दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते है 5 अनोखी और महँगी चीज़े जो Mukesh Ambani के पास है (Most Expensive things that Mukesh Ambani have) तो यह आर्टिकल पूरा पढना होगा.
वैसे तो मुकेश अम्बानी के पास बहुत सारी ऐसी चिज्ज़े है तो बहुत महँगी है लकिन आज हम जानेगे ऐसी 5 Expensive things that Mukesh Ambani have in hindi. यह जो चीज़े मुकेश अम्बानी के पास है उन्हें हर कोई आसानी से नही खरीद सकता है और जो बड़े बड़े businessman है वह भी इन्हें लेने के लिए 100 बार सोचते है. तो चलिए जानते है मुकेश अम्बानी की सबसे महँगी चिज्ज़े.
5 Expensive things that Mukesh Ambani have in Hindi
1. Antilia House
Mumbai में Mukesh Ambani के पास दुनिया का सबसे महंगा और बड़ा घर है और उस घर में एक snow room भी है, जिससे हर मौसम में उस कमरे में snow लाई जा सकती है और यह कमरा ऐसा ही महसूस करवाएगा की आप snow में है. इस Antilia की किम्मत लगभग 14,713.1 Crore है.
2. BMW 760LI Car
जब भी मुकेश अम्बानी कही पास में सफ़र करते है तो इस BMW 760LI कार में सफ़र करते है. क्यूंकि यह BMW 760LI कार पूरी तरह से bulletproof है और इसका fuel tank भी पूरी तरह से fireproof है. इस कार के हर एक काच लगभग 150 kg के है और इन सबको मिला कर इस कार की किम्मत 8.50 crore है.
3. Yatch
Mukesh Ambani के पास दुनिया की सबसे महँगी Yatch है. इसका उपयोग जब करते है जब उन्हें कभी समुन्द्र को पार करना होता है इसकी किम्मत लगभग 400 Crore है.
4. MayBach 62
Mukesh Ambani के पास MayBach 62 कार भी है इसकी किम्मत 5.65 Crore है.
5. AIRBUS (319 JET)
जब भी मुकेश अम्बानी को कही दूसरी country में सफ़र करना होता है तब वह normal plane नही book करते है, उनके पास उनकी खुद की AIRBUS Plane है और इसकी किम्मत 735.6 Crore की है.
Mukesh Ambani के पास कितनी कार है?
Mukesh Ambani के पास 168 Car है.
Mukesh Ambani के पास Company कितनी है
Mukesh Ambani के पास 7 Company है.
Reliance Jio Infocom Limited
Reliance Petroleum
Network 18
Reliance Life Sciences
Reliance Retail
Reliance Industrial Infrastructure Limited
Football Sports Development Limited
Mukesh Ambani का कोनसा News Channel है?
Network 18
Reliance का CEO कोन है?
Mukesh Ambani (31 July 2002)
Mukesh Ambani के पास Tesla है?
हा, Mukesh Ambani के पास Tesla Model S100D है, जिसकी किम्मत 1.2 Crore है.
Mukesh Ambani के पास Bugatti है?
हां, Mukesh Ambani के पास Bugatti Veyron है.
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल में 5 Most Expensive things that Mukesh Ambani have के बारे में बात की है, अगर आपको इन चीजों के बारे में पहले ही पता था तो मुझे जरुर बताना और अगर इस आर्टिकल में मेने कुछ गलत सुचना दी है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में बता सकते है.