी बैंक (Co-operative Banks)
सहकारी बैंक एक तरह से ऑफलाइन बैंक और और इसे हम ऑनलाइन के काम के लिए भी उप्यूग कर सकते है लकिन इसके जो भी काम होंगे वह सिर्फ बैंक की ब्रांच में ही होंगे जैसे: अकाउंट बनाना, मोबाइल और इन्टरनेट बैंकिंग करना आदि. सहकारी बैंक तो तरह के होते है स्टेट सहकारी बैंक और अर्बन सहकारी बैंक और इन दोनो को मिलकर कर अभी भारत में 80 सहकारी बैंक है.
भारत में 28 स्टेट है और 28 स्टेट के 28 बैंक है, जैसे आप राजस्थान में रहते है तो Rajasthan State Co-operative Bank सर्च करोगे तो यह बैंक आ जाएगा, ऐसे ही है एक स्टेट के बैंक है. और भारत में 8 यूनियन टेरिटरी है और ऐसे ही 8 यूनियन टेरिटरी के 8 बैंक है.
अब अगर अर्बन बैंक की बात करे तो भारत में कुल 53 अर्बन सहकारी बैंक है जो की अलग अलग शहर के नाम पर है जैसे: पंजाब नेशनल बैंक.
3. लघु वित् बैंक (Small Finance Banks)
भारत देश में अभी 10 ही लघु वित् बैंक है जो की कुछ साल पहले ही शुरू हुए थे और यह छोटे लेवल की बैंकिंग सर्विसेज देते है जैसे: क्रेडिट डेबिट सर्विसेज, लोन सर्विसेज.
- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
- उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
- कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक
- उत्तर पूर्व लघु वित्त बैंक
- सूर्योदय लघु वित्त बैंक
- जन लघु वित्त बैंक
- ईएसएएफ लघु वित्त बैंक
- फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
4. वाणिज्यिक बैंक (Commercial Banks)
वाणिज्यिक बैंक एक तरह से ऑनलाइन बैंक भी है और ऑफलाइन बैंक भी है क्यूंकि इन बैंक में आप घर बैठ कर भी अकाउंट बना सकते है और ब्रांच जा कर भी लकिन अगर आप इनमे ऑनलाइन तरीके से अकाउंट बनाते है तो 1 साल के अन्दर अन्दर आपको एक बार ब्रांच जा कर अपने अकाउंट की KYC करवानी होती है उसके बाद आप इन बैंक की सर्विसेज का लाभ उठा सकते है.
वाणिज्यिक बैंक में 4 तरह के बैंक होते है सार्वजनिक बैंक, विदेशी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और निजी क्षेत्र बैंक. अभी भारत में 100 वाणिज्यिक बैंक है और इन बैंक के बारे में जायदा टार लोग जानते है और इन्ही में ही जायदातर लोगो का अकाउंट होता है. तो चलिए अब हम इनकी श्रेणी के हिस्साब से बैंक के नाम जानते है.
1. सार्वजनिक बैंक (Public Sector Banks)
सार्वजनिक बैंक सरकार के अन्दर आते है क्यूंकि इन बैंक के 50% शेयर सरकार के पास होते है.
- भारतीय स्टेट बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- केनरा बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- इंडियन बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- जम्मू और कश्मीर बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
2. विदेशी बैंक (Foreign Banks)
विदेशी बैंक इंडिया में बहुत सारे है लकिन जायदातर विदेशी बैंक सिर्फ क्रेडिट कार्ड सर्विसेज दी जाती है और इन विदेशी बैंक के ब्रांच सिर्फ बैंकिंग सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए है, केवल आप इन्ही विदेशी बैंक में अपना अकाउंट बनवा सकते है.
- स्टेट बैंक ऑफ़ मॉरिशस
- डीबीएस बैंक
3. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Banks)
भारत में बहुत सारे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है जो की ग्रामीण विकास के लिए काम करते है. भारत में कुल 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है यह बैंक राज्य के अन्दर काम करते है और यह अपनी ब्रांच किसी दुसरे राज्य में भी खोल सकते है.
- आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
- आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक
- चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक
- सप्तगिरी ग्रामीण बैंक
- अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
- असम ग्रामीण विकास बैंक
- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक
- उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
- बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक
- सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक
- सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
- हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
- एलाक्वाई देहाती बैंक
- जम्मू और कश्मीर ग्रामीण बैंक
- झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक
- प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक
- कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
- केरल ग्रामीण बैंक
- मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक
- मध्यांचल ग्रामीण बैंक
- महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक
- विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक
- मणिपुर ग्रामीण बैंक
- मेघालय ग्रामीण बैंक
- मिजोरम ग्रामीण बैंक
- नागालैंड ग्रामीण बैंक
- ओडिशा ग्राम्य बैंक
- उत्कल ग्रामीण बैंक
- पुदुवई भारथिअर ग्राम बैंक
- पंजाब ग्रामीण बैंक
- राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक
- बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- तमिलनाडु ग्राम बैंक
- तेलंगाना ग्रामीण बैंक
- त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
- आर्यावर्त बैंक
- बड़ौदा यूपी बैंक
- प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक
- उत्तराखंड ग्रामीण बैंक
- बंगिया ग्रामीण विकास बैंक
- पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक
- उत्तरबंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
4. निजी क्षेत्र बैंक (Private Sector Banks)
भारत में कुल 20 निजी क्षेत्र बैंक है और यह बैंक निजी संस्था के द्वारा मैनेज किये जाते है.
- ऐक्सिस बैंक
- बंधन बैंक
- सीएसबी बैंक
- सिटी यूनियन बैंक
- डीसीबी बैंक
- धनलक्ष्मी बैंक
- फेडरल बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
- इंडसइंड बैंक
- कर्नाटक बैंक
- करूर वैश्य बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- नैनीताल बैंक
- आरबीएल बैंक
- साउथ इंडियन बैंक
- तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक
- यस बैंक
Conclusion
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में India Me Kitne Bank Hai और All India Bank List के बारे में श्रेणी के हिस्साब से सभी बैंक की बात की है. आशा करता है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको ऐसा लगता है की हमने इस आर्टिकल में गलत जानकारी दी है तो हमे कमेंट में जरुर बताये. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है और कुछ नया सिखने को मिला है तो अपने दोस्त के साथ जरुर शेयर करे.