Nag Panchami Quotes in Hindi नाग पंचमी 13 अगस्त को मनाया जाएगा, इस दिन सांप को पूजा जाता है और उनको दूध भी पिलाया जाता है. नाग पंचमी हर साल सावन में महीने में मनाया जाता है. वैसे अगर आप नाग पंचमी के दिन नाग की पूजा और दूध पिलाते है तो आपके कुंडली से सर्प दोष दूर होता है.
इस नाग पंचमी के दिन आप अपने घरवालो तथा अपने दोस्तों को quotes, शायरी, wishes, आदि भेज कर नाग पंचमी मना सकते है. Nag Panchami Shayari
Nag Panchami Quotes in Hindi
Nag Panchami Quotes in Hindi
सावन का आया भक्तो महिना है नाग पंचमी का त्यौहार है जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम उसका होता है हमेशा बेडापार है
करो भक्तो नाग देवता की पूजा दिल से होंगे भोले बाबा बहुत खुश, नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप देंगे शिव वरदान, होंगे दूर सारे पाप
Nag Panchami Shayari in Hindi
गले में शिव शम्भू के विराजे नाग, अपने फन पर रखे है पृथ्वी को ऐसे है शक्तिशाली देवता हमारे नाग इनके चरणों में हमारा कोटि कोटि प्रणाम नाग पंचमी की शुभकामनाये
भोले नाथ के प्यारे है नाग देवता करते है सभी मनोकामना पूरी, होंगे सब काम पूरे आप सबके अगर रहे आपकी शुद्ध भावना
नाग पंचमी शायरी
नाग पंचमी की शुभकामनाये महादेव का है आभूषण श्री विष्णु का है शेषनाग सिहासन अपने फन ओअर जिसने पृथ्वी उठाई ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन
सावन के महीने में नाग पंचमी का त्यौहार है भगवान् शिव के गले में सापो का हार है जो पिलाये दूध सचे दिल से सापो को उसका बेडापार है नाग पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाये
Nag Panchami Quotes in Hindi
आपके जीवन में आए, सुख, शांति और लक्ष्मी, शुभ हो आपको इस साल की नागपंचमी
नाग देवता करे आपकी रक्षा पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा, हो आपके घर में धन की बरसात, ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात
Nag Panchami Shayari in Hindi
सावन का महिना आया है हो रही है खुशियों की बौछार मुबारक हो आप सभी को नाग पंचमी का पावन त्यौहार
इस नाग पंचमी पर ईश्वर का शुभ आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे शुभ नाग पंचमी
Hindi Grab की और से आप सभी को नाग पंचमी की ढेर सारी बधाईयाँ…