PUBG New State Me NC Kaise Kharide | PUBG New State Me Premium Pass Kaise Le
दोस्तों क्या आप PUBG New State खेलते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है क्यूंकि इस आर्टिकल में हम PUBG New State में NC और Premium Pass खरीदने के बारे में जानेंगे.
सबसे पहले आपको बता दू की PUBG New State में UC को NC कहते है और Royal Pass को Premium Pass कहते है. तो चलिए शुरू करते है और जानते है PUBG New State ME Premium Pass Kaise Le. PUBG New State Download करने लिए यहाँ क्लिक करे.
PUBG New State Me NC Kaise Kharide
दोस्तों PUBG New State में Premium Pass लेने के लिए आपको सबसे पहले NC खरीदनी होगी. NC खरीदने के लिए आपको नीचे दी गयी स्टेप्स को पढना है:
- सबसे पहले आपको उपर दिए गये NC वाले आइकॉन पर क्लिक करना है
- अब आपको इसमें Purchase पर क्लिक करना है
- अब आपको यहाँ पर 6 NC plans दिखाई देंगे इसमें आपको जो भी प्लान लेना है उसपर क्लिक करना है
- अब आपके सामने Google Play का पेमेंट आप्शन आ जायेगा इसमें आपको कोई भी पेमेंट मेथड सेलेक्ट कर लेना है जैसे: UPI, Debit Card, Net Banking आदि
- पेमेंट आप्शन को सेलेक्ट करके आपको पेमेंट कर देना है
- जैसे ही आपका पेमेंट successful हो जाएगा वैसे ही आपके अकाउंट में NC आ जायेंगे.
यहाँ तक हमने जान लिए है की PUBG New State me NC Kaise Kharide और अब हम जानेंगे की PUBG New State me Premium Pass Kaise le.
PUBG New State Me Premium Pass Kaise Le
PUBG New State में premium pass लेने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे:
- सबसे पहले आपको लेफ्ट साइड में pass आइकॉन पर क्लिक करना है
- अब आपको इसमें Survivor Pass के सभी रिवार्ड्स यहाँ देख जाएंगे
- अब आपको नीचे Upgrade to Premium पर क्लिक करना है
- यहाँ पर आपके सामने दो प्रीमियम पास आयेंगे एक तो छोटा पास और दूसरा बड़ा पास इसमें से आपको जो भी पास खरीदना है उसको सेलेक्ट कर लेना है
- अब आपको Purchase पर क्लिक कर देना है, और आपको Premium pass purchase हो जाएगा.
जैसे ही आप प्रीमियम पास खरीद लेते है तो आपको BGMI के तरह इसमें भी मिशन करने होंगे जिससे आपकी PP Points बढे और आपको अच्छे-अच्छे रिवार्ड्स मिले.
PUBG New State में Premium Pass कितने रूपए का है?
PUBG New State में दो Survivor Pass है:
- एक तो छोटा पास है जिसका नाम Premium Pass है, इसको लेने के लिए आपको 1500 NC चाहिए इसके 449₹ लगेंगे.
- दूसरा बड़ा पास है जिसका नाम Premium Pass Plus है, इसको लेने के लिए आपको 3800 NC चाहिए इसके 1099₹ लगेंगे
PUBG New State NC Price क्या है?
PUBG New State NC Price in India.
- 300 NC – Rs 89
- 1500 + 80 NC – Rs 449
- 3600 + 250 NC – Rs 1,099
- 9300 + 930 NC – Rs 2,749
- 15000 + 1800 NC – Rs 4,499
- 30000 + 5000 NC – Rs 8,900
Conclusion
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में PUBG New State Me NC Kaise Kharide और PUBG New State Me Premium Pass Kaise Le के बारे में जाने है. अगर आपने प्रीमियम पास खरीद लिया है तो यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे.
अगर आपको NC या Premium Pass लेने में कुछ दिक्कत आ रही है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे. धन्यवाद!
यह भी पढ़े: