कृष्णा नागर जीवनी | Krishna Nagar Biography in Hindi 2021

Krishna Nagar Biography in Hindi, कृष्णा नागर का जीवन परिचय, कृष्णा नगर जीवनी जानिए कैसे कृष्णा नागर टोक्यो पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जितने के काबिल हुए.

Krishna Nagar एक भारतीय बैडमिंटन खिलाबी है, और आज कृष्णा नागर ने टोक्यो पैरालम्पिक में बैडमिंटन का शानदार प्रदर्शन दिखा कर स्वर्ण पदक (Gold Medal) अपने नाम किया. इस आर्टिकल के जरिये से हम कृष्णा नागर की जीवनी विश्तार में जानेगे. तो चलिए शुरू करते है और जानते है Krishna Nagar Biography in Hindi.

कृष्णा नागर जीवनी – Krishna Nagar Biography in Hindi

Biography PointsBiography Details
नाम कृष्णा नागर
उम्र22 साल
जन्म तिथि 12 जनवरी 1999
जन्म स्थान जयपुर, राजस्थान
राष्ट्रीयता भारतीय
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
खेल बैडमिंटन खिलाडी

Krishna Nagar जयपुर, राजस्थान के रहने वाले भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाडी है, इनका जन्म 12 जनवरी 1999 में जयपुर में हुआ था. कृष्णा नागर पुरुष बैडमिंटन SS6 में दुनिया भर में दुसरे नंबर रैंक पर है, अब अगर बात टोक्यो पैरालम्पिक की करे तो आपको बता दू की कृष्णा नागर ने SS6 फाइनल में हांगकांग के चु मान केइ को 21-17, 16-21, 21-17 से हरा कर भारत को टोक्यो पैरालम्पिक का चौथा स्वर्ण पदक जितवाया है, यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है.

कृष्णा नागर जयपुर, राजस्थान के रहने वाले है और कृष्णा नागर ने जयपुर में ही गौरव खना के साथ बैडमिंटन की प्रेक्टिस करते थे. गौरव खना इनके कोच का नाम है.

कृष्णा नागर खेल करियर पदक – Krishna Nagar Sports Carrer Medals

  • 2018: इंडोनेशिया के पैरा एशियन खेलो में कांस्य पदक (Bronze Medal)
  • 2019: स्विज़रलैंड के बासेल में वर्ल्ड पैरालम्पिक बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक (Silver Medal)
  • 2021: टोक्यो 2020 पैरालम्पिक में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक (Gold Medal)

यह भी पढ़े: