क्या आप भी Kargil Vijay Diwas Quotes in hindi के तलाश कर रहे है तो आप सही जगह आये है क्यूंकि आज आपको यहाँ पर एक से बढ़कर एक kargil vijay diwas quotes मिलेंगे.
आज यानी 26 जुलाई 2021 कारगिल को 22 साल पूरे हो चुके है. कारगिल युद्ध सन 1999 में हुआ था और यह युद्ध लगातार 60 दिनों तक चला था और फिर अंत में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. इस कारगिल युद्ध के समाप्त होने पर इसे विजय नाम दिया गया यानी कारगिल विजय और आज 26 जुलाई 2021 को है Kargil Vijay Diwas है.
Kargil Vijay Diwas Quotes in Hindi
Kargil Vijay Diwas 2021 Quotes in Hindi
सदियों तक अमर रहेगा तेरा बलिदान, मेरा शत-शत नमन तुम तक पहुचे यही है अरमान
कन्धो से कन्धे मिलते है, कदमो से कदम मिलते है हम चलते है जब ऐसे तो, दिल दुशमन के हिलते है
Kargil Vijay Diwas 2021 Shayari
किस गजरे की खुसबू को महकता छोड़ आया हु, मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हु मुझे छाती से अपने तू लगा लेना हे भारत माँ, मै अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हु
आओ झुक के सलाम करे उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है
Kargil Vijay Diwas 2021 Quotes in Hindi
जो अब तक नहीं खोला वो खून नही पानी है जो काम ना आये देश के वो बेकार जवानी है
कभी दिल माँग लेना, तो कभी जान माँग लेना अगर मौत अपनी चाहिए, तो फिर हमसे हिन्दुस्तान माँग लेना
Kargil Vijay Diwas 2021 Shayari in Hindi
तू शहीद हुआ तो न जाने कैसे तेरी माँ सोई हुई पर एक बात तो तय है... तुझे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी शत शत नमन
तीन रंग का वस्त्र नही है ये ध्वज देश की शान है, हर भारतीय के दिल का यही तो स्वाभिमान है, यही गंगा, यही हिमालय यही हिन्दुस्तान की जान है, तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है
Kargil Vijay Diwas 2021 Quotes in Hindi
जमाने भर में मिलते है आशिक कई मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे है कई मगर तिरंगे से खुबशुरत कोई कफ़न नही
इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने, ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाये रखना
Hindi Grab की तरफ से आपको और आपके परिवार को Kargil Vijay Diwas हार्दिक शुभकामनाये.
कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को शत शत नमन…
जय हिन्द वन्दे मातरम!