मनीष नरवाल का जीवन परिचय, Manish Narwal Biography in Hindi जानिए कैसे मनीष नरवाल टोकयो पैरालम्पिक में पदक जितने के काबिल कैसे हुए.
Manish Narwal एक पिस्तौल शूटर खिलाडी है, और टोकयो पैरालम्पिक में एक शानदार प्रदर्शन करके स्वर्ण पदक अपने नाम करके भारत का नाम रोशन किया है. आज हम मनीष नरवाल के बारे में और उनकी जीवनी विश्तार से जानेगे. तो चलिए जानते है Manish Narwal Biography in Hindi, मनीष नरवाल जीवनी
मनीष नरवाल जीवनी – Manish Narwal Biography in Hindi
Biography Points | Biography Details |
नाम | मनीष नरवाल |
जन्म तिथि | 17 अक्टूबर 2001 |
जन्म स्थान | कथुरा, सोनीपत हरियाणा |
उम्र | 19 साल |
माता पिता का नाम | दिलबाग सिंह |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
खेल | पिस्तौल शूटर |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
Manish Narwal एक भारतीय पिस्तौल शूटर खिलाडी है और इनका जन्म 17 अक्टूबर 2001 को कथुरा गाँव, सोनीपत हरियाणा में हुआ था. पहले मनीष नरवाल को फुटबॉल खेलना पसंद था और फुटबॉल में ही करियर बनाना चाहते थे लकिन दिव्यांग होने के कारन वह फुटबॉल खेल नही पाए और पिस्तौल शूटर बन गये. पिस्तौल शूटर बनने के बाद मनीष नरवाल को 2020 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. अगर World Shooting Para Sport Ranking की बात करे तो मनीष नरवाल पुरुषो में 10m Eion Pistol SH1 में पूरी दुनिया में 4th Rank पर आते है.
Tokyo Paralympics 2020 में मनीष नरवाल ने शूटिंग में P4 Mixed 50m Pistol SH1 मुकाबले में Gold Medal जीता है. सिर्फ 19 साल के मनीष नरवाल ने 218.7 का रोकार्ड करके भारत को तीसरा Gold Medal दिलाया है.
मनीष नरवाल के पिता दिलबाग सिंह एक पहलवान थे, और दिलबाग सिंह के दोस्तों ने मनीष नरवाल को शूटर बनाने की सलाह दी थी उसके बाद मनीष साल 2016 में फरीदाबाद जाकर पिस्तौल शूटिंग सिखना शुरू कर दिया और वही पर मनीष नरवाल पिस्तौल शूटिंग की प्रैक्टिस करते थे.
मनीष नरवाल खेल करियर और पदक – Manish Narwal Sports Career Medals
- 2018: एशियाई खेलो पैरा खेलो में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक
- 2020: खेल में उत्कृष्टता के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया
- 2021: टोक्यो पैरालम्पिक 2020 में P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 में 218.7 का रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मैडल हासिल किया
- 2021: UAE में वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स चैपिंयनशिप मे P4 Mixed 50 मीटर एयर पिस्टल SH1 में स्वर्ण पदक
FAQs
मिनिष नरवाल कौन है?
मनीष नरवाल भारतीय पिस्तौल शूटर एथलिट है.
मनीष नरवाल को क्या पुरस्कार मिला?
मनीष नरवाल को Gold Medal मिला है. और इस Gold Medal की ख़ुशी में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी ने मनीष नरवाल को 6 करोड़ रूपए का इनाम देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़े:
- Archer Harvinder Singh Biography in Hindi
- Krishna Nagar Biography in Hindi
- Bipin Rawat Biography in Hindi